Lin Laishram Biography : कौन हैं लिन लैशराम? लूट रही हैं लाइमलाइट

0

Who Is lin Laishram? lin Laishram Biography In Hindi

बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. बी टाउन के कई सितारे इन दिनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के एक नामी एक्टर अपनी शादी की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं रणदीप हुड्डा की. जो अपनी हाय फाय शादी की वजह से नहीं बल्कि अपनी सिंपल शादी की वजह से चर्चा में बने हैं. बता दें रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Who Is lin Laishram) के साथ सात फेरे लिए हैं. कपल के वेडिंग फोटोज सामने आने के बाद से सभी यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर लिन लैशराम कौन हैं? आपको बताते चलें रणदीप और लिन दोनों ही बॉलीवुड से ताल्लुख रखते हैं लेकिन रणदीप की तरह लिन बॉलीवुड में कुछ खास पहचान नहीं बना पाई हैं. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको लिन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. जो शायद आप नहीं जानते होंगे, तो चलिए पढ़ते हैं लिन लैशराम की बायोग्राफी (lin Laishram Biography in hindi).

कौन हैं लिन लैशराम (Who Is lin Laishram)-

लिन लैशराम (Who Is lin Laishram) मणिपुर की रहने वाली हैं और मणिपुर के इंफाल में ही लिन का जन्म हुआ है. लिन के पिता पेशे से बैंकर और मां नर्स हैं. एक्ट्रेस ने अपनी स्कूलिंग जमशेदपुर और मुंबई से की है. जिसके बाद लिन ने सोफ़िया कॉलेज फॉर वूमेन से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके साथ ही लिन ने स्टेला एडलर स्टूडियो ऑफ़ एक्टिंग से अपनी एक्टिंग ट्रेनिंग की है.

Pallavi Joshi Biography : कौन हैं पल्लवी जोशी? जानिए इनके बारे में खास बातें

मॉडलिंग से की थी अपने करियर की शुरुआत (lin Laishram Career in Hindi) –

बता दें बॉलीवुड में डेब्यू से पहले लिन ने मॉडलिंग करना शुरू किया था. जिसकी शुरुआत लिन ने साल 2007 से की थी. लिन ने मिस नॉर्थ-ईस्ट इवेंट में हिस्सा लिया था. जिसमें वह रनर-अप रही थीं. यह शो नेशनल टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था. शो के दौरान लिन ने स्विमसूट पहना था. ऐसे में इंफाल में रह रहे लिन के माता-पिता को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था.

कर चुकी हैं कई फिल्मों में काम- (lin Laishram in film/bollywood)

लिन ने साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इस फिल्म में लिन का किरदार काफी छोटा था. बता दें इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. बता दें लिन कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई फिल्म ‘जाने जान’ में देखा गया था. जिसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हुई थी. जिसमें करीना कपूर खान और विजय वर्मा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में लिन ने प्रेमा का किरदार निभाया था. इस फिल्म के अलावा लिन को ‘मॉडर्न लव : मुंबई’ फिल्म में देखा गया था. यह फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज की गई थी. जिसमें वह ‘रात रानी’ एपिसोड का हिस्सा रही थीं. इन फिल्मों के अलावा लिन प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘मैरी कॉम’ फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. 2017 की रंगून में नजर आई.

Shraddha Kapoor Biography- एक्टर होने के साथ ही अच्छी सिंगर भी हैं श्रद्धा कपूर

कुछ इस तरह से हुई थी लिन और रणदीप की मुलाकात – (lin Laishram and randeep hooda love story)

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान लिन (Who Is lin Laishram) ने बताया था कि उनकी और रणदीप की पहली मुलाकात नवाजुद्दीन सिद्दीकी के थिएटर ग्रुप मोटले में हुई थी. हालांकि रणदीप लिन के सीनियर थे. ऐसे में पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आए और दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

सोशल मीडिया पर हैं काफी एक्टिव – (lin Laishram social media)

लिन सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वह अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. शादी से पहले भी लिन अपने और रणदीप के फोटोज अपने फैन्स के साथ साझा करती रहती थीं. जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिलता था. सोशल नेटवर्किंग साइट इन्स्टाग्राम पर लिन के   फ़ॉलोअर्स हैं.

मैतई रीति रिवाज से की शादी –

रणदीप और लिन 29 नवंबर को मणिपुर में शादी के बंधन में बंधे हैं. कपल ने मणिपुर के मैतई रीति रिवाज के साथ शादी की है और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ यह खुशखबरी भी साझा की. कपल के फोटोज सामने आने के बाद से इंटरनेट पर इनकी जमकर तारीफ़ भी हो रही है. अपने रीति रिवाज की मानते हुए शादी करने की वजह से सभी कपल की तारीफ़ कर रहे हैं. कपल शादी के दौरान अपने पारंपरिक परिवेश में नजर आए. जिनके दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे. अपनी शादी में रणदीप सफ़ेद कलर का आउटफिट पहने नजर आए तो वहीं लिन ने रेड कलर का आउटफिट पहना था. यह मैतई दुल्हन का पारंपरिक परिधान है जिसे ‘पोटलोई’ कहा जाता है. इस ड्रेस में एक बेलनाकार स्कर्ट होता है जिसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. तो वहीं दुल्हे द्वारा पहना गया आउटफिट पवित्रता का प्रतीक होता है. एक फोटो में लिन रणदीप को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए नजर आ रही हैं. जिसके लिए खासतौर पर सोशल मीडिया यूजर्स लिन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यही नहीं शादी के बाद लिन की विदाई के भी फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. जिसमें लिन तुलसी पूजा करते समय रोते हुए नजर आ रही हैं.

ऑफ्टर शादी पार्टी में भी जीता फैन्स का दिल –

29 नवंबर को शादी करने के बाद कपल बी टाउन सितारों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करने वाले हैं. बता दें कपल ने ऑफ्टर वेडिंग पार्टी भी ऑर्गनाइज की थी. जिसके फोटोज भी कपल ने शेयर किए थे. हालांकि इस पार्टी में भी रणदीप और लिन ने अपने लुक से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. रणदीप ने पार्गोटी में गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी तो वहीं लिन लैशराम येलो कलर पारंपरिक आउटफिट में नजर आईं. इसके साथ लिन ने गोल्डन ज्वेलरी पहनी थी. कपल ने इस दौरान अपने सिर पर सफ़ेद कलर का तिलक लगाया हुआ था. जो इनके लुक को और भी सुंदर बना रहा था.

रणदीप और लिन में है उम्र का काफी अंतर –

बता दें लिन और रणदीप में उम्र का 10 साल का अंतर है. जोकि उन्हें देखने से बिलकुल भी मालूम नहीं चलता है. रणदीप की उम्र जहां 47 साल है तो वहीं लिन 37 साल की हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.