Who is Madhabi Puri Buch? जानें कौन हैं सेबी की पहली महिला अध्यक्ष माधबी पुरी बुच?

madhabi puri buch wikipedia, biography, sebi, husband, salary, age and more

0

Who is Madhabi Puri Buch and Madhabi Puri Buch Biography in Hindi –

माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) का नाम ऐसा लोगों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने अपने काम से ही अपना नाम बनाया है. भारत सरकार ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानि सेबी (SEBI-Securities and Exchange Board of India) की पूर्व सदस्य माधवी पुरी बुच को सेबी का अध्यक्ष बनाया है. ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि किसी महिला के द्वारा पूंजी बाजार नियामक का नेतृत्व किया जा रहा है.

आज के आर्टिकल में हम माधबी पुरी बुच कौन है ? से लेकर माधबी पुरी बुच की बायोग्राफी, माधबी पुरी बुच का करियर और माधबी पुरी बुच की लाइफ स्टोरी के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं माधबी पुरी बुच की जीवनी को करीब से.

कौन हैं टी एस त्रिमूर्ति ? संयुक्त राष्ट्र में सँभालते हैं भारत के स्थायी प्रतिनिधि का पद

कौन है माधबी पुरी बुच? Who is Madhabi Puri Buch ?

माधबी पुरी बुच, सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया की अध्यक्ष (SEBI chairperson Madhabi Puri Buch) है. इस पद पर बैठने और सेब की कमान सँभालने वाली वे पहली महिला हैं. माधबी काफी लम्बे समय से फाइनेंसियल सेक्टर में एक्टिव हैं. उन्होंने कई बड़ी जगहों पर काम किया है और उनके पास फाइनेंसियल सेक्टर का काफी अनुभव है.

माधबी पुरी बुच की बायोग्राफी : Madhabi Puri Buch Biography  in hindi :

1. माधबी की स्‍कूल‍ की पढ़ाई दिल्ली और मुंबई (Madhabi Puri Buch education) जैसे बड़े शहरों से हुई है. उन्होंने सेंट स्‍टीफन कॉलेज, दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन गणित विषय में पूरा किया है. इसके बाद अपनी पढ़ाई को आगे बढाने के लिए माधबी पुरी बुच ने इंड‍ियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से एमबीए क‍िया.

2. पढ़ाई को पूरा करने के बाद माधबी पुरी बुच ने अपने करियर की शुरुआत मशहूर बैंक ICICI से की थी. ICICI सिक्योरिटीज में माधबी पुरी बुच ने फरवरी 2009 से लेकर मई 2011 तक बतौर एमडी और सीईओ के पद पर काम किया है.

3. इस जॉब के बाद वे सिंगापुर की ओर बढ़ गईं. यहाँ पहुँचने के बाद माधबी ने “Greater Pacific Capital LLP” के साथ काम किया.

4. माधबी पुरी बुच काम करने के साथ ही काफी समय तक यूके में पढ़ाने का कार्य भी किया है.

5. सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने इस पद पर आईएएस अजय त्यागी की जगह ली है. अजय के बारे में बता दें कि वे साल 1984 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और उन्हें 1 मार्च 2017 को सेबी का अध्यक्ष बनाया गया था.

S Somanath Biography : जानिए कौन हैं इसरो के नए अध्यक्ष एस सोमनाथ ?

6. माधबी पुरी बुच का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में 12 जनवरी 1966 को हुआ था. उनकी उम्र 56 साल (Madhabi Puri Buch date of birth and age) है.

7. माधबी पुरी बुच का निक नेम माधबी है. उनके पति का नाम धवल बुच (Madhabi Puri Buch husband Dhaval Buch) है. जबकि माधबी के पिता का नाम कमल पुरी है.

8. माधबी पुरी बुच की नेट वर्थ (Madhabi Puri Buch Net worth) के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बताया जाता है कि उनकी मुख्य कमाई (Madhabi Puri Buch Salary) का जरिया बिज़नस है. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.