S Somanath Biography : जानिए कौन हैं इसरो के नए अध्यक्ष एस सोमनाथ ?

S Somanath Wikipedia, Biography, age, ISRO, career, family and more

0

S Somanath Biography in Hindi –

सीनियर रॉकेट साइंटिस्ट एस सोमनाथ (Senior Rocket Scientist and Chairman of S Somanath) का नाम आज हर भारतीय की जुबान पर है. एस सोमनाथ भारतीय एयरोस्पेस इंजीनियर और रॉकेट टेक्नोलॉजिस्ट हैं, इसके साथ ही वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो (ISRO) के अध्यक्ष भी बन चुके हैं. सोमनाथ को 15 जनवरी 2022 को इसरो के अध्यक्ष का पद दिया गया है. उनसे पहले इसरो के अध्यक्ष के. सिवान थे जिनका पूरा नाम डॉ कैलासवटिवु शिवन (Kailasavadivoo Sivan) है.

एस सोमनाथ के बारे में एक और बात बता दें कि वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष बनने से पहले विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र और तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र तिरुवनंतपुरम के निदेशक के पद पर रहे हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम एस सोमनाथ कौन हैं ? (Who is S Somanath?) से लेकर एस सोमनाथ की बायोग्राफी (S Somanath Biography), एस सोमनाथ का पूरा नाम (S Somanath Full Name), एस सोमनाथ का करियर, एस सोमनाथ की फैमिली आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए बात करते हैं एस सोमनाथ की जीवनी के बारे में विस्तार से.

Somnath Mali Success Story – खेतों में मजदूरी करने वाले माता-पिता का बेटा बना ISRO का सीनियर…

एस सोमनाथ का शुरूआती जीवन :

इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ का जन्म जुलाई 1963 में थुरवूर, चेरथला अलाप्पुझा, केरल में हुआ था. उनके माता-पिता का नाम वेदमपराम्बिल श्रीधर और पणिक्कर थंकम्मा है. उनकी स्कूल की पढ़ाई सेंट ऑगस्टाइन हाई स्कूल, अरूर से पूरी हुई है.

एस सोमनाथ की शिक्षा (S Somanath Education) :

अरूर से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एस सोमनाथ ने महाराजा कॉलेज, एर्नाकुलम में एडमिशन लिया और यहाँ से अपना प्री-यूनिवर्सिटी प्रोग्राम कम्पलीट किया. इसके बाद उन्होंने टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कोल्लम, केरल विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग पूरी की. इसके बाद गतिशीलता और नियंत्रण में विशेषज्ञता के साथ भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की.

एस सोमनाथ का परिवार (S Somanath Family) :

सीनियर रॉकेट साइंटिस्ट एस सोमनाथ की पत्नी का नाम वलसाला (S Somanath wife Valsala) है. सोमनाथ और वलसाला के दो बच्चे हैं. एस सोमनाथ की पत्नी के बारे में बता दें कि वे पत्नी वित्त मंत्रालय में माल और सेवा कर विभाग (GST Department) में कार्यरत हैं. जबकि इनके दोनों बच्चों ने इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है.

Rakesh Sharma Biography – जब अंतरिक्ष में गूंजा ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां…

एस सोमनाथ का करियर (S Somanath Career) :

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एस सोमनाथ साल 1985 में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में शामिल हो गए. शुरुआत में एस सोमनाथ का चयन ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (PSLV) परियोजना के लिए हुआ था, जहां उन्होंने काफी काम किया. इसके बाद साल 2010 में एस सोमनाथ वीएसएससी के एसोसिएट डायरेक्टर और जीएसएलवी एमके-III लॉन्च वेहिकल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाए गए.

यही नहीं एस सोमनाथ नवंबर 2014 तक प्रोपल्शन एंड स्पेस ऑर्डिनेंस एंटिटी के उप निदेशक के रूप में भी काम करते रहे. जिसके बाद जून 2015 के दौरान एस सोमनाथ वलियामाला, तिरुवनंतपुरम में तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र के निदेशक के रूप में पदस्थ हुए. इस पद एस सोमनाथ, जनवरी 2018 तक रहे. साल 2022 में जनवरी में एस सोमनाथ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का अध्यक्ष बनाया गया. इस पद पर पहले के. सिवन थे.

कौन हैं एस सोमनाथ ? Who is S Somanath ?

एस सोमनाथ का पूरा नाम श्रीधर पनिकर सोमनाथ है. जनवरी 2022 से लेकर अगले तीन सालों तक एस सोमनाथ इसरो प्रमुख और डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस के सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रहेंगे. एस सोमनाथ केरल के रहने वाले हैं और M.Tech में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.