UPI 123PAY : क्या है यूपीआई 123पे ? बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के ट्रांसफर होंगे पैसे

UPI 123PAY wikipedia, meaning, fund transfer, payment and more

0

What is UPI 123PAY ? in hindi –

देशभर में बीते कुछ दिनों से ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन आरबीआई एक ऐसा ऑप्शन लेकर आ रहा है जहां आप इंटरनेट और स्मार्टफोन के बिना भी अपने करीबी या अन्य लोगों को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. दरअसल आरबीआई के द्वारा फीचर फोन यूजर्स के लिए यूपीआई 123पे नामक पेमेंट सर्विस को शुरू किया है.

इस सर्विस के अंतर्गत फीचर फ़ोन चलाने वाले उपभोक्ता भी अपने मोबाइल रिचार्ज या अन्य बिलों का भुगतान तो कर ही सकेंगे, बल्कि इसके साथ ही अपने वाहनों के फास्टैग को भी रिचार्ज कर पाएंगे.

चलिए हम आपको बताते हैं आरबीआई की यह यूपीआई 123पे पेमेंट सर्विस क्या है ? यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है ? यूपीआई 123पे में भुगतान कैसे होगा ? यूपीआई 123पे के भुगतान की प्रोसेस क्या है ? आदि. तो चलिए जानते हैं यूपीआई 123पे के बारे में करीब से.

SBI Credit Card का पेमेंट कैसे करें? SBI Credit Card का पेमेंट करने के तरीके

क्या है यूपीआई 123पे ? UPI 123PAY kya hai ?

यूपीआई 123पे एक भुगतान सर्विस हैं जिसे आरबीआई के द्वारा शुरू किया गया है. इस सर्विस को फीचर फ़ोन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसके अंतर्गत आपको इंटरनेट या स्मार्टफोन की भी जरूरत किसी तरह के पेमेंट के लिए नहीं होती है और आप केवल यूपीआई से ही अपना पेमेंट कर सकते हैं.

यूपीआई 123पे को लांच करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि, इससे देश के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही यूपीआई 123पे से वित्तीय सेवाओं में भी बढ़ोतरी आना है.

यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है ? UPI full form ?

आपको बता दें कि यूपीआई का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI-Unified Payments Interface) है.

कैसे होगा यूपीआई 123पे से भुगतान ?

यूपीआई 123पे से पेमेंट के लिए आरबीआई के द्वारा एक सर्वर साइड कॉमन लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है . जिसमें उन्होंने खासतौर पर फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को शामिल किया है. फीचर फोंस में भी कई भाषाओँ में इस सर्विस को शुरू किया गया है. यूपीआई 123पे के माध्यम से तीन चरणों में किसी को भी पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. सबसे पहले कॉल करो, फिर चूज करो और फिर पे करो.

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में 650 शाखाओं से ग्राहकों को मिलेगी अब कई सुविधाएं

क्या है यूपीआई 123पे से भुगतान की प्रोसेस : Process of UPI 123PAY payment ?

सबसे पहले फीचर फोन उपभोक्ता को एक आईवीआई नंबर “08045163666” पर कॉल करना होगा. जिसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएँगे. जिनमें मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रिफिल, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, ईएमआई रीपेमेंट और बैलेंस चेक आदि शामिल होंगे.

इन ऑप्शन में से आपको किसी एक का सिलेक्शन करना है. जैसे मान लीजिए कि अपने मनी ट्रांसफर का सिलेक्ट किया है. अब आपको अपनी कांटेक्ट लिस्ट में से जिस व्यक्ति को पैसे भेजना है उसके नंबर को सिलेक्ट करना है.

इसके बाद आपको कितने पैसे भेजना है और वह राशि और फिर अपना यूपीआई पिन डालना होगा. जैसे ही आप यह प्रोसेस पूरी करते हैं तो लेनदेन पूरा हो जाता है. ठीक इसी तरह से आप किसी शॉप पर भी पेमेंट कर सकते हैं.

यूपीआई 123पे के लिए क्या करना होगा ?

इस यूपीआई 123पे सर्विस का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने अपने बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा. फीचर फ़ोन में इसके इस्तेमाल के लिए डेबिट कार्ड के द्वारा यूपीआई पिन बनाना होगा. इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद ही आप पेमेंट कर पाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.