SBI Credit Card का पेमेंट कैसे करें? SBI Credit Card का पेमेंट करने के तरीके

0

दोस्तों ! ‘Credit Card’, इस नाम से तो हम सब परिचित हैं ही. Credit Card की कीमत आज के टाइम में यूथ को काफी अधिक लगती है क्योंकि यह एक पोस्टपेड की तरह काम करता है, इसके साथ ही Credit Card पेमेंट से जुड़े और भी कई काम आसान कर देता है. लेकिन जैसे ही बात Credit Card के बिल पेमेंट से जुड़े पेमेंट की आती है तो हर किसी के मन में कुछ सवाल जरुर उठते हैं. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि SBI के Credit Card बिल के भुगतान के बारे में विस्तार से ;

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि SBI credit card का समय पर भुगतान होने से ना केवल आपका लोन अमाउंट कम होता है बल्कि साथ ही आप फाइनेंस चार्ज और लेट पेमेंट फी जैसे भी कई शुल्क से बच सकते हैं.

1. SBI Credit Card के बिल का Online भुगतान कैसे करें ?

SBI Credit Card के बिल का भुगतान आप ऑफलाइन और Online दोनों तरीकों से कर सकते हैं. लेकिन दोनों ही तरीकों में अलग-अलग समय लगता है जिस बारे में आपको पहले ही जान लेना चाहिए. सबसे पहले हम बात करेंगे SBI credit card के Online पेमेंट ऑप्शन के बारे में :

  1. सबसे पहले आप Onlinesbi.com पर लॉग इन करें.
  2. लॉग इन करने के बाद ‘Bill Payments’ के ऑप्शन को चुनने के बाद ‘Manage Biller’ पर इंटर करें.
  3. इसके बाद ‘Add’ टैब को चुनें और ‘All India Biller’ का विकल्प चुनें.
  4. अब आपको ‘SBI Cards and Payment Services Pvt. Ltd’ पर क्लिक करना है. यहां बिलर को एड करें और आपके मोबाइल पर जो OTP आता है उसे दर्ज करें.
  5. एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आप अपने बिल्स को देखकर उनका Online भुगतान कर सकते हैं.
  6. इसके लिए पहले ‘View/pay bills’ पर क्लिक करने के बाद ‘Without bills’ को चुनें.
  7. अब आप ‘SBI Card’ का ऑप्शन सेलेक्ट करके आगे बढ़ सकते हैं.

2. SBI Credit Card के बिल का ऑटो डेबिट शुरू करना :

आपको यदि यह सर्विस अपने कार्ड पर शुरू करना है तो इसके लिए आपको रजिस्टर करना होगा. चलिए हम बताते हैं आप यह कैसे कर सकते हैं?

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले Https://www.sbicard.com/en/forms-central.page पर जाकर ऑटो डेबिट फॉर्म पर क्लिक करना होगा.
  2. इसके बाद आपको इस पते पर अपना भरा हुआ फॉर्म भेजना होगा, पता है –
    SBI कार्ड, पत्राचार विभाग,
    डीएलएफ इन्फिनिटी टावर्स; टॉवर – सी,
    10-12 मंजिल, ब्लॉक – 2, भवन 3,
    डीएलएफ साइबर सिटी, गुड़गांव – 122002, हरियाणा, भारत

जैसे ही आपका इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाता है, इसके बाद आपको केवल यह चयन करना होता है कि आपको अपने SBI Credit Card का कुल राशि और न्यूनतम राशि में से किसका पेमेंट करना है.

चलिए अब आपको बताते हैं SBI अकाउंट होल्डर्स के लिए SBI credit card का ऑफ़लाइन भुगतान कैसे काम करता है. लेकिन इससे पहले आपको यह बता दें कि इसके लिए भी कई तरीके मौजूद हैं. चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में :

3. SBI credit card के बिल काउंटर पर :

ऑफलाइन Credit Card का पेमेंट करने के लिए आपको किसी भी SBI शाखा में जाकर इसका नगद में पेमेंट करना होता है. इस पेमेंट के लिए बैंक के द्वारा आपसे एक निश्चित राशि भी ली जाती है.

SBI Credit Card का इलेक्ट्रॉनिक ड्रॉप बॉक्स से पेमेंट करना :

बैंक की शाखा में जाकर इलेक्ट्रॉनिक ड्रॉप बॉक्स में चेक डालकर भी Credit Card का भुगतान किया जा सकता है. यहाँ से आपको पेमेंट होते ही एक रिसिप्ट भी मिलती है. इसके लिए आपको केवल एक SBI का इलेक्ट्रॉनिक ड्रॉप बॉक्स चाहिए. यहां चेक डालने के साथ ही उस पर लिखित निर्देशों का पालन करें.

4. SBI Credit Card का पेमेंट मैनुअल ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से :

यह भुगतान की विधि बहुत ही आसान है. आपको केवल किसी भी SBI ड्रॉप बॉक्स में अपना चेक गिराना है. लेकिन इससे पहले उस पर अपना SBI credit card number जरुर लिख दें. सुरक्षा के लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर भी लिख दें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.