Social Media Star : पीली साड़ी में कहर ढाने वाली पोलिंग ऑफिसर हैं रीना द्विवेदी

Reena Dwivedi social media star, polliing officer, pili saree wali, biography and more

0

Who is Reena Dwivedi ? in Hindi –

सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा तो आज हर किसी को हो ही गया है. यहाँ अर्श से फर्श तक पहुँचने में लोगों को काफी कम समय लगता है. आज हमारे सामने कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सोशल मीडिया में रातोरात स्टार बना दिया है. अब चाहे हम बात बाबा का ढाबा की करें या रानू मंडल की या फिर काचा बादाम वाले अंकल को ही ले लीजिए.

इन सब नामों में एक नाम रीना द्विवेदी का भी शामिल है. रीना द्विवेदी को वैसे तो हम सब जानते ही हैं लेकिन उनके नाम से उन्हें कम लोग और उनके अंदाज से उन्हें ज्यादा जानते हैं. दरअसल रीना द्विवेदी को पीली साड़ी वाली मैडम (pili saree wali madam Reena Dwivedi) के नाम से अधिक जाना जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम रीना द्विवेदी कौन हैं ? (Who is Reena Dwivedi ?) से लेकर रीना द्विवेदी की बायोग्राफी (Reena Dwivedi Biography), रीना द्विवेदी की लाइफ स्टोरी आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए बात करते हैं रीना द्विवेदी के बारे में.

कौन हैं Hamsa Nandini ? बन चुकी हैं तेलुगु फिल्मों की जान

कौन हैं रीना द्विवेदी ? Who is Reena Dwivedi ?

रीना द्विवेदी को हम पीली साड़ी वाली पोलिंग ऑफिसर (Reena Dwivedi Yellow Saree) के रूप में जानते हैं. वे लखनऊ के पीडब्‍लूडी विभाग में वर्किंग (Reena Dwivedi PWD officer) हैं और कनिष्‍ठ सहायक के पद पर काम कर रही हैं. रीना द्विवेदी की शादी साल 2004 से पीडब्‍लूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी और इस समय संजय सोनभद्र (Reena Dwivedi husband Sanjay Dwivedi) में थे.

रीना द्विवेदी और संजय द्विवेदी का एक बेटा भी है जिनका नाम आदित द्विवेदी (Reena Dwivedi Son Aadit Dwivedi) है. साल 2013 में संजय का बीमारी के कारण निधन हो गया. रीना द्विवेदी सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं और उनके लाखों फ़ॉलोअर्स हैं.

Faria Abdullah कौन हैं ? अपनी अदाओं से मचा रही हैं धमाल

रीना द्विवेदी की लाइफ : Reena Dwivedi Life Story :

रीना द्विवेदी का जन्म साल 1987 में हुआ था. देवरिया (उत्तर प्रदेश) में जन्मीं रीना की उम्र 34 साल (Reena Dwivedi age) है. उन्हें डांस और गाने का काफी शौक है.

पीली साड़ी वाली ऑफिसर यानि रीना द्विवेदी सबसे पहले लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019 Reena Dwivedi) के दौरान चर्चा में आई थीं. इस समय रीना की पीली साड़ी वाली एक फोटो सोशल मीडिया पर आई थी और इस फोटो में वे अपने हाथ में ईवीएम लेकर चलती दिखाई दी थीं. इस फोटो के साथ ही रीना द्विवेदी के कई फोटोज पीली साड़ी में सामने आए थे. जिसके बाद वे देखते ही देखते सोशल मीडिया स्टार बन गईं.

ड्यूटी के दौरान उनका यह लुक सभी को बेहद पसंद आया था और उनकी फिटनेस के लोग कायल हो गए. इसके बाद उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर देखा गया था. यही नहीं उनका वेस्टर्न लुक भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. उन्हें लखनऊ चुनाव ड्यूटी के दौरान पीली साड़ी नहीं बल्कि ब्लैक स्लीवलेस टॉप और व्हाइट ट्राउजर (Reena Dwivedi Western Look) में नजर आई.

आज रीना द्विवेदी को इतनी पोपुलिरिटी मिल चुकी है कि वे यदि लोगों को सडक पर दिख जाती हैं तो लोग उनके साथ फोटो लेने लग जाते हैं. यही नहीं लोग उनकी खूबसूरती के इतने कायल हैं कि वे अक्सर रीना के फोटोज (Reena Dwivedi Photos) पर कमेंट करते हैं कि आप हमारे पोलिंग बूथ पर आ जाइए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.