कौन हैं Hamsa Nandini ? बन चुकी हैं तेलुगु फिल्मों की जान

Hamsa Nandini wikipedia, biography, age, career, health and more

0

Hamsa Nandini Biography in Hindi –

हमसा नंदिनी एक इंडियन एक्ट्रेस (Indian Actress Hamsa Nandini) होने के साथ ही बतौर डांसर और मॉडल भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. कई तेलुगु फिल्मों में नजर आ चुकी हमसा नंदिनी को हम कई फिल्मों में अभिनय करते हुए देख ही चुके हैं. हमसा नंदिनी अपनी फिल्मों के साथ ही ब्रैस्ट केसर (Hamsa Nandini Breast Cancer) की बीमारी के कारण भी चर्चा में रही हैं.

एक्ट्रेस हमसा नंदिनी ने बतौर मॉडल रहते हुए मैगज़ीन, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग और इसके साथ ही हैदराबाद इंटरनेशनल फैशन वीक में भी काम किया और अपनी खूबसूरती का जलवा कायम किया. हमसा नंदिनी का असली नाम पूनम बार्टके है लेकिन निर्देशक वामसी के कहने पर उन्होंने हमसा नाम रखा.

यह तो हम जान ही चुके हैं कि हमसा नंदिनी कौन हैं ? (Who is Hamsa Nandini?) इसके साथ ही आज हम आपको हमसा नंदिनी की बायोग्राफी (Hamsa Nandini Biography), हमसा नंदिनी का करियर (Hamsa Nandini career), हमसा नंदिनी का परिवार (Hamsa Nandini Family), हमसा नंदिनी की बीमारी, हमसा नंदिनी आदि के बारे में भी आपके साथ बात करने जा रहे है. तो चलिए पढ़ते हैं हमसा नंदिनी की जीवनी (Hamsa Nandini Biography).

Sai Pallavi Biography : अपनी फिल्मों में बिना मेकअप नजर आती हैं साई पल्लवी

हमसा नंदिनी का प्रारम्भिक जीवन :

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि हमसा नंदिनी का असली नाम पूनम बार्टके (Hamsa Nandini aka Poonam Bartake) है. पूनम यानि हमसा नंदिनी का जन्म 8 दिसंबर 1984 (Hamsa Nandini date of birth) को हुआ था और उनकी उम्र 37 साल (Hamsa Nandini age) है. एक्ट्रेस का जन्म पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. वहीं हमसा नंदिनी की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुशन और ह्यूमन रिसोर्स से पोस्ट ग्रेजुशन कम्पलीट किया है.

हमसा नंदिनी का परिवार : Hamsa Nandini Family :

एक मध्यम वर्गीय पारंपरिक हिंदू परिवार में जन्मीं एक्ट्रेस की शादी नहीं हुई है. उनके माता-पिता, भाई-बहन के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है.

हमसा नंदिनी का करियर : Hamsa Nandini Career :

एक्ट्रेस को शुरुआत से ही अभिनय की दुनिया में जाना था और इसके चलते ही उन्होंने खुद को मॉडलिंग के लिए प्रेरित किया. हमसा नंदिनी ने साल 2002 में सपनों के शहर मुंबई का रुख किया और यहाँ पहुँचने के बाद कई मॉडलिंग कंपनियों में काम करना शुरू किया. वे कई टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं.

साल 2007 में हमसा नंदिनी ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद साल 2008 में भी उहें एक फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म के लिए हमसा नंदिनी को काफी पसंद किया गया था. इसके साथ ही साल 2009 में हमसा नंदिनी को अधिनेता फिल्म में देखा गया.

हमसा नंदिनी ने साल 2013 में कई आइटम सॉंग्स में काम किया. इन सॉंग्स में मिर्ची, भाई रामय्या वस्थवैय्या आदि शामिल हैं. उन्होंने आइटम सॉंग्स में काम करने को लेकर यह भी कहा था कि इन गीतों से वे अधिक दर्शकों तक पहुँच पाती हैं. हमसा नंदिनी को साल 2015 में रुद्रमादेवी फिल्म में भी देखा गया था.

Faria Abdullah कौन हैं ? अपनी अदाओं से मचा रही हैं धमाल

हमसा नंदिनी की फ़िल्में : Hamsa Nandini Movies List :

आह ना पेलंता, पंथम, लीजेंड, गीता, इधि मामुलु प्रेमा कथा, कॉर्पोरेट, 786, जय लव कुश, बंगाल टाइगर, खतरनाक खिलाडी आदि.

हमसा नंदिनी की बीमारी : 

कुछ समय पहले ही यह बात सामने आई थी कि हमसा नंदिनी को ब्रेस्ट कैंसर है. एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर नाम की बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज भी चल रहा है. उन्होंने खुद ही इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी थी. हमसा नंदिनी ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.