Hasin Jahan Biography-रोमांचक है हसीन जहां और शमी की लव लाइफ

0

Hasin Jahan Biography In Hindi

हसीन जहां आज सोशल मीडिया (hasin jahan on social media) की गलियों का एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. बता दें कि हसीन जहां पूर्व में एक मॉडल के तौर पर काम कर चुकी हैं. उन्हें लोग एक खूबसूरत मॉडल (Model hasin jahan) के रूप में भी जानते हैं. वैसे तो हसीन जहां के बारे में कई ऐसी बातें है जिन्हें लोग जानते हैं. लेकिन आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जो आपके लिए भी नई साबित होंगी. दरअसल आज हम बात करने वाले हैं हसीन जहां की बायोग्राफी (hasin jahan biography), हसीन जहां की पढ़ाई, हसीन जहां का शुरूआती जीवन, हसीन जहां का करियर आदि के बारे में. तो चलिए शुरू करते हैं यह सफर(Hasin Jahan Biography).

हसीन जहां का शुरूआती जीवन (hasin jahan life story)-

हसीन जहां का जन्म 2 फरवरी 1980 में सिउरी, बीरभूम, पक्षिम बंगाल में हुआ था. वे एक बंगाली मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. जैसा कि हमने आपको बताया कि हसीन जहां एक पूर्व मॉडल रह चुकी हैं. बात दें कि हसीन के पति का नाम मोहम्मद शमी (indian cricketer mohammad shami) है जोकि भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने चेहरे हैं.

हसीन जहां की पढाई (hasin jahan education)-

पूर्व मॉडल हसीन जहां की पढ़ाई की बात करें तो उनकी शुरूआती पढ़ाई कटवा के कटवा भर्ती भवन से हुई है. इसके आगे की पढ़ाई हसीन जहां ने यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता से की है.

हसीन जहां का करियर (hasin jahan career)-

हसीन जहां को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक रहा है. मॉडलिंग के अलावा हसीन जहां फिल्मो में भी काम करना चाहती थीं. वे कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चकी हैं. हसीन जहां ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल कोलकाता से की थी. लेकिन जैसे ही उनका करियर आगे बढ़ने लगा तो कुछ पारिवारिक कारणों के चलते उन्हें अपना मॉडलिंग करियर हमेशा के लिए छोड़ना पड़ा. फ़िलहाल हसीन जहां पूर्ण रूप से एक गृहणी के तौर पर अपने परिवार का ख्याल रख रही हैं.

Mohammed Shami Biography – उप्र से मौका नहीं मिला तो कोलकाता गए और बने स्टार तेज गेंदबाज

हसीन जहां के शौक (hobbies of hasin jahan)-

हसीन जहां अक्सर अपने लिए वक्त निकाल कर अपने शौक पूरे करती हैं. उन्हें अलग-अलग तरह का खाना बनाना अच्छा लगता है. इसके अलावा हसीन को अलग-अलग जगहों पर घूमना भी बहुत पसंद है. इसके साथ ही हसीन जहां को संगीत सुनना भी अच्छा लगता है.

हसीन जहां की निजी ज़िदगी (hasin jahan personal life)-

हसीन जहां की जिंदगी में भी कई उतार चढ़ाव आए हैं. दरअसल मोहम्मद शमी से शादी के पहले भी हसीन जहां की एक शादी हो चुकी है. इनकी पहली शादी 2002 में हुई थी और उनके पहले पति का नाम शेख सैफुद्दीन था. अपनी इस शादी से हसीन को 2 बेटियां भी हैं. सैफुद्दीन से शादी टूटने का एक करण यह भी रहा की बेटियों के जन्म के बाद जब हसीन जहां ने अपनी पढ़ाई और करियर में आगे बढना चाहा, तो ये उनके परिवार को मंजूर नहीं हुआ. जिसके बाद आखिरकार साल 2008 में उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया.

मोहमद्द शमी से मुलाकात ,प्यार और शादी (hasin jahan and mohammad shami love life)- 

मोहम्द्द शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात साल 2012 में हुई थी. इस दौरान शमी बंगाल की तरफ से रणजी खेल रहे थे. जबकि हसीन जहां कोलकाता नाईट राइडर की चीयर लीडर थीं. इस मुलाकात के बाद वे अक्शर मिलते रहे और मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ने लगा. इसके बाद ये मुलाकातें धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इस दौरान इनकी मुलाकात की खास बात यह थी कि हसीन जहां शमी का हर मैच देखने जाती थीं. लेकिन वे एक आम दर्शक के रूप में जाती थीं, इसलिए किसी को इस बात का अहसास नहीं था कि वे शमी की प्रेमिका हैं.

राखी विजन कौन है? 50 से ज्यादा टीवी सीरियल में आ चुकी है नजर

लेकिन इनके रिश्ते का खुलासा तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी हसीन जहां को स्टेडियम में देखा गया. इसके बाद 6 मई 2014 को दोनों शादी (mohammad shami and hasin jahan marriage) के बंधन में बध गए .हसीन और शमी की शादी एक पांच सितारा होटल में अपने परिवार वालो के बीच हुई थी. यहाँ तक की इस शादी में शमी ने किसी क्रिकेटर को भी नहीं बुलाया था. शादी के बाद भी शमी ने क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लिया और अपना सारा वक्त अपने हमसफर और अपने रिश्ते को दिया. जून 2015 में हसीन जहां ने एक बेटी को जन्म दिया. इनकी बेटी का नाम आइराह शमी रखा है.

हसीन जहां के विवाद (hasin jahan controversy)-

हसीन जहां ने अपने पति मोहम्द्द शमी पर मानसिक उत्पीडन और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इसके अलावा हसीन जहां ने शमी पर दूसरी लड़कियों के साथ अवैध संबंध होने का आरोप भ लगाया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.