Shraddha Kapoor Biography- एक्टर होने के साथ ही अच्छी सिंगर भी हैं श्रद्धा कपूर

Shraddha Kapoor wikipedia, biography, career, bollywood, net worth and more

0

Shraddha Kapoor Biography in hindi –

हेलो दोस्तों ! श्रद्धा कपूर बॉलीवुड (Bollywood actress Shraddha Kapoor) की एक फेमस और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस होने के साथ ही श्रद्धा एक अच्छी सिंगर भी हैं. उन्हें हम कई बार फिल्मों में अपनी आवाज़ में गाने गाते हुए भी देख चुके हैं. श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है.

श्रद्धा कपूर कौन हैं ? (Who is Shraddha Kapoor?) यह तो हम सभी जानते ही हैं. इसके साथ ही आज हम श्रद्धा कपूर की बायोग्राफी (Shraddha Kapoor Biography) से लेकर श्रद्धा कपूर के परिवार, श्रद्धा कपूर के करियर, श्रद्धा कपूर की लाइफस्टाइल, श्रद्धा कपूर की कुल संपत्ति आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए बात करते हैं श्रद्धा कपूर की जीवनी के बारे में विस्तार से.

Mrunal Thakur Biography : हिंदी के साथ ही मराठी फिल्मों में भी एक्टिव हैं मृणाल ठाकुर

श्रद्धा कपूर का शुरुआती जीवन :

एक्ट्रेस का जन्म न्रजातीय परिवार में 3 मार्च 1989 को हुआ था. सपनों के शहर मुंबई में जन्मी श्रद्धा कपूर की उम्र 32 साल (Shraddha Kapoor birthday and age) है.

श्रद्धा कपूर का परिवार (Shraddha Kapoor Family) :

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड के फेमस विलेन यानि शक्ति कपूर की बेटी हैं. श्रद्धा के पिता का नाम शक्ति तो माता का नाम शिवांगी कोल्हपुरे है. एक्ट्रेस के माता-पिता दोनों ही हिंदी फिल्म सिनेमा के एक्टर-एक्ट्रेस हैं. श्रद्धा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी और निर्देशक तेजस्विनी कोल्हापुरे की भतीजी है. साथ ही वे गायिका आशा भोसले और लता मंगेशकर की भव्य भतीजी भी हैं.

श्रद्धा कपूर की पढ़ाई (Shraddha Kapoor Education) :

एक्ट्रेस की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई अमेरिकन स्कुल ऑफ बॉम्बे से की है. पढ़ाई में अच्छी होने के साथ ही श्रद्धा को खेल ने भी काफी रूचि है. वे पढ़ाई के साथ ही फूटबॉल और हैंडबॉल भी खेलती थीं. बॉम्बे से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद श्रद्धा आगे की पढ़ाई के लिए बॉस्टन चली गईं.

श्रद्धा कपूर का करियर (Shraddha Kapoor Career) :

इस दौरान श्रद्धा को कुछ सोशल मीडिया साइट्स पर अपने फोटोज (Shraddha Kapoor photos on social media) के लिए काफी पसंद किया जाने लगा था. यहीं से अंबीका हिन्दुजा ने उनके फोटोज देखे और उन्हें फिल्म ‘तीन पत्ती’ में एक रोल के लिए चुना. यह कह सकते हैं कि श्रद्धा के करियर की शुरुआत इसी फिल्म से हुई. इसके बाद एक्ट्रेस को ‘लव का द एंड’ में देखा गया. इसके बाद श्रद्धा को पहचान मिलना शुरू हुई.

फिल्मों में बारे में अधिक बात करें तो श्रद्धा में अपनी पहली फिल्म तीन पत्ती (Shraddha Kapoor debut film) में बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन, बेन किंगसले और आर माधवन के साथ काम किया. इस फिल्म में श्रद्धा ने एक स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए नामांकन किया गया. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

इसके बाद श्रद्धा को यशराज फिल्म्स के साथ काम करते हुए देखा गया. अपनी अगली फिल्म लव का दी एंड में श्रद्धा ने एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल किया. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपने झंडे नहीं गाड़े लेकिन श्रद्धा को लोग पसंद करने लगे. उन्हें इस फिल्म में अपने किरदार के लिए स्टारबस्ट सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

Saba Azad Biography : जानिए कौन हैं सबा आजाद ? अपने लुक्स से हमेशा रहती हैं चर्चा में

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर को यशराज फिल्म्स की ओर से फिल्म ‘औरंगज़ेब’ में भी एक भूमिका ऑफर की गई थी लेकिन एक्ट्रेस ने इसे इनकार किया और महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी-2’ करने का निर्णय किया. श्रद्धा कपूर के लिए यह फैसला काफी पॉजिटिव साबित हुआ और उन्हें इस फिल्म से अपार सफलता भी मिली. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी अधिक की कमाई की. इसकी सफलता के लिए फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया. यहाँ से श्रद्धा को और भी अधिक पहचान मिली और उन्हें कई और फ़िल्में भी ऑफर होने लगी.

श्रद्धा को 2013 में एफएचएम इंडिया के द्वारा किए गए एक सर्वे में Sexiest Woman in The World 2013 की लिस्ट में 5वां स्थान भी मिल चुका है.

श्रद्धा कपूर की फ़िल्में (Shraddha Kapoor Films List/movies list) :

तीन पत्ती, लव का द ऐंड, आशिकी 2, गोरी तेरे प्यार में, एक विलन, हैदर, एबीसीडी 2, ए फ़्लाइंग जट्ट, रॉक ऑन, ओके जानू, हसीना: द क़्वीन ऑफ़ मुम्बई, नवाबाजादे, स्त्री एन अननेम्ड वुमेन, बत्ती गुल मीटर चालू, साहो, छिछोरे, स्ट्रीट डांसर, बाग़ी 3.

श्रद्धा कपूर की कुल संपत्ति (Shraddha Kapoor Net Worth) :

श्रद्धा कपूर को अपनी फिल्मों के साथ ही विज्ञापनों के द्वारा भी अच्छी कमाई होती है. वे इन सब के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धा कपूर की नेट वर्थ 57 करोड़ रुपए बताई जाती है. बताया जाता है कि वे एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं.

दोस्तों आपको श्रद्धा कपूर की बायोग्राफी कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.