Mrunal Thakur Biography : हिंदी के साथ ही मराठी फिल्मों में भी एक्टिव हैं मृणाल ठाकुर

Mrunal Thakur wikipedia, biography, career, net worth, family, boyfriend and more

0

Mrunal Thakur Biography in hindi –

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Bollywood Actress Mrunal Thakur) ने अपने अभिनय और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है. मृणाल ठाकुर एक इंडियन एक्ट्रेस होने के साथ बतौर मॉडल भी काम करती हैं. उन्हें हमने हिंदी फिल्मों के साथ ही मराठी की फिल्मों में भी अभिनय करते हुए देखा है. टीवी जगत से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली मृणाल ठाकुर आज एक जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम मृणाल ठाकुर की बायोग्राफी (Mrunal Thakur Biography) के बारे में बात करने जा रहे हैं. साथ ही हम जानेंगे कि मृणाल ठाकुर कौन हैं? मृणाल ठाकुर का परिवार, मृणाल ठाकुर का करियर, मृणाल ठाकुर की फ़िल्में (Mrunal Thakur Films), मृणाल ठाकुर की कुल संपत्ति आदि के बारे में. तो चलिए जानते हैं मृणाल ठाकुर की जीवनी (Mrunal Thakur Biography) को करीब से.

Saba Azad Biography : जानिए कौन हैं सबा आजाद ? अपने लुक्स से हमेशा रहती हैं चर्चा में

कौन हैं मृणाल ठाकुर ? Who is Mrunal Thakur ?

मृणाल ठाकुर एक भारतीय एक्ट्रेस हैं. वे हिंदी और मराठी भाषा की फिल्मों में भी काम करती हैं. उन्हें फिल्मों के साथ ही कई टीवी शोज में भी देखा जा चुका है. बॉलीवुड में मृणाल ठाकुर को फिल्म ‘सुपर 30’ के बाद सफलता मिलना शुरू हुई है. इस फिल्म में वे ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थीं. जबकि उन्हें टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में बुलबुल के किरदार से पहचान मिली थी.

मृणाल ठाकुर का शुरुआती जीवन :

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को हुआ था. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में जन्मी मृणाल ठाकुर की उम्र 30 साल (Mrunal Thakur date of birth and age) है. उनका गृहनगर थालनेर है और एक्ट्रेस ने बैचलर ऑफ मास मीडिया की डिग्री,  हासिल की है. उनकी पढ़ाई किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज, मुंबई से हुई है.

मृणाल ठाकुर का परिवार (Mrunal Thakur family) :

एक्ट्रेस के पिता का नाम उदयसिंह बी ठाकुर है जोकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सहायक महाप्रबंधक के तौर पर काम करते हैं. मृणाल ठाकुर की बहन का नाम लोचन ठाकुर है जोकि एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करती हैं. जबकि उनके भाई का नाम मंदार ठाकुर है. साथ ही यह बताया जाता है कि मृणाल ठाकुर, शरद चंद्र त्रिपाठी (Mrunal Thakur boyfriend Sharad Chandra Tripathi) के साथ रिश्ते में हैं.

मृणाल ठाकुर का करियर (Mrunal Thakur career) :

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और उनके इस सपने को पूरा करने में उनके माता-पिता ने उनकी काफी मदद की. मृणाल ठाकुर के एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 से हुई थी. इस दौरान एक्ट्रेस को टीवी शो ‘मुझसे कुछ कहती…ये खामोशियां’ में देखा गया था. इस शो में उन्होंने गौरी भोंसले गायकवाड़ का किरदार निभाया था.

कॉलेज में पढ़ाई करते हुए ही मृणाल ठाकुर के एक्टिंग करियर की शुरुआत हो गई थी. उन्होंने एक टीवी शो में काम करने के बाद स्टार प्लस के एक टीवी शो ‘हर युग में आएगा एक अर्जुन’ में एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने दुबई में बरुन सोबती के साथ एक स्टेज प्ले ‘दो फूल चार माली’ की एंकरिंग की. इसके अलावा उन्होंने ‘कुमकुम भाग्य’ में भी काम किया.

हिंदी भाषा के प्रोग्राम्स में काम करने के बाद मृणाल ठाकुर ने मराठी फिल्मों में कदम रखा और हैलो नादान फिल्म के साथ ही विट्टी डांडू, सूरजा, रंगकर्मी आदि फिल्मों में कम किया. फिल्मों के साथ ही मृणाल ठाकुर को स्पोर्ट्स रियलिटी एंटरटेनमेंट शो बॉक्स क्रिकेट लीग में भी देखा गया है. मृणाल ठाकुर को इसके बाद शरद चंद्र त्रिपाठी के साथ ‘नच बलिए 7’ में देख गया था. उन्होंने टीवी शो सौभाग्य-लक्ष्मी में भी डांस किया है.

Alia Bhatt Biography : बॉलीवुड में टैलेंट का खजाना हैं आलिया भट्ट

मृणाल ठाकुर को साल 2018 के दौरान डेविड वोमार्क की इंडो-अमेरिकन फिल्म ‘लव सोनिया’ में देखा गया था. इस फिल्म की शुरुआत साल 2012 में हो गई थी लेकिन इसकी रिलीज में 6 साल का समय लग गया था. फिल्म में मृणाल ठाकुर ने एक गांव की लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.

मृणाल ठाकुर को इसके बाद साल 2019 में फिल्म ‘सुपर 30’ में देखा गया. फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन भी थे और फिल्म भी हिट साबित हुई. इस फिल्म के अलावा मृणाल को ‘बाटला हाउस’ में भी देखा गया था. यही नहीं उन्होंने नेटफ्लिक्स पर एक वेबसीरीज में काम किया. इन फिल्मों के साथ ही मृणाल ठाकुर की और भी कई फ़िल्में लाइन में हैं.

मृणाल ठाकुर की कुल संपत्ति (Mrunal Thakur Net Worth) :

टीवी शोज के साथ ही हिंदी और मराठी भाषा की फिल्मों से मृणाल ने खासी कमाई की है. मृणाल ठाकुर की नेट वर्थ 15 करोड़ रुपए बताई जाती है.

आपको मृणाल ठाकुर की बायोग्राफी (Mrunal Thakur Biography) कैसी लगी ? हमें कमेंट्स में जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.