Saba Azad Biography : जानिए कौन हैं सबा आजाद ? अपने लुक्स से हमेशा रहती हैं चर्चा में

Saba Azad Biography, wikipedia, career, affair, family, net worth and more

0

Saba Azad Biography in Hindi –

बॉलीवुड के गलियारों में कई ऐसे एक्ट्रेसेस हैं जो अपने ग्लैमरस लुक के लिए पहचानी जाती हैं. इन नामों में ही एक नाम सबा आजाद (Indian Actress Saba Azad) का भी शामिल है. सबा आजाद बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं. अभिनय के साथ ही सबा आजाद का नाम म्यूजिक के लिए भी जाना जाता है. वे एक थिएटर डायरेक्टर होने के साथ ही संगीतकार भी हैं.

सबा आजाद ने कई वीडियोज में काम किया है और अपने लुक्स से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई है. वे अपनी लाइफ स्टाइल के लिए भी पहचानी जाती हैं. पंजाबी परिवार से बिलोंग करने वाली सबा आजाद फैशन के मामले में भी सभी को पीछे छोड़ देती हैं.

आज हम आपको सबा आजाद कौन हैं ? से लेकर सबा आजाद की बायोग्राफी (Saba Azad Biography), सबा आजाद का करियर, सबा आजाद का परिवार, सबा आजाद के अफेयर, सबा आजाद की नेट वर्थ आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चली जानते हैं सबा आजाद की लाइफ के बारे में और जानते हैं सबा आजाद की जीवनी (Saba Azad Biography) को करीब से.

Hrithik Roshan Biography : 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड ले चुके हैं ऋतिक, अफेयर को लेकर बटोरी सुर्खियां

कौन हैं सबा आजाद ? Who is Saba Azad ?

सबा आजाद एक इंडियन एक्ट्रेस हैं, इसके साथ ही वे म्यूजिशियन और थिएटर डायरेक्टर भी हैं. सबा को हमने कई फिल्मों में काम करते हुए देखा है. वे कई एल्बम में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को कई वीडियोज में हम अभिनय करते हुए देख ही चुके हैं. इसके अलावा वे कई गानों का भी हिस्सा रही हैं. एक्ट्रेस ने महज 18 साल की उम्र में ही अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. सोशल मीडिया पर भी सबा आजाद काफी फेमस हैं.

सबा आजाद का शुरुआती जीवन :

फिल्म एक्ट्रेस सबा आजाद का जन्म 1 नवंबर 1990 को हुआ था. देश की राजधानी दिल्ली में जन्मी सबा सिंह ग्रेवाल की उम्र 31 साल (Saba Azad date of birth and age) है. बचपन से ही सबा को डांस और एक्टिंग में काफी रूचि रही है. अपनी स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद सबा आजाद ने एक थिएटर को भी कोइन कर लिया था और एक एक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया.

सबा आजाद की फैमिली (Saba Azad Family) :

एक्ट्रेस एक पंजाबी परिवार से बिलोंग करती हैं. उनके पिता का नाम पीएम सिंह ग्रेवाल है जोकि एक प्रोफेसर के रूप में काम करते थे. जबकि सबा आजाद की माँ एक हाउस वाइफ के रूप में काम करती हैं. सबा आजाद का एक बड़ा भाई भी है जो यूरोप में रहता है. इसके साथ ही यह भी बता दें कि सबा आजाद स्ट्रीट थिएटर आर्टिस्ट और निर्देशक सफदर हाशमी की भतीजी हैं.

सबा आजाद का करियर (Saba Azad career) :

एक्ट्रेस को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा है, जिसके चलते उन्होंने ओडिसी, शास्त्रीय बैले, जैज़, लैटिन आदि के लिए काफी ट्रेनिंग भी की है. यही नहीं सबा आजाद ने भारत, कनाडा, नेपाल, इंग्लैंड का दौरा भी किया और अपने कौशल का परिचय दिया. इन सब के साथ ही हम सबा को कई टीवी एड्स जैसे कैडबरी, मैगी, टाटा स्काई, गूगल, वोडाफोन, नेस्कैफे आदि के लिए भी काम करते हुए देख ही चुके हैं.

दरअसल सबा आजाद ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही थिएटर ज्वाइन कर लिया था और यहाँ एक आर्टिस्ट के रूप में जुड़ गई थीं. यहाँ रहते हुए सबा आजाद ने एक लघु फिल्म गुरूर में काम किया. इसके बाद सबा आजाद का बॉलीवुड डेब्यू (Saba Azad bollywood debut) हुआ फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से, जिसे 2008 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था.

साल 2010 में एक्ट्रेस ने ‘द स्किन्स’ नाम से खुद की थिएटर कंपनी की शुरुआत की थी. इसके जरिए उन्होंने अपना पहला नाटक ‘लवपुक’ का निर्देशन भी किया. सबा आजाद को साल 2011 में फिल्म ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ में देखा गया था. इस फिल्म में वे लीड रोल में नजर आई थीं.

सबा आजाद को साल 2012 के दौरान इमाद शाह के साथ मिलकर अपना इंडी इलेक्ट्रॉनिक बैंड ‘मैडबॉय/मिंक’ स्टार्ट करते हुए देखा गया था. इसे आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ही सबा में कई बॉलीवुड सॉंग्स में भी अपनी आवाज़ देना शुरू किया था. उन्होंने नौटंकी साला से लेकर धक-धक करने लगा और दिल की तो लग गई जैसे गानों को रिकॉर्ड किया. सबा आजाद ने धूम एंथम को भी अपनी आवाज़ दी है. उनका एक गाना कलकत्ता किस काफी फेमस हुआ था.

सबा आजाद को हम कई फिल्मो में अभिनय करते हुए देख ही चुके हैं. उनकी फिल्मों में दिल कबड्डी, मुझसे फ्रेंडशिप करोगे, प्योर वेज, कनेक्टेड, फील्स लाइक इश्क, रॉकेट बॉयज आदि में काम करते हुए देख चुके हैं.

Kangana Ranaut Biography – विवादों और बॉलीवुड की ‘क्वीन’ हैं कंगना रनौत

सबा आजाद के अफेयर्स (Saba Azad affairs) :

सबसे पहले सबा आजाद का नाम इमाद शाह (Saba Azad and Imaad Shah) के साथ जोड़ा गया था. बता दें कि इमाद शाह, नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे हैं. इमाद के साथ सबा आजाद ने काफी काम भी किया था और इसके साथ ही दोनों के रिलेशन में रहने की बातें भी सामने आने लगीं थीं. साल 2013 में इमाद शाह खुद इस बात को सबके सामने लाए थे कि वे और सबा साथ हैं.

इसके बाद सबा आजाद का नाम बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Saba Azad and Hrithik Roshan) के साथ भी जोड़ा गया है. सबा आजाद और ऋतिक रोशन को कई बार साथ में टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है. उन्हें मुंबई के एक रेस्तरां में भी साथ में देखा गया था.

सबा आजाद के विवाद (Saba Azad Controversy) :

सबसे पहले सबा को अपने नाम के चलते ट्रोल किया गया था. इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए यह कहा था कि उनका मूल नाम सबा आजाद ग्रेवाल है लेकिन वे केवल सबा आजाद ही यूज़ करती हैं.

इसके बाद सबा आजाद को जनवरी 2020 सीएए का विरोध करते हुए देखा गया था. शाहीन बाग में हुए इस विरोध दौरान उन्होंने एक कविता और गाना भी सुनाया था. इसके चलते उनकी काफी आलोचना भी की गई थी.

जब फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ की शूटिंग चल रही थी उस दौरान प्रीति सेन की भूमिका ने लिए उन्हें बाल छोटे करने के लिए कहा गया था. इस बात को सबा आजाद लगभग रोने लगी थीं.

सबा आजाद की कुल संपत्ति (Saba Azad Net Worth) :

एक्ट्रेस सबा आजाद अपनी फिल्मों से काफी पैसा कमाती हैं. इसके साथ ही वे म्यूजिक और डांस से भी जुड़ी हुई और विज्ञापनों में भी काम करती हैं. इन सब से सबा आजाद को काफी कमाई होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार सबा आजाद की नेट वर्थ 90 करोड़ रुपए के करीब है.

दोस्तों ! आपको सबा आजाद की यह बायोग्राफी (Saba Azad Biography) कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.