Hrithik Roshan Biography : 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड ले चुके हैं ऋतिक, अफेयर को लेकर बटोरी सुर्खियां

0

हेलो दोस्तों ! बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अपना परचम लहरा चुके ऋतिक रोशन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ऋतिक की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं तो वहीँ यह बात भी हम सब जानते ही हैं कि ऋतिक बेहद अच्छे डांसर भी हैं. उनके डांस मूव देखते ही बनते हैं. ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्टिंग की है. उनकी की हुई फिल्मों में से अधिकतर फ़िल्में सफल ही रही हैं. एक्टर ऐसे स्टार्स में शामिल हैं जिन्हें 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया है. चलिए जानते हैं ऋतिक की लाइफ के बारे में कुछ और बातें :

ऋतिक का जन्म (Hrithik Roshan Date of Birth) :

ऋतिक का जन्म एक कायस्थ परिवार में 10 जनवरी 1974 मुंबई में हुआ था. यह बात तो हम सभी जानते हैं कि ऋतिक के पिता का नाम राकेश रोशन है और राकेश एक फिल्म निर्देशक हैं. ऋतिक की माँ का नाम पिंकी. एक्टर की बहन का नाम सुनैना है और वह बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ी हैं.

ऋतिक रोशन का करियर :

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के एक ऐसे सेलिब्रिटीज है जिन्हें भारत में सबसे अधिक आकर्षक सेलिब्रिटीज माना जाता है. ऋतिक की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ थी जिसमें उन्होंने अमीषा पटेल के साथ काम किया था. ऋतिक ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया था.

ऋतिक रोशन के बारे में कुछ और दिलचस्प बातें :-

1. ऋतिक ने अपनी पढाई बांबे स्कॉटिश स्कूल मुंबई से की इसके बाद में उन्होंने अपनी आगे की पढाई सिडेनहम कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री लेकर मास्टर्स की डिग्री लेने के लिए यूएस चले गए.

2. ऋतिक के पिता राकेश रोशन है जो अपने समय के नामी अभिनेता हुआ करते थे और वह फिल्म डायरेक्टर भी करते है ऋतिक की माँ पिंकी रोशन एंव इनकी बड़ी बहन सुनैना है ऋतिक की पूरी फॅमिली फिल्मों से कुछ न कुछ संबंध तो जुड़े ही है.

3. जब ऋतिक 6 साल के थे उस समय उनके नाना जी ओम प्रकाश मेहरा उन्हें बिना बताए फिल्म आशा की शूटिंग के टाइम कैमरे के सामने लेकर आ गए  वह ऋतिक अचानक से डांस करने लगे.

4. ऋतिक को बचपन में थोड़ी हकलाने की बिमारी थे जिसे उन्होंने स्पीच थैरेपी के द्वारा ठीक किया और इस थैरेपी को वह आज भी यूज करते है क्योकि उन्हें हमेशा डर लगा रहता है की कही वह फिर से हकलाने न लग जाए.

5. ऋतिक का फ़िल्मी सफ़र “कहो न प्यार” है से शुरू हुआ जोकि उस टाइम की सबसे सुपरहिट फिल्म रही जिसके लिए रोशन को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पहली फिल्म अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया.

6. इसके बाद तो ऋतिक ने कई सफल फिल्में दी जैसे कहो ना प्यार  है, फिजा, मिशन कश्मीार, कभी खुशी कभी गम, मुझसे दोस्तीय करोगे, मैं प्रेम की दीवानी हूं, कोई मिल गया, लक्ष्यो, क्रिश, धूम 2, जोधा अकबर, काइट्स, गुजारिश, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, क्रिश 3, बैंग बैंग, मोहन-जोदाड़ो, सुपर-30 आदि.

7. ऋतिक के दाएं हाथ में दो अंगूठे है जिसे वह अपनी कई फिल्मो में छुपा कर रखते है लेकिन फिल्म “कोई मिल गया” में जादू के दो अंगूठे दिखाए गए है.

8. ऋतिक रोशन ने दिसंबर 2000 में संजय खान की बेटी सुजैन खान से शादी कर ली और दोनों के दो बेटे भी है जिनके नाम रेहान और रिधान लेकिन करीब 2014 में इन्ही ऋतिक और सुजैन का तलाक होगया है.

9. ऋतिक के करीना के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी कई खबरें सुनने को मिली यही नहीं बल्कि कुछ समय पहले फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ भी ऋतिक का नाम जुड़ा गया. कंगना और ऋतिक का रिश्ता काफी सुर्ख़ियों में भी रहा.

10. ऋतिक के फैन में से सबसे ज्यादा लड़कियां  है जिसमे एक बार वैलेटाइन डे के दिन उन्हें करीब 30,000 से भी अधिक शादी के ऑफर आए.

11. पिछले कई सालो से ऋतिक अपने मेकअप के लिए एक ही आईने का यूज करते है क्योकि उनका मेकएपमैन इस आईने को हमेशा ही अपने पास में रखता है.

12. खबरों के अनुसार जब सबसे सेक्सी पुरुष कौन है में ऑनलाइन सर्वक्षण किया गया तो ऐशिया में सबसे ज्यादा वोट ऋतिक को ही मिले थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.