Vivek Agnihotri Biography : विवादों से रहा है विवेक अग्निहोत्री का पुराना नाता

Vivek Agnihotri wikipedia, biography, career, bollywood, wife, net worth and more

0

Vivek Agnihotri Biography in Hindi – हिंदी फिल्म सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Film Director Vivek Agnihotri) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं. वे एक इंडियन फिल्म डायरेक्टर होने के साथ ही एक प्रोडूसर और स्क्रीन राइटर के रूप में भी पहचाने जाते हैं. विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्माण किया है. उन्होंने जिन फिल्मों का निर्माण किया है वे फ़िल्में भी लोगों को काफी पसंद आई है. उनकी फिल्मों में थ्रिलर से लेकर स्पोर्ट्स और रोमांटिक ड्रामा आदि भी शामिल हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम विवेक अग्निहोत्री कौन हैं ? (Who is Vivek Agnihotri?) से लेकर विवेक अग्निहोत्री की बायोग्राफी (Vivek Agnihotri Biography), विवेक अग्निहोत्री का करियर (Vivek Agnihotri Career), विवेक अग्निहोत्री के विवाद (Vivek Agnihotri Controversy), विवेक अग्निहोत्री की नेट वर्थ (Vivek Agnihotri Net Worth) आदि के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए बात करते हैं विवेक अग्निहोत्री की जीवनी (Vivek Agnihotri Biography) के बारे में विस्तार से.

Sanjay Leela Bhansali Biography – अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों के लिए जाने जाते हैं भंसाली

कौन हैं विवेक अग्निहोत्री ? Who is Vivek Agnihotri ?

विवेक अग्निहोत्री एक फिल्म डायरेक्टर हैं. फिल्मों के निर्माण के साथ ही विवेक अग्निहोत्री एक निर्देशक और राइटर के तौर पर भी काम करते हैं. डायरेक्टर ने अपना हिंदी फिल्म सिनेमा में डेब्यू साल 2005 में फिल्म ‘चॉकलेट’ से किया था. वे एक फिल्म निर्देशक, स्क्रीन राइटर, फिल्म प्रोडूसर, लेखक के साथ ही एक्टिविस्ट के रूप में भी कार्यरत हैं. उनका नाम अलग जोन की फ़िल्में बनाने के लिए याद किया जाता है.

विवेक अग्निहोत्री की बायोग्राफी (Vivek Agnihotri Biography) : 

विवेक अग्निहोत्री का जन्म 21 दिसम्बर 1973 को हुआ था. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में जन्मे विवेक की उम्र 48 साल है. उनके पिता का नाम प्रभु दयाल अग्निहोत्री था जोकि संस्कृत विषय के बड़े जानकार थे और साथ ही उन्होंने कई किताबो का अनुवाद भी किया था.

विवेक अग्निहोत्री की पढ़ाई भोपाल यूनिवर्सिटी से हुई है. यहाँ से स्कूल ऑफ़ सोशल साइंस से उनका ग्रेजुएशन पूरा हुआ और इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली चले गए. जहां से उन्होंने एडवरटाइजिंग में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाया. पढ़ाई के बारे में ही बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने हार्वर्ड एक्सटेंशन स्कूल से सर्टिफिकेट ऑफ़ स्पेशल स्टडीज (मैनेजमेंट) की पढ़ाई की है.

विवेक अग्निहोत्री की शादी साल 1997 में पल्लवी जोशी (Vivek Agnihotri Wife Pallavi Joshi) से हुई थी. पल्लवी के बारे में बता दें कि वे एक एक्टर और एंकर भी हैं. इस कपल के 2 बच्चे भी हैं.

डायरेक्टर विवेक के करियर की शुरुआत फिल्मों नहीं बल्कि विज्ञापनों के माध्यम से हुई थी. उन्होंने साल 1994 में डायरेक्शन और प्रोडक्शन में काम करना शुरू कर दिया था. इस दौरान विवेक ने कुछ टीवी सीरियल्स को डायरेक्ट करना शुरू किया और वे इनमें काफी सफल भी रहे.

धीरे-धीरे विवेक अग्निहोत्री के नाम को पसंद किया जाने लगा और कुछ ही सालों बाद साल 2005 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों (Vivek Agnihotri Bollywood Debut) में भी काम करना शुरू कर दिया. साल 2005 में विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ‘चॉकलेट’ को डायरेक्ट किया. इस फिल्म के साथ ही उनका नाम भीबनना शुरू हो गया.

इस फिल्म के बाद साल 2007 में उन्होंने फिल्म ‘धन धना धन गोल’ डायरेक्ट किया. इस फिल्म में भी विवेक का काम सभी को पसंद आया. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘हेट स्टोरी’ के डायरेक्शन का काम भी संभाला. वे कई फिल्में ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’, ‘जिद’, द ताशकंत फाइल्स आदि का निर्माण किया.

विवेक अग्निहोत्री को अपनी एक फिल्म ‘द ताशकंत फाइल्स’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (Vivek Agnihotri National Award) से भी सम्मानित किया जा चुका है. यही नहीं वे साल 2019 से देश के सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के मेम्बर भी हैं और इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन में इंडियन सिनेमा के प्रतिनिधि के रूप में भी एक्टिव हैं.

Alia Bhatt Biography : बॉलीवुड में टैलेंट का खजाना हैं आलिया भट्ट

विवेक अग्निहोत्री की एक फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी है. इस फिल्म में विवेक ने 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के बारे में बताया है. उनकी एक फिल्म का नाम ‘द डेल्ही फाइल्स’ भी है जिसमें साल 1984 के सिख दंगों का उल्लेख किया जाना है.

एक डायरेक्टर होने के साथ ही वे एक राइटर भी हैं. उनकी लिखी एक किताब ‘अर्बन नक्सल’ है जो बेस्ट सेलर किताब भी है. यही नहीं विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी घोष एक एनजीओ का संचालन भी करते हैं जिसका नाम आई एम बुद्धा (I am Buddha) है.

रिपोर्ट्स से यह बात सामने आती है कि विवेक अग्निहोत्री की नेट वर्थ करीब 1.4 मिलियन डॉलर (Vivek Agnihotri Net Worth) है.

विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्में (Vivek Agnihotri Films List) :

चॉकलेट, धन धना धन गोल, हेट स्टोरी, जिद, बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम, जुनूनियत, मोहम्मद एंड उर्वशी, द ताशकंत फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स आदि.

Kapil Sharma Biography – कभी PCO पर किया काम, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कपिल शर्मा

विवेक अग्निहोत्री के विवाद (Vivek Agnihotri Controversy) :

एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Vivek Agnihotri and Tanushree Dutta) ने विवेक अग्निहोत्री पर अपने साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इस आरोप को विवेक ने नकारते हुए तनुश्री पर मानहानि का केस लगाया था.

विवेक अग्निहोत्री ने एक शॉर्ट फिल्म मुहम्मद एंड उर्वशी (Muhammad and Urvashi) का निर्माण किया था. इस फिल्म के लिए डायरेक्टर को कई धमकियाँ भी मिली थीं.

फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा (Vivek Agnihotri and Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर इनवाइट किए जाने को लेकर कहा था कि, कपिल ने उन्हें अपने शो में इसलिए नहीं बुलाया है क्योंकि उनके पास कोई बड़ी स्टार कास्ट मौजूद नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.