Kapil Sharma Biography – कभी PCO पर किया काम, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कपिल शर्मा

0

Kapil Sharma Biography in Hindi –

देश के सबसे मशहूर कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बना चुके कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अक्सर ही किसी ना किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते ही हैं. यह बात तो हम सब जानते ही हैं कि कॉमेडी करना हर किसी के बस की बात नहीं है. और कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिनका अंदाज ही कॉमेडी के लिए काफी होता है.

कभी एक मामूली PCO में काम करने वाले कपिल शर्मा आज भारत के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन (most famous comedian of India Kapil Sharma) बन गए हैं. इस मुकाम पर पहुंचना छोटे-मोटे लोगो की बात नही है. आज कॉमेडी के बादशाह कहलाने वाले कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरआत में बहुत संघर्ष किया है. उनके संघर्ष से किसी भी व्यक्ति को एक प्रेरणा मिल सकती है. आज हम कपिल शर्मा के जीवन से जुडी बातें आपको बताने जा रहे हैं.

Kapil Sharma Biography, Kapil Sharma life story, Kapil Sharma net worth, Kapil Sharma personal life, Kapil Sharma career etc.

Bharti Singh Biography : कौन हैं भारती सिंह ? जानिए भारती के बारे में खास बातें

तो चलिए जानते हैं कपिल शर्मा की लाइफ स्टोरी के बारे में कि कैसे वे कॉमेडी के बादशाह (comedy king Kapil Sharma) बने. और कपिल शर्मा की कमाई कितनी है और कपिल की नेट वर्थ कितनी है. चलिए जानते हैं करीब से Kapil Sharma Biography हिंदी में.

कपिल शर्मा का शुरूआती जीवन :

कॉमेडियन कपिल शर्मा का जन्म (Kapil Sharma date of birth) 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में हुआ था. उनके पिता एक पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे. और माँ जनक रानी एक गृहणी हैं. कपिल ने अपनी 12वीं की पढाई के बाद कॉलेज में वाणिज्यिक कला पाठ्क्र्यम के लिए एडमिशन लिया लेकिन घर की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने पॉकेट मनी नहीं मिल पाती थी और इसके साथ ही उन्हें कॉलेज की फीस देने के लिए पैसे नही रहते थे. घर में सिर्फ पिता ही कमाने वाले थे जिससे सिर्फ घर का खर्च ही चल पता था.

कपिल शर्मा की पहली नौकरी और थिएटर :

कपिल ने अपने घर की तंगी को देखते हुए टेलीफोन बूथ (Kapil Sharma worked at telephone booth) में काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन यहाँ भी कुछ समय उन्होंने काम किया और फिर वे थियटर की ओर बढ़ गए. कपिल शर्मा ने थियटर में करीबन दस साल काम किया था और उसी दौरान ही उनके पिता की कैंसर की वजह से मृत्यु हो गई, जिसके बाद कपिल शर्मा पर घर की सारी जिम्मेदारी उनके के ऊपर आ गई.

Archana Puran Singh Biography – पहली शादी के बाद टूट गई थी अर्चना, उनकी हंसी के पीछे छिपा है…

कपिल शर्मा का कॉमेडी सफ़र (Kapil Sharma comedy career) :

कपिल ने अपने कॉमेडी के सफ़र की शुरुआत लाफ्टर चैलेंज (kapil sharma laughter challange) से की और इस शो को जीतने के बाद उन्हें पहला चेक 10 लाख रुपए का मिला. इस अमाउंट से कपिल ने अपनी बहन की शादी में भी काफी मदद की. इस शो से कपिल को पैसा तो मिला ही सही लेकिन इसके साथ ही उनका नाम होना भी शुरू हो गया. कपिल शर्मा ने अपनी मेहनत कर अपना नाम टेलीविजन पर बना लिया था.

जिसके बाद कपिल शर्मा ने कॉमेडी सर्कस (Kapil Sharma in comedy circus) में काम किया और इसे जीतने के साथ ही उनका नाम हर तरफ मशहूर होने लगा. कपिल शर्मा को लोग इस शो को जीतने के बाद से ही एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर जानने लग गए थे. शोज में अपना नाम बनाने के बाद भी कपिल अपनी कॉमेडी को लेकर और आगे जाना चाहते थे और इसलिए साल 2013 में उन्होंने अपने खुद के प्रोडक्शन में एक शो बनाया. जिसका नाम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy nights with kapil) था. हालाँकि कपिल ने कभी इस शो से इतनी उम्मीद नहीं रखी थी कि वो रातों-रात इस शो की मदद से पूरी दुनिया में पॉपुलर बन जाएगे.

शो में बॉलीवुड के सेलेब्स आने लगे और देखते ही देखते उनके शो पर फिल्मों का प्रमोशन भी जोरो-शोरों से होने लगा. लोगों को यह शो काफी पसंद आया और इस शो में आने वाले हर किरदार को लोगों ने अपना प्यार दिया और ऊँचाइयों पर पहुँचाया. आज इस शो का हर किरदार अपने आप में एक पहचान बना चुका.

हालाँकि कुछ कारणों के चलते इस शो को बंद कर दिया गया. जिसके बाद कपिल शर्मा ने एक बार फिर से ‘द कपिल शर्मा शो’ (The kapil sharma show) से कमबैक किया और इस शो को भी बुलंदियों तक पहुँचाया है. आज कपिल शर्मा ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी खासी पहचान बनाई हुई है. यही वजह है कि आज कपिल देश के सबसे चहिते कॉमेडियन बन चुके हैं.

Sumona Chakravarti Biography – जानिए कौन है सुमोना चक्रवर्ती, जूझ रही हैं खतरनाक बीमारी से

कपिल बनना चाहते थे सिंगर (Kapil Sharma as a Singer) :

एक कॉमेडियन होने के साथ ही कपिल शर्मा को सिंगिंग का भी बहुत शौक है. वे पहले सिंगर ही बनना चाहते थे और इस कारण ही उन्होंने साल 2011 में ज़ी-टीवी के शो ‘स्टार या रॉक स्टार’ में भी वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी लेकिन वे अपनी पहचान नहीं बना पाए. हालाँकि हम अक्सर ही अपने शो पर कपिल को सिंगिंग करते हुए देख चुके हैं. वे बहुत अच्छा गाते हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं.

फिल्मों में भी कर चुके है काम (Kapil Sharma in bollywood films) :

कपिल शर्मा ने अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किस-किस से प्यार करूँ’ में काम किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी. इसके बाद कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ इशिता दत्ता को लीड रोल में देखा गया था. हालाँकि फिल्मों में भी कपिल का सफर कुछ खास अच्छा नहीं रहा है.

कपिल शर्मा की नेट वर्थ (Kapil Sharma net worth) :

कॉमेडी के बादशाह बन चुके कपिल शर्मा के बारे में यह कहा जाता है कि कपिल शर्मा एक शो के लिए (Kapil Sharma Income) 40 लाख से लेकर 90 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं. इसके साथ ही वे कई अवार्ड्स फंक्शन को भी होस्ट करते हैं और इसके लिए भी अच्छा पैसा लेते हैं. शोज के साथ ही कपिल फिल्मों में भी एक्टिव हैं और यहाँ से भी उन्हें अच्छी-खासी कमाई होती है.

साल 2021 में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि कपिल शर्मा की कुल संपत्ति 282 करोड़ रुपए के करीब है.

कपिल शर्मा की पर्सनल लाइफ (Kapil Sharma personal life) :

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी बचपन की दोस्त गिन्नी चतरथ (Kapil Sharma and Ginni Chatrath) के साथ शादी की है. इस क्यूट कपल के दो बच्चे हैं. जिनका नाम अनायरा और त्रिशान (Anayara and Trishan) है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.