Archana Puran Singh Biography – पहली शादी के बाद टूट गई थी अर्चना, उनकी हंसी के पीछे छिपा है दर्द और संघर्ष

0

Archana Puran Singh Biography – दोस्तों लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह को तो हम सभी जानते ही हैं. लोकप्रिय टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज नजर आने वालीं अर्चना पूरन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. लोग उन्हें उनकी बिंदास हंसी के लिए तो जानते ही है, साथ ही अर्चना पूरन सिंह ने कई हिट फिल्मों और टीवी सीरियल में भी काम किया है. फिल्म ‘मोहब्बतें’ की प्रीतो हों या फिर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ कि मिस ब्रिगेंजा, अर्चना ने अपने अभिनय से लाखों लोगों का अपना दीवाना बनाया है.

दोस्तों अर्चना पूरन सिंह अब टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज नजर आ रही है. आज के आर्टिकल में हम अर्चना पूरन सिंह के निजी जीवन और उनके अब तक करियर के बारे में जानेंगे. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं अर्चना पूरन सिंह का जीवन परिचय.

अर्चना पूरन सिंह की जीवनी (Archana Puran Singh Biography)

दोस्तों अर्चना पूरन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1962 को उत्तराखंड के देहरादून में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. अर्चना के परिवार में उनके माता-पिता, भाई और बहन है. अर्चना ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है. अर्चना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

Devoleena Bhattacharjee Biography – विवादों लिए भी जानी जाती है टीवी की लोकप्रिय बहु देवोलीना

अर्चना पूरन सिंह का फ़िल्मी करियर (Archana Puran Singh Filmy Career)

अर्चना को मॉडलिंग का शौक था इसलिए वह पढ़ाई छोड़कर मुंबई आ गई और एक मॉडल के रूप में काम करना शुरू कर दिया. अपने करियर के शुरूआती दौर में अर्चना ने कई ब्रांड के लिए बतौर मॉडल काम किया है. अर्चना ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म ‘निकाह’ से की थी. इसके बाद अर्चना ने साल 1987 में फिल्म ‘जलवा’ में काम किया. इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता नसीरुद्दीन शाह नजर आये थे. इस फिल्म हिट साबित हुई.

इसके बाद अर्चना कई फिल्मों का हिस्सा बनी. सुपरस्टार शाहरुख़ खान और काजोल अभिनीत फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में अर्चना पूरन सिंह ने मिस ब्रिगेंजा का किरदार निभाया था. यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई. इस फिल्म में मिस ब्रिगेंजा के किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया.

इसके अलावा अर्चना ने मोहब्बतें, बोल बच्चन, कल किसने देखा है, राजा हिंदुस्तानी, कृष, मस्ती, बड़े दिलवाले, मेने दिल तुझको दिया, होगा तूफ़ान, शोला और शबनम, निकाह, आशिक आवारा, टक्कर, जानशीन जैसी कई फिल्मों में काम किया.

Heena Panchal Biography : एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं हिना पांचाल

अर्चना पूरन सिंह का टीवी करियर (Archana Puran Singh TV Career)

फिल्मों के अलावा अर्चना पूरन सिंह ने टीवी की दुनिया में भी खूब काम किया है. अर्चना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1985 में करमचंद नाम के टीवी सीरियल से की थी. साल 1993 में आया अर्चना का टीवी शो ‘वाह क्या सीन है’ सुपरहिट साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने जाने भी दो पारो, श्रीमान-श्रीमती जैसी टीवी सीरियल में भी काम किया.

अर्चना पूरन सिंह ने साल 2006 में अपने पति के साथ मिलकर डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखला जा को होस्ट भी किया था. इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह सोनी के शो कॉमेडी नाइट्स सर्कस में बतौर जज भी नज़र आ चुकी हैं.

अर्चना पूरन सिंह के पति (Archana Puran Singh Husband)

अर्चना पूरन सिंह के पति का नाम परमीत सेठी है. अर्चना ने साल 1992 में अभिनेता परमीत सेठी से शादी की थी. अर्चना पूरन सिंह के दो बेटे (Archana Puran Singh Son) भी है. अर्चना पूरन सिंह के बेटों के नाम आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी है. अर्चना पूरन सिंह अपने पति और बेटों के साथ मड आइलैंड स्थित अपने लग्जरी घर में रहती है. हालाँकि बहुत कम लोग जानते हैं कि अर्चना की दो शादियां हुई है. पहली शादी टूटने के बाद अर्चना कभी शादी नहीं करना चाहती थी. उनको लगता था कि सभी पुरुष एक जैसे होते हैं. हालांकि परमीत से मिलने के बाद अर्चना का इरादा बदला और दोनों ने 4 साल लिव इन रिलेशन में रहने के बाद शादी कर ली.

Sumona Chakravarti Biography – जानिए कौन है सुमोना चक्रवर्ती, जूझ रही हैं खतरनाक बीमारी से

अर्चना पूरन सिंह की सैलरी (Archana Puran Singh Salary)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज काम करने के लिए अर्चना को 10 लाख रुपए मिल रहे हैं. वहीँ अगर अर्चना पूरन सिंह की सम्पत्ति (Archana Puran Singh Networth) की बात करे तो एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्चना पूरन सिंह की सम्पत्ति लगभग 220 करोड़ रुपए के आसपास है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.