Devoleena Bhattacharjee Biography- विवादों लिए भी जानी जाती हैं टीवी की लोकप्रिय बहू देवोलीना भट्टाचार्जी

0

Devoleena Bhattacharjee Biography in Hindi – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारतीय टेलीविजन की एक जानी-मानी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी के बारे में. देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय बहू भी है. देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee in Saath nibhana Saathiya) को खासतौर पर टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में निभाए गए उनके किरदार गोपी बहू के लिए जाना जाता है. गोपी बहू (Devoleena Bhattacharjee aka gopi bahu) का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था. इसके अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस 13, बिग बॉस 14 और बिग बॉस 15 में (Devoleena Bhattacharjee in bigg boss) भी नजर आ चुकी है.

देवोलीना भट्टाचार्जी को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल है. जैसे – देवोलीना भट्टाचार्जी कौन है? (Who is Devoleena Bhattacharjee?), देवोलीना भट्टाचार्जी का पति कौन है? (Who is Devoleena Bhattacharjee’s husband?) देवोलीना भट्टाचार्जी ने कौन-कौन से टीवी शो किए है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे देवोलीना भट्टाचार्जी की जीवनी –

देवोलीना भट्टाचार्जी का जीवन परिचय (devoleena bhattacharjee biography) :

देवोलीना भट्टाचार्जी का जन्म (Devoleena Bhattacharjee date of birth) 22 अगस्त 1990 आसाम के शिवसागर में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था. देवोलीना के परिवार (devoleena bhattacharjee family) में उनकी माँ और दो छोटे भाई है. वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है. देवोलीना पिता नेशनल गैस कारपोरेशन में काम करते थे. जब देवोलीना छोटी थी तभी उनके पिता का निधन हो गया था.

Amrish Puri Biography – बीमा कंपनी के कर्मचारी से बॉलीवुड के खलनायक का सफ़र

देवोलीना भट्टाचार्जी की शिक्षा (devoleena bhattacharjee education) :

देवोलीना ने अपनी स्कूली शिक्षा असम के गोदुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल से पुरी की है. इसके बाद देवोलीना ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी दिल्ली से आगे की पढ़ाई की है. देवोलीना ने बीकॉम के साथ ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है. हालाँकि पढ़ाई के साथ-साथ देवोलीना को भरतनाट्यम और अभिनय का भी शौक था.

देवोलीना भट्टाचार्जी का करियर (devoleena bhattacharjee career) :

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ज्वैलरी डिजाइनर के रूप में की. वह एक कंपनी में काम करने लगी. इसके बाद अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए देवोलीना कई प्रकार के प्ले में काम करने लगी. इसी दौरान देवोलीना को ‘माया’ नामक एक प्ले के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी दिया गया.

देवोलीना भरतनाट्यम (Devoleena Bhattacharjee Bharatnatyam) में परम्परागत थी. ऐसे में देवोलीना ने साल 2010 में डांस इंडिया डांस सीजन 2 में हिस्सा लिया. यहीं से देवोलीना के टीवी करियर की शुरुआत हुई. इसके बाद देवोलीना को साल 2011 में एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘सांवरे सबके सपने प्रीतो’ में काम करने का मौका मिला. इस सीरियल के बाद ही देवोलीना को स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले फेमस सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में लीड एक्ट्रेस गोपी बहू का किरदार निभाने का मौका मिला. गोपी बहू के किरदार में लोगों ने देवोलीना को खूब पसंद किया.

‘साथ निभाना साथिया’ (Saath nibhana Saathiya) में काम करके देवोलीना को काफी प्रसिद्धि मिली. इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. देवोलीना ने साल 2012 से साल 2017 तक साथ निभाना साथिया सीरियल में काम किया. इसके बाद देवोलीन ने ‘लाल इश्क’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसी टीवी सीरियल में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई. इसके बाद देवोलीन टीवी के लोकप्रिय शो बिग बॉस के सीजन 13, 14 और 15 में नजर आई थी.

Divyanka Tripathi Biography : दिव्यांका त्रिपाठी के जन्म से एक्ट्रेस बनने का सफर

देवोलीना भट्टाचार्जी का पति कौन है? (devoleena bhattacharjee husband name) :

कई लोगो के मन में यह सवाल उठता है कि देवोलीना भट्टाचार्जी का पति कौन है, लेकिन सच यह है कि देवोलीना ने अभी तक शादी नहीं की है. देवोलीना का नाम किसी समय एक्टर ‘विशाल सिंह’ (Devoleena Bhattacharjee with Vishal Singh) के साथ जोड़ा गया था, लेकिन दोनों कभी भी इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की. जहाँ तक देवोलीना भट्टाचार्जी के बॉयफ्रेंड का सवाल है तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह किसी को डेट कर रही हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी विवाद (devoleena bhattacharjee controversy) :

अपने काम के अलावा देवोलीना अपने विवादों के कारण भी सुर्ख़ियों में रही है. देवोलीना का अपने को-स्टार नवलीन कौर के साथ झगड़े की ख़बरें मीडिया में आ चुकी है. इसके अलावा वरिष्ठ अभिनेत्री वंदना विठलानी के साथ भी देवोलीना की खबरे सामने आई थी. हालाँकि बाद में वोलीना ने अपने सारे गिले शिकवे उनसे खत्म कर लिए थे. साल 2016 में देवोलीना ने PETA में अभिनेत्री उत्कर्ष नाइक के खिलाफ उनके कुत्ते को गायब करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. देवोलीना का नाम मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन के मर्डर केस भी जुड़ चुका है. उनको इस मामले में गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

देवोलीना भट्टाचार्जी के टीवी शो (devoleena bhattacharjee tv show)

Dance India Dance 2, Sawaare Sabke Sapne Preeto, Saath Nibhaana Saathiya, Chandrakanta, Laal Ishq, Bigg Boss 13, Bigg Boss 14.

Shweta Tiwari Biography – कभी 500 रु महिना थी सैलरी, दोनों शादियां नहीं चली

देवोलीना भट्टाचार्जी अवार्ड (devoleena bhattacharjee award)

Indian Television Academy Awards

Indian Telly Awards

BIG Star Entertainment Awards

Zee Gold Awards

Leave A Reply

Your email address will not be published.