Shweta Tiwari Biography – उम्र बढ़ने के साथ और खूबसूरत हो रही हैं श्वेता तिवारी

Shweta Tiwari wikipedia, Biography, career, family, net worth and more

0

Shweta Tiwari Biography in Hindi – 

टीवी की महशूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (tv actress Shweta Tiwari) को आप और हम सभी जानते है. श्वेता तिवारी ने कई सारे टीवी सीरियल में काम किया है. श्वेता टीवी की दुनिया के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस की विजेता रह चुकी है. अपने अभिनय के साथ-साथ श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती है.

श्वेता तिवारी सोशल मीडिया (Shweta Tiwari on social media) पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फोटो अक्सर अपने फैंस के साथ साझा करती है. इन सबके अलावा श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी मीडिया की सुर्ख़ियों में रहती है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जाएंगे श्वेता तिवारी की रियल लाइफ के बारे में:-

श्वेता तिवारी बायोग्राफी (shweta tiwari biography) :

अभिनेत्री श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को (Shweta Tiwari date of birth and age) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था. श्वेता तिवारी के पिता का नाम अशोक कुमार तिवारी है. श्वेता तिवारी की माता का नाम निर्मला तिवारी है. श्वेता तिवारी के भाई का नाम निदान है.

श्वेता तिवारी की शिक्षा (shweta tiwari education) :

श्वेता तिवारी का जन्म भले ही उत्तर प्रदेश में हुआ हो, लेकिन उनकी परवरिश माया नगरी मुंबई में हुई है. श्वेता तिवारी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के St Isabels High School से पूरी की है. इसके बाद श्वेता तिवारी ने मुंबई के ही Burhanis College से B. com में स्नातक किया है.

Randeep Hooda Biography – सामान्य परिवार में हुआ जन्म, मिस यूनिवर्स को कर चुके हैं डेट

श्वेता तिवारी का करियर (shweta tiwari career) :

श्वेता तिवारी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि श्वेता तिवारी ने महज 12 साल की उम्र में एक ट्रेवल एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था. यहां उनकी सैलरी 500 रुपए महिना था.

श्वेता तिवारी ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1998 में एकता कपूर के टीवी शो ‘कालीरे’ से की थी. इसके बाद श्वेता तिवारी ने दो और टीवी सीरियल में काम किया. श्वेता तिवारी की जिंदगी में अहम् मोड़ आया साल 2001 में. इस साल श्वेता तिवारी ने स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाया. यह टीवी शो करीब 8 साल चला और इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया. टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से श्वेता तिवारी को काफी लोकप्रियता मिली.

श्वेता तिवारी ने कई टीवी शो में छोटी-छोटी भूमिकाएँ भी निभाई. साल 2006 में श्वेता तिवारी ने लोकप्रिय डांस शो ‘Nach Baliye 2’ में हिस्सा लिया. इसके अलावा श्वेता तिवारी ने साल 2009 में डांस शो ‘Jhalak Dikhhla Jaa 3’ को भी होस्ट किया. साल 2010 में श्वेता तिवारी ने रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया और उसकी विनर भी बनी.

साल 2011 में श्वेता तिवारी कॉमेडी शो ‘Comedy Circus Ka Naya Daur’ में नजर आई. इसके अलावा श्वेता तिवारी साल 2013 में ‘Jhalak Dikhhla Jaa 6’ में नजर आई. श्वेता तिवारी साल 2013 में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘Comedy Nights with Kapil’ में भी नजर आई. साल 2014 में श्वेता तिवारी ने टीवी शो ‘Baal Veer’ में काम किया.

Rashmika Mandanna Biography – जानिए रश्मिका मंदाना कौन है? फैंस कहते है उन्हें National Crush

श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी (shweta tiwari personal life)

श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी की बात करें तो बता दे कि श्वेता तिवारी ने दो शादियाँ की है. श्वेता तिवारी के पहले पति का नाम (shweta tiwari first husband name) राजा चौधरी है. राजा चौधरी भोजपुरी फिल्मों के कलाकार है. साल 1999 में श्वेता तिवारी और राजा चौधरी शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के एक साल बाद श्वेता तिवारी ने बेटी को जन्म दिया. श्वेता तिवारी की बेटी का नाम (shweta tiwari daughter name palak tiwari) पलक तिवारी है.

कुछ साल श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की शादी अच्छी चली, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन होना शुरू हो गुई. इसके बाद आखिरकार साल 2007 में श्वेता तिवारी और राजा चौधरी एक-दूसरे से अलग हो गए. साल 2012 में श्वेता तिवारी और राजा चौधरी का तलाक हो गया.

इस बीच टीवी सीरियल ‘जाने क्या बात है’ की शूटिंग के श्वेता तिवारी और अभिनेता अभिनव कोहली एक-दूसरे के करीब आए. दोनों अच्छे दोस्त बन और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. लगभग 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली ने साल 2013 में शादी के बंधन में बंध गए. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का एक बेटा है.  श्वेता तिवारी के बेटे का नाम (shweta tiwari son name) रेयांश कोहली है.

बता दे कि अब श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का रिश्ता भी ठीक नहीं है. दोनों ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुके है. खासकर श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच अपने बेटे रियांश कोहली की कस्टडी को लेकर भी विवाद हो रहा है. श्वेता तिवारी अपने बेटे रेयांश और बेटी पलक के साथ अलग रहती हैं जबकि अभिनव कोहली अपने बेटे से मिलने और उसकी कस्टडी हासिल करने के लिए हाई कोर्ट पहुँच गए है.

Sumona Chakravarti Biography – जानिए कौन है सुमोना चक्रवर्ती, जूझ रही हैं खतरनाक बीमारी से

श्वेता तिवारी की संपत्ति (shweta tiwari net worth) :

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्वेता तिवारी की संपत्ति लगभग 18 करोड़ रुपए है. श्वेता तिवारी एक दिन के मेहताना के रूप में 60 से 70 हजार रुपए लेती है.

श्वेता तिवारी के टीवी सीरियल (shweta tiwari tv show list) :

Kaleerein, Aane Wala Pal, Kaahin Kissii Roz, Kasautii Zindagii Kay, Kya Hadsaa Kya Haqeeqat, Dost, Nach Baliye 2, Jjhoom India, Naaginn, Jalwa Four 2 Ka 1, Jaane Kya Baat Hui, Seeta Aur Geeta, Iss Jungle Se Mujhe Bachao, Jhalak Dikhhla Jaa 3, Aaja Mahii Vayy, Bigg Boss 4, Adaalat, Sajan Re Jhoot Mat Bolo, Comedy Circus Ka Naya Daur, Parvarrish – Kuchh Khattee Kuchh Meethi, Rangoli, Ek Thhi Naayka, Jhalak Dikhhla Jaa 6, Comedy Nights with Kapil, Mad In India, Baal Veer, Begusarai, Hum Tum And Them, Mere Dad Ki Dulhan, Khatron Ke Khiladi Season 11.

Madhuri Dixit Biography : हर फिल्म से धक्-धक् गर्ल माधुरी दीक्षित ने जीता लोगों का दिल

श्वेता तिवारी की फ़िल्में (shweta tiwari film list) :

श्वेता तिवारी ने हिंदी ही नहीं बल्कि भोजपुरी, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, नेपाली सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. श्वेता तिवारी ने Madhoshi, Aabra Ka Daabra, Trinetra, Hamar Sayian Hindustani, Kab Aibu Anganwa Hamar, Ae Bhouji Ke Sister, Apni Boli Apna Des, Devru, Benny And Babloo, Bin Bulaye Baraati, Miley Naa Miley Hum, Married 2 America, Yedyanchi Jatra, Sultanat जैसी अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.

श्वेता तिवारी को मिले अवार्ड्स (Shweta Tiwari Awards Lists) :

  • श्वेता तिवारी को साल 2003 में Kasautii Zindagi Kay सीरियल के लिए स्टार परिवार की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है.
  • श्वेता तिवारी को Kasautii Zindagi Kay सीरियल के लिए ही ITA अवार्ड्स भी मिल चुका है.
  • इसी तरह Kasautii Zindagi Kay सीरियल के लिए श्वेता तिवारी को कई अवार्ड मिले है.
  • बेगूसराय सीरियल के लिए श्वेता तिवारी को बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा का भी अवार्ड मिल चुका है.

आपको श्वेता तिवारी की जीवनी (Shweta Tiwari Biography) कैसी लगी हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.