National Crush Rashmika Mandanna Biography – कौन हैं रश्मिका मंदाना ?

Rashmika Mandanna wikipedia, biography, age, dob, career, net worth, actress and more

0

Rashmika Mandanna Biography in Hindi –

आज हम बात करेंगे भारतीय अभिनेत्री और साउथ की फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के बारे में. रश्मिका मंदाना देश की उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाओं से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ. देश-दुनिया में रश्मिका मंदाना के करोड़ो चाहने वाले है. ख़ास बात यह है कि रश्मिका मंदाना भले ही साउथ की फिल्मों में काम करती है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैली हुई है. रश्मिका मंदाना के प्रति उनके फैंस की दीवानगी ऐसी है कि वह रश्मिका मंदाना को ‘नेशनल क्रश’ कहते हैं.

रश्मिका बहुत ही कम समय में टॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब एंट्री लेने वाली अभिनेत्री बनी है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानते है कि रश्मिका मंदाना कौन है? (Who is Rashmika Mandanna?) रश्मिका मंदाना का बॉयफ्रेंड (Rashmika Mandanna Boyfriend Name) कौन है? रश्मिका मंदाना की जीवनी (Rashmika Mandanna Biography) या उनके अब तक के फ़िल्मी करियर के बारे में :-

Shriya Saran Biography : मुख्यमंत्री के सामने शॉर्ट ड्रेस में पहुँच गई थीं श्रिया सरन

रश्मिका मंदाना बायोग्राफी (Rashmika Mandanna Biography) :

रश्मिका मंदाना का जन्म (Rashmika Mandanna date of birth) 05 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कोडागु में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. रश्मिका मंदाना के परिवार (Rashmika Mandanna family) की बात करें तो बता दे कि रश्मिका मंदाना के पिता का नाम मदर मंदाना है जबकि रश्मिका मंदाना की माता का नाम सुमन मंदाना है. रश्मिका मंदाना की उम्र 25 साल (Rashmika Mandanna age) है.

रश्मिका मंदाना की शिक्षा (Rashmika Mandanna Education) :

रश्मिका मंदाना ने अपनी स्कूली शिक्षा कूर्ग पब्लिक स्कूल से पूरी की है. इसके बाद रश्मिका मंदाना ने रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में दाखिला लिया. रश्मिका मंदाना ने पत्रकारिता, अंग्रेजी और मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की है.

रश्मिका मंदाना का फ़िल्मी करियर (Rashmika Mandanna filmy career) :

पढाई के साथ-साथ रश्मिका मंदाना (actress Rashmika Mandanna) को बचपन से ही फिल्मों का काफी शौक रहा है. वह टीवी पर फ़िल्मी सितारों को अभिनय करते हुए देखती थी. अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए रश्मिका मंदाना ने साल 2012 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 2014 में रश्मिका मंदाना ने Clean and Clear Times Fresh Face of the India प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया. इसी के बाद रश्मिका मंदाना को Clean and Clear ब्रांड का ब्रांड अम्बेसडर भी बना दिया गया.

Priyamani Biography : साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी फेमस हैं प्रियामणि

रश्मिका मंदाना को मॉडलिंग की दुनिया काफी शौहरत मिली. यहीं कारण है कि फिल्म निर्माताओं की नजर रश्मिका मंदाना पर पड़ी. इसका फायदा उन्हें जल्द ही मिला. साल 2016 में रश्मिका मंदाना को महज 19 साल की उम्र में साउथ की फिल्म ‘किरिक पार्टी’ ऑफर (Rashmika Mandanna debut film) हुई. फिल्म में रश्मिका मंदाना ने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था.

रश्मिका मंदाना की पहली ही फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और इस फिल्म ने 50 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया. यह फिल्म उस समय साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी, क्योंकि फिल्म की लागत महज 4 करोड़ रुपए थी. फिल्म में रश्मिका मंदाना के अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया.

रश्मिका मंदाना के लिए साल 2018 शानदार रहा. इस साल उनकी फिल्म ‘गीता गोविंदम’ रिलीज हुई. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के अपोजिट हीरो विजय देवरकोंडा ने काम किया. महज 5 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इस फिल्म ने 130 करोड़ की कमाई की. कई सिनेमाघरों में तो यह फिल्म 100 दिनों तक चली. इस फिल्म से रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई. रश्मिका मंदाना ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया है. आज भी उनके फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते है.

रश्मिका मंदाना साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी पसंद की जाती हैं. यही वजह है कि वे अब बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा बनने जा रही हैं. वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Rashmika in Bollywood Film Mission Majnu) का हिस्सा बनेंगी साथ ही कई और भी फिल्मों में नजर आएंगी.  

रश्मिका मंदाना का बॉयफ्रेंड (Rashmika Mandanna Boyfriend) :

रश्मिका मंदाना ने अपनी पहली फिल्म ‘किरीक पार्टी’ में काम करने के दौरान ही अपने सह-कलाकार रक्षित शेट्टी (Rashmika Mandanna and Rakshit Shetty) को डेट करना शुरू कर दिया था. रश्मिका मंदाना और रक्षित शेट्टी ने अपने रिश्ते को आगे बढाने का फैसला किया और 3 जुलाई 2017 को विराजपेट में एक निजी समारोह में सगाई कर ली. हालांकि दोनों की सगाई, शादी में बदल ना सकी और इससे पहले कि रक्षित, रश्मिका मंदाना के पति (Rashmika Mandanna Husband) बनते साल 2018 में रश्मिका मंदाना की माँ ने सगाई तोड़ने की जानकारी मीडिया को दी.

Sana Khan Biography : सना खान का मॉडलिंग से लेकर अनस से निकाह का सफ़र

रश्मिका मंदाना की सम्पत्ति (Rashmika Mandanna net worth) :

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रश्मिका मंदाना एक फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना एक महीने के 30 से 40 लाख रुपए कमाती है. वह एक फिल्म के लिए एक से दो करोड़ रुपए तक चार्ज करती है. रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति लगभग 28 करोड़ रुपए है.

रश्मिका मंदाना के बारे में अन्य रोचक चीजें (interesting facts about rashmika mandanna) :

रश्मिका को घूमने-फिरने का बहुत शौक है. उनकी पसंदीदा जगह लंदन है.

रश्मिका के पसंदीदा अभिनेता रजनीकांत, रणवीर सिंह, शाहरुख खान और सुदीप है.

रश्मिका की पसंदीदा अभिनेत्री एम्मा वॉटसन है.

रश्मिका मंदाना की फिल्मों की सूचि (Rashmika Mandanna Movie List) :

Kirik Party, Anjani Putra, Chamak, Chalo, Geetha Govindam, Devadas, Yajamana, Dear Comrade, Sarileru Neekevvaru, Bheeshma, Pogaru, Sulthan.

रश्मिका मंदाना को मिले अवार्ड्स (Rashmika Mandanna Awards) :

South Indian International Movie Awards in Best Debut Actress Kannada Category for Film Kirik Party

Zee Kannada Hemmeya Kannadathi Awards in Best Actress Category for Film Anjani Putra

Sri Kala Sudha Telugu Movie Awards in Best Actress Category for Film Geetha Govindam

Zee Cine Awards Telugu in Favorite Actress Category for Film Geetha Govindam

Filmfare Awards South in Best Actress Critics – Telugu Category for Film Geetha Govindam

Behinwoods Gold Medals in Best Actor Critics Choice –Telugu Category for Film Dear Comrade.

Leave A Reply

Your email address will not be published.