Priyamani Biography : साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी फेमस हैं प्रियामणि

0

Priyamani Biography in Hindi – 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) एक्टिंग की दुनिया का फेमस सितारा बन चुकी हैं. प्रियामणि वैसे तो साउथ की फिल्मों (South actress Priyamani) में अधिक एक्टिव हैं लेकिन उन्हें बॉलीवुड (Priyamani in Bollywood) में भी काम करते हुए देखा जा चूका है. एक्ट्रेस के फैन्स पूरे भारत में हैं और उनके हुस्न की तारीफ करते हैं.

प्रियामणि के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिनसे हम सभी अनजान हैं. जैसे :प्रियामणि कौन हैं ? प्रियामणि क्या करती हैं ? प्रियामणि की बायोग्राफी ? (Priyamani biography in hindi) प्रियामणि का एक्टिंग करियर आदि. तो चलिए जानते हैं प्रियामणि के बारे में विस्तार से (About Priyamani) :

प्रियामणि का जन्म : (Priyamani’s date of birth)

साउथ फिल्म एक्ट्रेस प्रियामणि का जन्म (Priyamani DOB) 4 जून 1984 को बेंगलुरु कर्नाटक में हुआ था. प्रियामणि के फैंस उन्हें प्रिया (Priyamani as Priya) नाम से पुकारते हैं लेकिन एक्ट्रेस का पूरा नाम प्रिया वासुदेव मणि अय्यर (Priya Vasudev Mani Iyer) है. एक्ट्रेस का जन्म एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ है.

प्रियामणि की फैमिली : (Priyamani’s family)

प्रियामणि ने अपने अभिनय के दम पर पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस को आज हम उनकी एक्टिंग के लिए जानते और पसंद करते हैं. एक्ट्रेस के पिता का नाम वासुदेव मणि अय्यर (Priyamani father Vasudev Mani Iyer) और उनकी मॉम का नाम लता अय्यर (Lata Iyer) है.

Vidyut Jamwal Biography : दुनिया के टॉप-10 मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक हैं विद्युत जामवाल

प्रिया के पिता एक बिजनेसमैन हैं और उनका प्लांटेशन का बिजनेस है. वहीँ प्रिया की मॉम पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं. साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि ने अपने बॉयफ्रेंड मुस्तफा राज (Priyamani Husband Name Mustafa Raj) से साल 2017 में शादी की थी. वे अक्सर ही अपने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

प्रियामणि की पढ़ाई : (Education of Priyamani)

एक्ट्रेस की पढ़ाई के बारे में बात करें तो बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी स्कूलिंग अच्छे मार्क्स के साथ पूरी की. अपनी स्कूल की पढ़ाई को खत्म करने के बाद ही प्रियामणि ने अपना रुख मॉडलिंग की तरफ कर लिया था.

प्रियामणि का एक्टिंग करियर : (Priyamani’s acting career)

एक्ट्रेस ने अपना मॉडलिंग (Priyamani Modeling) का काम प्रिंट विज्ञापनों में काम करने के साथ शुरू किया था. उनके बारे में एक बात तो कम ही लोगों को पता है कि प्रियामणि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन (Priyamani cousine of Vidya Balan) हैं. 

प्रियामणि के एक्टिंग करियर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म से हुई थी. हालाँकि फिल्म सफल नहीं हुई लेकिन प्रिया के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया और उन्हें यहाँ से पहचान मिलना शुरू हुआ. प्रियामणि की डेब्यू फिल्म (Priyamani Debut Film) एवारे अतागाडू थी.

एक्ट्रेस को इस फिल्म के बाद कई फ़िल्में मिली और उन्होंने अपनी एक्टिंग का जादू लोगों को दिखाना जारी रखा. उन्हें साल 2004 में फिल्मों ‘कंगालाल कैधू सेई’ और ‘सत्यम’ में काम करते हुए देखा गया.

जानिए कौन हैं इंडियन क्रिकेटर इरफ़ान पठान की वाइफ सफा बैग?

प्रियामणि ने तमिल के साथ ही तेलुगु, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस को एक फिल्म ‘परुथिवीरण’ में उनकी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड (Priyamani national award) भी दिया गया था.

फिल्म ‘रावण’ से प्रियामणि ने बॉलीवुड में डेब्यू (Priyamani Bollywood Debut) किया था. इस फिल्म को मणिरत्नम ने बनाया था. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन (priyamani and abhishek bachchan) भी लीड रोल में नजर आए थे. हालाँकि यह फिल्म एक फ्लॉप साबित हुई लेकिन इसके बावजूद भी एक्ट्रेस को पहचान मिली.

‘रावण’ फिल्म में प्रिया ने अभिषेक की बहन का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद भी एक्ट्रेस ने कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया है.

प्रियामणि को बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय (priyamani and vivek oberoi) के साथ ‘रक्त चरित्र 2’ में भी देखा गया था. इस फिल्म में उनके काम को काफी तारीफ मिली थी. एक साउथ फिल्म एक्ट्रेस होने के बाद भी उन्हें बॉलीवुड में किसी हिंदी फिल्म एक्ट्रेस से कम पहचान नही मिली है.

उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं ही लेकिन इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि विद्या भी उनकी एक्टिंग को पसंद करती हैं. यान तक कि विद्या बालन कभी कभी अपनी फिल्मों के लिए प्रियामणि से राय भी ले लेती हैं. (Priyamani bollywood movies)

Yuvika Chaudhary Biography – जानिए युविका चौधरी कौन है?, शाहरुख़ खान के साथ कर चुकी है काम

साल 2009 में प्रियामणि ने अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज से सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने इस साल में फिल्म ‘द्रोणा’ में काम किया था. फिल्म से प्रियामणि के कई फोटोज सामने आए थे जिन्होंने ग्लैमर के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया था.

साउथ फिल्मों में एक्ट्रेस ने कई तरह के रोल्स निभाए हैं. जिनमें कुछ काफी ट्रेडिशनल तो कुछ काफी बोल्ड भी रहे हैं. एक्ट्रेस को साउथ फिल्म्स का एक बड़ा चेहरा माना जाता है. और एक्ट्रेस भी अपने इस नाम को बनाए रखे हुए हैं. उन्होंने कभी अपने फैंस को निराश नहीं किया है.

बॉलीवुड में एक्ट्रेस की पहचान में चार चाँद लग गए जब उन्होंने शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण (shahrukh khan and deepika padukon) की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (Priyamani in chennai express) में आइटम नंबर ‘1234 गेट ऑन द डांस फ्लोर’ पर परफॉर्म करते हुए देखा गया. यह गाना काफी पोपुलर हुआ था और इस गाने में प्रियामणि का डांस भी देखने लायक था.

वेब सीरीज के बारे में बात करें तो प्रियामणि को ‘द फैमिली मैन’ (the family man) में मनोज बाजपेयी (Priyamani with manoj bajpayee) की वाइफ के रोल में देखा जा रहा है. इस सीरीज को लोगों का काफी प्यार मिला है और प्रिया के किरदार को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.