Yuvika Chaudhary Biography – जानिए युविका चौधरी कौन है?, शाहरुख़ खान के साथ कर चुकी है काम

0

युविका चौधरी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं. युविका ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. युविका चौधरी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक मॉडल भी है. युविका चौधरी बिग बॉस के 9वें सीजन में नजर आ चुकी है. तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि युविका चौधरी कौन है? (Who is Yuvika Chaudhary) और कैसे युविका चौधरी ने टीवी इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है.

युविका चौधरी का जीवन परिचय (yuvika Chaudhary Biography)

युविका चौधरी का जन्म 2 अगस्त 1983 को उत्तर प्रदेश के बड़ौत में हुआ था. युविका चौधरी के पिता का नाम राम नरेश है. युविका चौधरी की माता का नाम अंजलि राय है. युविका चौधरी के भाई का नाम आकाश चौधरी है.

युविका चौधरी की पढ़ाई (Yuvika Chaudhary Education)

युविका चौधरी ने अपनी स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश के लखाय पब्लिक स्कूल भगवत से पूरी की है. इसके अलावा युविका चौधरी ने स्नातक की पढ़ाई भी उत्तर प्रदेश से ही पूरी की है.

Shweta Tiwari Biography – कभी 500 रु महिना थी सैलरी, दोनों शादियां नहीं चली

युविका चौधरी का करियर (Yuvika Chaudhary Career)

युविका चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ से की थी. इसके बाद युविका चौधरी साल 2005 में टीवी शि ‘India’s Best Cinestars Ki Khoj’ में नजर आई. साल 2005 में युविका चौधरी टीवी सीरियल ‘Astitva…Ek Prem Kahani’ में नजर आई.

साल 2007 में युविका चौधरी ने शाहरुख़ खान की फिल्म ‘Om Shanti Om’ में डोली अरोरा के किरदार निभाया. इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. इसके बाद युविका चौधरी ने साल 2008 में ‘Summer 2007’ नाम की फिल्म में काम किया. इसके बाद साल 2009 में युविका चौधरी ने कन्नड़ फिल्म ‘Maleyali Jotheyali’ में काम किया.

युविका चौधरी ने इसके बाद फिल्म ने कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया. साल 2015 में युविका चौधरी ने बिग बॉस के 9वें सीजन में हिस्सा लिया. हालांकि वह यह शो जीत नहीं सकी. बिग बॉस के बाद युविका चौधरी ने अलग-अलग कई टीवी सीरियल में नजर आई. साल 2019 में युविका चौधरी ने नच बलिए के नौवें सीजन में हिस्सा लिया और उसमें जीत हासिल की.

Tanuj Mahashabde Biography – जानिए कौन है तरह मेहता के अय्यर, जेठालाल ने बनाई थी बबिता जी के…

युविका चौधरी का पति (Yuvika Chaudhary Husband)

युविका चौधरी के पति का नाम प्रिंस नरूला है. प्रिंस नरूला टीवी के लोकप्रिय स्टार है. प्रिंस नरूला ने भी कई टीवी शो में काम किया है. प्रिंस नरूला भी युविका चौधरी के साथ बिग बॉस के 9वें सीजन में नजर आए थे. बिग बॉस के 9वें सीजन के विजेता प्रिंस नरूला ही थे. 12 अक्टूबर 2019 को युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी हुई.

युविका चौधरी की फिल्मों की सूचि (Yuvika Chaudhary Film List)

Phir Bhi Dil Hai Hindustani, Om Shanti Om, Summer 2007, Maleyali Jotheyali, Toh Baat Pakki!, Naughty @ 40, Khap, Enemmy, Daddy Cool Munde Fool, The Shaukeens, Yaaran Da Katchup, Yaarana, Lakeeran, Veerey Ki Wedding, S P Chauhan, Sab Kushal Mangal, The Power.

युविका चौधरी के टीवी शो की सूचि (Yuvika Chaudhary TV Show List)

India’s Best Cinestars Ki Khoj, Astitva…Ek Prem Kahani, Dafa 420, Bigg Boss 9, Darr Sabko Lagta Hai, Comedy Classes, Yeh Vaada Raha, Amma, MTV Splitsvilla 10, Kumkum Bhagya, Laal Ishq, MTV Love School 3, MTV Ace Of Space 1, Kitchen Champion 5, Nach Baliye 9, MTV Ace Of Space 2, The Power.

Munmun Dutta Biography : बबिताजी बन सब के दिलों में रहती हैं मुनमुन दत्ता

युविका चौधरी के विवाद (Yuvika Chaudhary Controversy)

हाल ही में युविका चौधरी के एक वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो को लेकर युविका चौधरी पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगा है. वीडियो में युविका कह रही हैं, ‘जब भी मैं ब्लॉग बनाती हूं तो क्यों हमेशा मैं भंगियों की तरह खड़ी हो जाती हूं. मुझे इतना समय मिलता ही नहीं है कि मैं खुद को ढंग से दिखा सकूं.’ दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्‍द का इस्तेमाल करने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर #ArrestYuvikaChoudhary टॉप ट्रेंड कर रहा है. बता दे कि कुछ दिनों पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता ने भी जातिसूचक शब्‍द का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर विवाद हो गया था.

Sai Pallavi Biography : अपनी फिल्मों में बिना मेकअप नजर आती हैं साई पल्लवी

Divyanka Tripathi Biography : दिव्यांका त्रिपाठी के जन्म से एक्ट्रेस बनने का सफर

Leave A Reply

Your email address will not be published.