Munmun Dutta Biography : बबिताजी बन सब के दिलों में रहती हैं मुनमुन दत्ता

Munmun Dutta Height, Age, Boyfriend, Husband, Family, Biography & More

0

Munmun Dutta Biography- बबिता जी (Babitaji) यानि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को हम सभी जानते ही हैं. मुनमुन सब टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (taarak mehta ka ooltah chashmah) में बबिता जी के किरदार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के तौर पर मुनमुन दत्ता ने अपनी काफी पहचान बनाई है. आज हम मुनमुन दत्ता की लाइफ से लेकर उनके करियर के बारे में बात करने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं (About Munmun Dutta) :

मुनमुन दत्ता जीवनी (Munmun Dutta Biography) :

मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सितंबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. एक्ट्रेस को पढ़ने का शौक रहा जिसके चलते उन्होंने अंग्रेजी में मास्टर डिग्री भी हासिल की है. उन्हें टीवी की दुनिया की वेल एजुकेटेड एक्ट्रेस में गिना जाता है.

मुनमुन दत्ता की पढ़ाई (Munmun Dutta Education) :

उनकी पढ़ाई के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस की शुरूआती शिक्षा ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कानपुर से हुई है. यहाँ से आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए मुनमुन ने पुणे का रुख किया और पुणे से उन्होंने Artsसे अपनी मास्टर डिग्री पूरी की.

Raj Anadkat Biography – जानिए राज अंदकत कौन है?, बबीता जी से अफेयर को लेकर आए थे सुर्ख़ियों में

मुनमुन के पिता हमेशा से यही चाहते थे कि वे डॉक्टर बने लेकिन उनकी मॉम का रुख पत्रकारिता की और था. इस कारण ही मुनमुन दत्ता को उनकी मां ने पत्रकारिता पाठ्यक्रम में पढ़ाया. हालाँकि मुनमुन को यह सब नहीं करना था और इस कारण उन्होंने इस पढ़ाई को अलविदा कहते हुए ग्लैमर से भरी दुनिया में अपने कदम बढाए.

उनको हमेशा से यही लगता था कि उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाना है इसलिए उन्होंने इस दिशा में आगे बढ़ना सही समझा.

मुनमुन दत्ता का एक्टिंग करियर (Munmun Dutta acting career) :

सबसे पहले मुनमुन ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए कोलकाता में आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिए एक बाल गायिका के रूप में काम किया. यही नहीं जब एक्ट्रेस पुणे में रह रही थीं, तब मुनमुन ने एक फैशन शो में भी हिस्सा लिया. लेकिन मुनमुन के करियर की शुरुआत हुई साल 2004 में जी टीवी पर प्रसारित हुए धारावाहिक ‘हम सब बाराती’ से. इस शो में मुनमुन ने काम किया. जिसके बाद वे साउथ फिल्म स्टार कमल हासन के साथ उनकी फिल्म ‘मुंबई एक्प्रेस’ में भी दिखाई दी थीं.

Who is Aesha Mukherjee : कौन हैं शिखर धवन की एक्स-वाइफ आयशा मुखर्जी?

मुनमुन को साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म हॉलिडे में भी देखा गया था. फिल्म में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोले में नजर आए थे. इन सबके इतर हम और आप मुनमुन दत्ता को सब टीवी के सबसे प्रचलित शो और सबके चाहिते शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी के किरदार में देख ही रहे हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर किसी की पहली पसंद बना गया है. शो के सभी किरदारों को लोगों का काफी प्यार भी मिलता है.

मुनमुन दत्ता बॉयफ्रेंड (munmun dutta boyfriend)

मुनमुन दत्ता के लव लाइफ की बात करें तो बता दे कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2008 में मुनमुन दत्ता बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में थी. बाद में वेलेन्टाइन डे पर मुनमुन दत्ता और अरमान कोहली के बीच झगड़ा हो गया था. जिसके बाद अरमान कोहली ने मुनमुन दत्ता की पिटाई कर दी थी.

इसके अलावा सितंबर 2021 में मीडिया में ख़बरें आई थी कि मुनमुन दत्ता इन दिनों राज अंदकत को डेट कर रही है. राज अंदकत टीवी सीरियल ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभाते हैं. हालांकि मुनमुन दत्ता और राज अंदकत दोनों ही अपने रिश्ते को महज दोस्ती का रिश्ता बताते आए है.

Dilip Joshi Biography – जानिए असल जिंदगी में कैसा रहा है टीवी के जेठालाल का सफ़र

मुनमुन दत्ता के बारे में खास (Munmun Dutta Special) :

एक्ट्रेस होने के साथ ही मुनमुन एक सामाजिक कार्यकर्त्ता यानि सोशल वर्कर के रूप में भी काम करती हैं. एक्ट्रेस बाल शिक्षा का समर्थन करती हैं और साथ ही अपने घर में काम करने वाली महिला की बेटी की पढ़ाई के लिए भी काम कर रही हैं. इसके अलावा मुनमुन को जानवरों से भी काफी प्यार है और वे स्ट्रीट डॉग के लिए भी काम करती हैं. उन्हें अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट करते हुए भी देखा जाता है.

मुनमुन एक एक्ट्रेस होने के साथ ही, सोशल वर्कर भी है और साथ ही वे काफी अच्छी डांसर भी हैं. उन्हें डांस करना बेहद पसंद है. उनके कुछ डांस वीडियोज भी सामने आए थे जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था. मुनमुन के बारे में एक यह बात काफी अलग है कि वे काफी इमोशनल हैं और दुनिया घुमने की शौक़ीन हैं. एक्ट्रेस दुनिया के हर कोने को देखना चाहती हैं.

एक्ट्रेस के पसंदीदा फिल्म स्टार्स के बारे में बात करें तो वे कई बार यह बता चुकी हैं कि वे किंग खान यानि शाहरुख़ खान, बिग बी अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी और डांस क्वीन माधुरी दीक्षित को काफी पसंद करती हैं. एक्ट्रेस की पसंदीदा फिल्मों में ‘Titanic 1997’ और ‘A Walk To Remember 2002’ शामिल हैं और इन फिल्मों को वे खाली समय में देखना पसंद करती हैं.

Tanuj Mahashabde Biography – जानिए कौन है तरह मेहता के अय्यर, जेठालाल ने बनाई थी बबिता जी के

मुनमुन दत्ता का विवाद :

दरअसल मुनमुन ने दलित समाज को लेकर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने दलिस समाज के लिए जातिसूचक शब्द का उपयोग किया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया. इसे देखने के बाद लोगों ने यह तक कह दिया कि मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी भी होना चाहिए. मुनमुन ने इस बात को बढ़ता देखा और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उस वीडियो को डिलीट किया और साथ ही सबसे माफ़ी भी मांगी.

मुनमुन दत्ता की फिटनेस (Munmun Dutta Fitness) :

अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग हैं. एक्ट्रेस रेगुलर योगा करती है और वर्कआउट का भी पूरा ध्यान रखती हैं. मुनमुन यानि बबीता जी खुद की फिटनेस वाली वीडियोज और फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सबके साथ शेयर भी करती रहती हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा – 8 साल तक शो को प्रसारित ही नहीं करना चाहते थे टीवी चैनल

मुनमुन दत्ता की सैलरी (Munmun Dutta Salary):

एक्ट्रेस की सैलरी बताने से पहले हम आपको यह बता दें एक्ट्रेस को पहली सैलरी के रूप में सवा सौ रुपए मिले थे. जी हाँ, मुनमुन दत्ता ने कोल्कता आकाशवाणी में काम किया था और उन्हें पहली सैलरी के रूप में 125 रुपए मिले थे. जबकि आज की बात करें तो एक्ट्रेस तारक मेहता के एक एपिसोड के लिए ही 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक लेती हैं.   

मुनमुन दत्ता की सगाई- (munmun and tappu engagement) –

तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे काम करने वाली मुनमुन दत्ता ने 13 मार्च 2024 को अपने साथ तारक मेहता शो में काम करने वाले राज अनादकट के साथ सगाई की. मुनमुन और टप्पू की सगाई (munmun dutta and raj anadkat engagement) ने सभी को हैरान कर दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.