Dilip Joshi Biography – जानिए असल जिंदगी में कैसा रहा है टीवी के जेठालाल का सफ़र

0

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार आज घर-घर में लोकप्रिय है। हमेशा परेशानियों में घिरे रहने वाले जेठालाल का चुलबुला अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। वैसे बता दे कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के किरदार जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है। हालांकि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में उनका किरदार जेठालाल इतना लोकप्रिय है कि ज्यादातर लोग उन्हें जेठालाल के नाम से ही जानते हैं। दिलीप जोशी का नाम टीवी के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में आता है। तो चलिए जानते है टीवी के जेठालाल की असल जिन्दगी के बारे में :-

1. दिलीप जोशी का परिवार (dilip joshi family)

दिलीप जोशी का जन्म (dilip joshi birthday) 26 मई 1968 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। दिलीप जोशी के दो बच्चे हैं। दिलीप जोशी की बेटी का नाम नियति जोशी है। दिलीप जोशी के बेटे का नाम रित्विक जोशी है।

2. दिलीप जोशी की शिक्षा (dilip joshi education)

दिलीप जोशी ने अपनी स्कूली शिक्षा गुजरात में ही पूरी की है। इसके बाद दिलीप जोशी ने मुंबई के एनएम कामर्स कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है।

3. दिलीप जोशी का करियर (dilip joshi’s career)

दिलीप जोशी को मात्र 12 साल की उम्र से एक्टिंग करने का जुनून था। उन्होंने अपने स्कूल के नाटक में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा दिलीप जोशी ने गुजराती नाटकों में भी काम किया है। मुंबई आने के बाद दिलीप जोशी अपने कॉलेज की तरफ से नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया और अपने कॉलेज को कई अवार्ड्स भी जीताए। इससे कॉलेज में दिलीप जोशी की छवि एक हीरो जैसी बन गई थी।

Tanuj Mahashabde Biography – जानिए कौन है तरह मेहता के अय्यर, जेठालाल ने बनाई थी बबिता जी के…

4. दिलीप जोशी का फिल्मी करियर (Dilip Joshi’s film career)

अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद दिलीप जोशी फिल्म अभिनेता बनने के लिए ऑडिशन देने लगे। साल 1989 में दिलीप जोशी को सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में रामू नौकर का किरदार निभाने का मौका मिला। इसके बाद 1992 ने दिलीप जोशी ने गुजराती फिल्म ‘हूं हुंशी हुंशिलाल’ में काम किया। दिलीप जोशी ने सूरज बड़जात्या की ही दूसरी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में भोला का किरदार निभाया था। इतनी सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद भी दिलीप जोशी को काम के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। फिल्मों में काम करने के लिए दिलीप जोशी लगातार ऑडिशन देते रहे। दिलीप जोशी ने अपने करियर में यश, सर आंखों पर, फिर भी दिल है, हन्दुस्तानी खिलाड़ी 420, वन टू का फोर, दिल है तुम्हारा, फ़िराक़ डॉन मुत्तु स्वामी, what’s your rashee? और ढूंढते रह जाओगे जैसी फिल्मों में काम किया है।

5. दिलीप जोशी का टीवी करियर (Dilip Joshi’s tv career)

साल 2008 का वह समय था जब दिलीप जोशी के पास काम नहीं था। तब असित कुमार मोदी ने दिलीप जोशी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के पिताजी चंपकलाल गड़ा का रोल ऑफर किया था। लेकिन दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाना चाहते थे। दिलीप जोशी ने जब यह बात असित कुमार मोदी को बताई तो असित कुमार मोदी ने जेठालाल के किरदार के लिए दिलीप जोशी का ऑडिशन लिया और उनका रोल कन्फर्म हो गया। बस फिर क्या था ‘जेठालाल’ के किरदार से दिलीप जोशी की जिंदगी ही बदल गई। दिलीप जोशी पिछले 12 साल से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं।

6. दिलीप जोशी यानि जेठालाल की सैलरी (dilip joshi salary)

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने के लिए दिलीप जोशी को एक दिन का लगभग डेढ़ लाख रुपए महिना मिलता है। दिलीप जोशी एक महीने में लगभग 25 दिन शूटिंग करते हैं। ऐसे में उन्हें महीने का लगभग 35 लाख रुपए से ज्यादा मिलते हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा – 8 साल तक शो को प्रसारित ही नहीं करना चाहते थे टीवी चैनल

Munmun Dutta Biography : बबिताजी बन सब के दिलों में रहती हैं मुनमुन दत्ता

Leave A Reply

Your email address will not be published.