तारक मेहता का उल्टा चश्मा – 8 साल तक शो को प्रसारित ही नहीं करना चाहते थे टीवी चैनल

0

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ यह एक ऐसा टीवी सीरियल है जो पिछले 12 सालों से देश के लोगों का मनोरंजन कर रहा है। टीवी इंडस्ट्री में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक मिल का पत्थर साबित हुआ है। लगातार 12 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। लगातार 12 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीआरपी का चैंपियन बना हुआ है। 12 सालों से देश के करोड़ो लोग सोमवार से शुक्रवार को शाम 8:30 बजे सब टीवी पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देखते हैं, यहीं कारण है कि यह शो इतने सालों से लगातार चल रहा है। यह सब टीवी में सबसे अधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम है।

1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा कब शुरू हुआ? tarak mehta ka ulta chashma start

कॉमेडी टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रसारण की शुरुआत 28 जुलाई 2008 को सब टीवी पर हुई थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सब टीवी पर किया जाता है। यह टीवी सीरियल लेखक तारक मेहता के ‘दुनिया ने ऊन्धा चश्मा’ पर आधारित है। वह गुजरती में साप्ताहिक अखबार चित्रलेखा के लिए लिखते थे। इस शो को असित कुमार मोदी प्रोड्यूस करते हैं। हालांकि इस शो को शुरू करने के लिए असित कुमार मोदी ने काफी संघर्ष भी किया है।

2. असित कुमार मोदी जीवनी Asit Kumar Modi Biography

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने अपने जीवन के शुरूआती दिनों में काफी संघर्ष किया है। शुरुआत में असित कुमार मोदी ने छोटे-छोटे काम किए है। इसके बाद उन्होंने टेक्नीशियन और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। वह गुजराती स्टेज शोज में बतौर लाइटिंग डायरेक्टर काम करते थे। इसके बाद असित कुमार मोदी ने साल 1995 में नीला फिल्म्स नाम से टेलीविज़न प्रोडक्शन कंपनी बनाई।

3. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शुरू होने की कहानी Story of commencement of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

असित कुमार मोदी के मन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा बनाने का विचार सबसे पहले साल 2000 में आया था। उन्होंने यह शो बनाने के लिए सबसे पहले इसके राइट्स खरीदे। असित कुमार मोदी ‘दुनिया ने ऊन्धा चश्मा’ से काफी प्रभावित थे। हालांकि तारक मेहता के कॉलम के राइट्स खरीदने के बाद असित कुमार मोदी के सबसे बड़ी चुनौती शो के किरदार को लेकर थी। क्यों कि तारक मेहता के कॉलम में किरदार गुजराती थे। ऐसे में असित कुमार मोदी ने रिसर्च करके गुजराती के आलवा मराठी, पारसी, पंजाबी, तमिल और बंगाली परिवारों की एक सोसायटी बनाई और उसे नाम दिया गोकुलधाम सोसायटी।

4. कई चैनल्स ने किया माना

बहुत कम लोग जानते होंगे कि पिछले 12 सालों से देश के दिलों पर राज कर रहा लोकप्रिय टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को शुरुआत में कई चैनल्स ने प्रसारित करने से ही मना कर दिया। टीवी सीरियल तारक मेहता के प्रसारण को लेकर असित कुमार मोदी करीब 8 सालों से अलग-अलग चैनल्स के पास गए, लेकिन उस समय टीवी की दुनिया में सास-बहू सीरियल्स का कब्जा था। ऐसे में हर जगह से असित कुमार मोदी को निराशा हाथ लगी। कई प्रोड्यूसर्स ने असित कुमार मोदी को यह तक कह दिया कि तारक मेहता का उल्टा जैसे टीवी सीरियल का कोई भविष्य ही नहीं है। हालांकि असित कुमार मोदी को अपने ऊपर पूरा भरोसा था। वह लगातार कोशिश करते रहे और आख़िरकार साल 2008 में सब टीवी ने उन्हें मौका दिया।

5. टीवी पर आते ही हिट हुआ टीवी सीरियल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहली बार 28 जुलाई 2008 को सब टीवी पर शुरू हुआ। यह टीवी सीरियल प्रसारण के कुछ समय में ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया। घर-घर में यह शो देखा जाने लगा। यहीं नही लगातार से तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

6. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कहानी Story of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कहानी मुंबई के गोकुलधाम सोसायटी की है। यह एक ऐसी सोसायटी है जहां अलग-अलग धर्मों और प्रान्तों के लोग रहते है। अलग-अलग संस्कृति और परम्पराओं को मानने वाले लोग मिल जुलकर रहते है। शो के मुख्य किरदार का नाम जेठालाल चम्पकलाल गड़ा हो जो कि एक व्यापारी है। उनकी पत्नी का नाम दया गड़ा, पिता का नाम चम्पकलाल गड़ा और बेटे का नाम टप्पू है। गोकुलधाम सोसायटी में लेखक तारक मेहता अपनी पत्नी अंजलि मेहता के साथ रहते है। शिक्षक आत्माराम भिंडे, उनकी पत्नी माधवी भिड़े और उनकी बेटी सोनू भिड़े भी रहते है। इनके अलावा शो में रोशन सिंह सोढ़ी, गुरुचरण सिंह सोढ़ी, हंसराज हाथी, कोमल हंसराज हाथी, गुलाबकुमार हंसराज हाथी, पत्रकार पोपटलाल, कृष्णन अय्यर, बबीता कृष्णन अय्यर, नट्टू काका, बाघा और अब्दुल भी मुख्य किरदार में है।

7. तारक मेहता का उल्टा चश्मा अभिनेता taarak mehta ka ooltah chashmah cast

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में दिलीप जोशी, दिशा वकानी, शैलेश लोधा, नेहा मेहता, राकेश जोशी, अमित भट्ट, तनुज महाशब्दे, मूनमून दत्ता, मन्दार चंदवादकर, सोनालिका जोशी, निधि भानुशाली, गुरुचरण सिंह, समय शाह, आज़ाद कवि, अंबिका रंजनकर, कुश शाह, श्याम पाठक, घनश्याम नायक, तन्मय वेकरिया अलग-अलग किरदार निभाते हैं।

8. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक taarak mehta ka ooltah chashmah writer

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक का नाम अब्बास हीरापुरवाला, राजू ओडेदरा, राजेन उपाध्याय, जितेंद्र परमार, नरेन भट्ट, अभिषेक मकवाना सहित अन्य लेखक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.