Raj Anadkat Biography – जानिए राज अंदकत कौन है?, बबीता जी से अफेयर को लेकर आए थे सुर्ख़ियों में

Raj Anadkat (Actor) Height, Weight, Age, Affairs, Biography Hindi

0

Raj Anadkat Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज अनादकट (Raj Anadkat) के बारे में बात करेंगे. राज अनादकट अब तक कई टीवी सीरियल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि राज अनादकट को असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभाने के बाद मिली. बता दे कि राज अनादकट शुरुआत से ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से नहीं जुड़े थे. राज अनादकट से पहले अभिनेता भव्य गांधी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभाते थे, लेकिन उनके द्वारा शो छोड़ने के बाद राज अनादकट को टप्पू का किरदार निभाने के लिए चुना गया.

राज अनादकट अपने अभिनय के अलवा अपनी निजी जिन्दगी को लेकर भी सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोर चुके हैं. मीडिया में राज अनादकट और मुनमुन दत्ता के रिलेशनशिप (Raj Anadkat and Munmun Dutta Affair) की ख़बरें आने के बाद वह सुर्ख़ियों में आ गए थे. हाल ही में राज अनादकट ने मुनमुन दत्ता के साथ सगाई (Raj Anadkat and Munmun Dutta engagment) की है. बता दें कि मुनमुन दत्ता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबिता जी का किरदार निभाती है.

दोस्तों यह तो हम जान ही चुके हैं कि राज अनादकट कौन है? (Who is Raj Anadkat) आगे इस आर्टिकल में हम राज अनादकट के करियर (Raj Andakat Career), राज अनादकट के टीवी सीरियल (Raj Andakat TV Serial) और राज अनादकट और मुनमुन दत्ता के संबंधो (raj anadkat and munmun dutta relationship) की ख़बरों सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं राज अनादकट का जीवन परिचय.

Munmun Dutta Biography : बबिताजी बन सब के दिलों में रहती हैं मुनमुन दत्ता

राज अनादकट जीवनी (Raj Anadkat Biography)

राज अनादकट का जन्म 07 नवंबर 1996 को गुजरात के सौराष्ट्र में हुआ था. राज अनादकट ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से ही पूरी की है. राज अनादकट ने मास मीडिया में स्नातक की शिक्षा हासिल की है.

राज अनादकट करियर (Raj Andakat Career)

राज अनादकट ने अपने टीवी करियर की शुरूआत साल 2016 में टीवी सीरियल ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ से की थी. इसमें राज अनादकट ने निशांत सठिआ का किरदार निभाया था.

इसके बाद राज अनादकट ने एक मुठी आसमान, क्राइम पेट्रोल जैसी टीवी सीरियल में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

राज अनादकट ने स्वस्तिक प्रोडक्शन के महाभारत में भी काम किया है. इसमें उन्होंने सिद्धार्थ कुमार के बचपन का किरदार निभाया था. उस समय राज अनादकट की उम्र 15 साल थी.

साल 2018 में राज अनादकट को असली पहचान तब मिली जब उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू का किरदार निभाने के लिए चुना गया.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पहले से ही देश के सबसे लोकप्रिय शो में से एक था. ऐसे में इस सीरियल में काम करने से राज अनादकट को पूरे देश में एक अलग पहचान मिली.

दर्शकों द्वारा भी टप्पू के किरदार में राज अनादकट को काफी पसंद किया जाता है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा – 8 साल तक शो को प्रसारित ही नहीं करना चाहते थे टीवी चैनल

राज अनादकट गर्लफ्रेंड (Raj Anadkat Girlfriend)

एक मीडिया वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में राज अनादकट ने कहा था कि मैं अपना सारा ध्यान अपने करियर पर लगाना चाहता हूँ, इसीलिए रिलेशन शिप की अभी कोई जगह नहीं है. हालांकि सितंबर 2021 में मीडिया और सोशल मीडिया पर राज अनादकट और मुनमुन दत्ता के रिलेशनशिप (Raj Anadkat and Munmun Dutta Affair) की ख़बरें सुर्ख़ियों में आ गई थी. इन ख़बरों के अनुसार राज अनादकट अपने से 9 साल बड़ी मुनमुन दत्ता को डेट कर रहे हैं. बता दे कि मुनमुन दत्ता ‘तारक राज अनादकटमेहता का उल्टा चश्मा’ में बबिता जी का किरदार निभाती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुनमुन दत्त और राज अनादकट के परिवार वालों को भी उन दोनों के बारे में सब जानकारी है.

राज अनादकट सैलरी (Raj Anadkat Salary)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज अनादकट एक दिन शूटिंग करने के 55 से 60 हजार रूपये तक फीस लेते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.