Pallavi Joshi Biography : कौन हैं पल्लवी जोशी? जानिए इनके बारे में खास बातें

Pallavi Joshi wikipedia, biograpy, actor, film, career, husband and more

0

Pallavi Joshi Biography in Hindi –

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी पहचान कायम की है. इन्हीं में एक नाम पल्लवी जोशी का भी शामिल है. पल्लवी जोशी ने चाहे अब तक कम ही फिल्मों में काम किया है लेकिन इसके बावजूद भी वे अपना नाम बनाने में कामयाब हुई है. एक फिल्म एक्ट्रेस होने के साथ ही पल्लवी टीवी की दुनिया में भी काफी एक्टिव हैं. यही नहीं वे एक मॉडल और फिल्म निर्माता के रूप में भी एक्टिव हैं.

यह तो हम जान ही चुके हैं कि पल्लवी जोशी कौन हैं ? (Who is Pallavi Joshi?) वहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको पल्लवी जोशी की बायोग्राफी (Pallavi Joshi Biography), पल्लवी जोशी का करियर (Pallavi Joshi Career), पल्लवी जोशी का परिवार (Pallavi Joshi Family), पल्लवी जोशी की फिल्में (Pallavi Joshi Films) आदि के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए बात करते हैं पल्लवी जोशी की जीवनी (Pallavi Joshi Biography) के बारे में विस्तार से.

Kashmiri Pandits Exodus – यहां पाकिस्तान होगा, पंडितों के बगैर पर उनकी औरतों के साथ

1. एक्ट्रेस पल्लवी जोशी का जन्म 4 अप्रैल 1969 को हुआ था. सपनों के शहर मुंबई में जन्मी पल्लवी जोशी की उम्र 52 साल (Pallavi Joshi date of birth and age) है और वे काफी खूबसूरत दिखाई देती हैं.

2. पल्लवी जोशी के पिता का नाम मधुसूदन जोशी है जबकि उनकी माता का नाम सुषमा जोशी है. एक्ट्रेस के एक भाई है जिनका नाम अलंकार जोशी है और वे भी एक्टर हैं.

3. एक्ट्रेस पल्लवी जोशी की शादी मशहूर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Pallavi Joshi husband Vivek Agnihotri) से हुई है. विवेक अग्निहोत्री के बारे में बता दें कि वे एक इंडियन फिल्म डायरेक्टर के रूप में काम करते हैं और अब तक कई बड़ी फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं. इस कपल के दो बच्चे हैं.

4. पल्लवी जोशी की शुरुआती पढ़ाई (Pallavi Joshi education) मुंबई से ही हुई है. जबकि उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपन्ना ग्रेजुएशन पूरा किया है. उन्हें बचपन से ही फिल्मों का शौक रहा है और इसके चलते काफी कम उम्र में ही पल्लवी ने एक्टिंग से अपना नाता जोड़ लिया था.

5. पल्लवी जोशी ने एक बाल कलाकार के रूप में ही मंच पर एक्टिंग का हुनर दिखाया. उनका एक्टिंग डेब्यू (Pallavi Joshi acting debut) साल 1979 में आई फिल्म ‘दादा’ से हुआ था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक अंधे बच्चे की भूमिका निभाई थी. उनके इस काम को काफी पसंद किया गया.

Vivek Agnihotri Biography : विवादों से रहा है विवेक अग्निहोत्री का पुराना नाता

6. इसके बाद पल्लवी में आने वाले साल में कई हिंदी और मराठी भाषा के टीवी शोज में देखा गया. वे कम उम्र में ही काफी नाम कमा चुकी थीं.

7. पल्लवी जोशी एक एक्ट्रेस और डायरेक्टर के रूप में खुद को स्थापित कर चुकी हैं और साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं. उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है और नाम कमाया है.

8. उन्हें एक फिल्म ‘द ताशकन्‍द फाइल्‍स’ के लिए67वां राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड (Pallavi Joshi, National Film Award) भी दिया गया था. इस फिल्म में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में चयनित किया गया था.

9. पल्लवी जोशी ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (Pallavi Joshi in The Kashmir Files) में भी काम किया है. इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया है.

10. वे फिल्मों में काम करने के साथ ही एक मराठी शो ‘सा रे गा मा पा मराठी लिटिल चैंप्स’ के लिए एंकर का भी काम करती हैं.

11. यही नहीं पल्लवी ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सोसाइटी’ के मेम्बर के लिए ही नामित हुई थी लेकिन उस वक्त गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में स्टूडेंट प्रदर्शन कर रहे थे और इस कारण उन्होंने इस पद के लिए मना कर दिया.

तो दोस्तों आपको पल्लवी जोशी की बायोग्राफी कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.