Who is Aesha Mukherjee : कौन हैं शिखर धवन की एक्स-वाइफ आयशा मुखर्जी?

0

Who is Aesha Mukherjee ?

भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) हमेशा अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते ही हैं. लेकिन इसके साथ ही उनका अपनी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ (Indian Cricketers personal and love life) के कारण भी चर्चा में आना आम बात हो गई है. आज हम बात कर रहे हैं शिखर धवन (Shikhar Dhawan wife) की पत्नी रह चुकीं आयशा मुखर्जी (Aesha Mukherjee) के बारे में. दरअसल अब शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक (Shikhar Dhawan and Aesha Mukherjee Divorce) हो चुका है. दोनों की शादी को 8 साल हो गए थे जिसके बाद में दोनों ने तलाक लिया.

आज के इस आर्टिकल में हम आयशा मुखर्जी कौन हैं ? से लेकर आयशा मुखर्जी और शिखर धवन की लव स्टोरी के बारे में बात करने जा रहे हैं. इसके साथ ही हम बात करेंगे आयशा मुखर्जी की बायोग्राफी के बारे में भी विस्तार से. तो चलिए जानते हैं कौन हैं आयशा मुखर्जी ? और आयशा मुखर्जी की जीवनी.

Who is Aesha Mukherjee? Aesha Mukherjee and shikhar Dhwan love story? Aesha Mukherjee Biography ? Shikhar Dhawan Ex-Wife etc.

Shikhar Dhawan Biography – 10 साल बड़ी आयशा की फोटो देख शिखर धवन को हो गया था प्यार

कौन हैं आयशा मुखर्जी ? (Who is Aesha Mukherjee?)

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आयशा मुखर्जी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर शिखर धवन (Cricket Player Shikhar Dhawan) की एक्स-वाइफ हैं. आयशा मुखर्जी के पास दोहरी नागरिकता है. वे भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की नागरिकता अपने पास रखती हैं. शिखर धवन की वाइफ होने के साथ ही वे एक ट्रेंड बॉक्सर भी हैं.

आयशा मुखर्जी की बायोग्राफी (Aesha Mukherjee Biography) :

शिखर धवन की एक्स-वाइफ आयशा मुखर्जी (Aesha Mukherjee Birthday) का जन्म 27 अगस्त 1975 को हुआ था. आयशा मुखर्जी के पिता बंगाल से बिलोंग करते हैं तो वहीं उनकी माँ ब्रिटिश मूल की हैं.

आयशा मुखर्जी के माता और पिता (Aesha Mukherjee father and mother) की मुलाकात बंगाल में एक फैक्ट्री में हुई थी. यहाँ वे साथ में काम करते थे और यहीं दोनों को एकदूजे से प्यार भी हो गया, जिसके बाद दोनों ने वहीं शादी भी कर ली.

जब आयशा मुखर्जी का जन्म हुआ तो उनके माता-पिता उन्हें लेकर ऑस्ट्रेलिया चले गए. यही पर आयशा की परवरिश भी हुई.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से शादी करने से पहले भी आयशा मुखर्जी की एक बार शादी हो चुकी है. आयशा मुखर्जी ने ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनेसमैन (Aesha Mukherjee Married with Australian Businessman) से शादी की थी. लेकिन कुछ कारणों के चलते कुछ समय के बाद ही उनका तलाक हो गया था. बॉक्सर की पहली शादी से दो बेटियां भी हैं जिनका नाम रिया और अलियाह है.

आयशा मुखर्जी एक प्रशिक्षित किक-बॉक्सर (Aesha Mukherjee kick boxer) के रूप में आपने सपनों को भी पूरा कर रही हैं. वे खुद एक बॉक्सर हैं और इसके साथ ही अपनी फिटनेस (Aesha Mukherjee Fitness) पर भी पूरा ध्यान देती हैं. शिखर धवन की फिटनेस (Shikhar Dhawan Fitness) के पीछे भी आयशा मुखर्जी ही हैं. उन्होंने शिखर धवन को फिट बनाए रखने में काफी सहयोग किया है.

Yuzvendra Chahal Biography – जानिए National Chess Champion युज़वेंद्र चहल कैसे बने Cricket…

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की लव स्टोरी (Shikhar Dhawan and Aesha Mukherjee Love story) :

इस स्टार कपल की मुलाकात सोशल मीडिया साईट फेसबुक के जरिए हुई थी. पहली मुलाकात में ही एक-दूसरे को पसंद करने वाले शिखर और आयशा की दोस्ती भी जल्द ही प्यार में बदल गई और इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

इनकी मुलाकात करवाने में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने काफी अहम रोल निभाया. उन्होंने ही दोनों की मुलाकात करवाई थी. आयशा और शिखर के बीच 10 वर्ष का अंतर है. शिखर की उम्र जहां 35 साल है तो वहीं आयशा अब 46 साल की हो चुकी हैं.

7 सितम्बर 2021 को शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया, दोनों की यह शादी 8 साल चली.

Leave A Reply

Your email address will not be published.