Shikhar Dhawan Biography – 10 साल बड़ी आयशा की फोटो देख शिखर धवन को हो गया था प्यार

Shikhar Dhawan Biography, Age, Wife, Children, Family, Wiki

0

Shikhar Dhawan Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी शिखर धवन के बारे में बात करेंगे. जैसा कि हम जानते हैं कि शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज है. शिखर धवन ने कई बार अपनी शानदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धुनाई की है और भारत को कई मैच भी जितवाएं हैं.

दोस्तों यह तो हम जानते ही हैं कि शिखर धवन कौन है? (Who is Shikhar Dhawan) आगे इस आर्टिकल में हम शिखर धवन के करियर (Shikhar Dhawan Career), शिखर धवन के परिवार (Shikhar Dhawan Family), शिखर धवन की पत्नी (Shikhar Dhawan Wife) और शिखर धवन के बच्चों (Shikhar Dhawan Children) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं शिखर धवन का जीवन परिचय.

शिखर धवन जीवनी (Shikhar Dhawan Biography)

शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था. शिखर धवन एक हिन्दू पंजाबी परिवार से है. शिखर धवन के पिता का नाम महेंद्र पाल धवन है. शिखर धवन की माता का नाम सुनैना धवन है. शिखर धवन की एक बहन भी है, जिनका नाम श्रेष्ठा धवन है.

Deepak Chahar Biography – ग्रेग चैपल ने दी थी क्रिकेट छोड़ने की सलाह

शिखर धवन शिक्षा (Shikhar Dhawan Education)

शिखर धवन ने दिल्ली के सेंट मार्क्स सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल से 12वीं की शिक्षा हासिल की है. शिखर धवन को कम उम्र से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. उन्होंने 12 साल की उम्र से ही कोच तारक सिन्हा के मार्गदर्शन में सॉनेट क्लब में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था.

शिखर धवन करियर (Shikhar Dhawan Career)

शिखर धवन ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी से की थी. उन्होंने दिल्ली अंडर -16 के लिए खेलते हुए 9 पारी में 83.88 की औसत से 755 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 199 रनों की पारी भी खेली. शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी के कारण उनका चयन कूचबिहार ट्रॉफी के लिए दिल्ली अंडर -19 टीम में हो गया. कूचबिहार ट्रॉफी में भी शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया.

साल 2004 में शिखर धवन ने रणजी ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेला. इसके साथ ही साल 2004 में शिखर धवन का चयन अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए हुआ. अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया और सात पारियों में 505 रन बनाए. इसके बाद शिखर धवन ने साल 2005 में अपने ए-लिस्ट करियर की शुरुआत जम्मू कश्मीर के खिलाफ की. शिखर धवन ने साल 2006 में यूरेशिया क्रिकेट सीरीज़ में भारत ए का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद शिखर धवन ने साल 2008 में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. वह उस साल विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

Navjot Singh Sidhu Biography : नवजोत सिंह सिद्धू का क्रिकेटर से राजनेता बनने का सफ़र

शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर (Shikhar Dhawan International Career)

शिखर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी. हालांकि उस समय वह भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए थे. इसके बाद साल 2012-13 में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. इसके बाद शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली.

शिखर धवन साल 2014 में विश्वकप टी-20 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में भी चुने गए. इसके बाद से शिखर धवन लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहे. हालांकि बीच-बीच में शिखर धवन को ख़राब फॉर्म से भी जूझना पड़ा. शिखर धवन ने ICC विश्वकप 2015 और ICC विश्वकप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है. ICC विश्वकप 2015 में शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए.

अंतराष्ट्रीय करियर के अलावा शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी शानदार प्रदर्शन किया. शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेला है. साल 2013 में शिखर धवन को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान चुना गया था.

ईशान किशन जीवनी – कभी स्कूल से निकाले गए थे ईशान किशन, आज बने स्टार क्रिकेटर

शिखर धवन का निजी जीवन (Shikhar Dhawan Personal Life)

शिखर धवन के निजी जिंदगी की बात करें तो बता दे कि शिखर धवन की पत्नी (Shikhar Dhawan Wife) का नाम आयशा मुखर्जी था. आयशा मुखर्जी एक शौकिया बॉक्सर थी. आयशा उम्र में शिखर धवन से 10 साल बड़ी है और वह पहले से शादीशुदा थी. अपनी पहली शादी से आयशा की दो बेटियां थी. शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने साल 2012 में शादी की थी. शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का एक बेटा है. शिखर धवन के बेटे का नाम जोरावर धवन है. हालांकि शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया.

आयशा मुखर्जी कौन है? (Who is Ayesha Mukherjee)

बता दे कि आयशा मुखर्जी बंगाली पिता और ब्रिटिश मां की संतान हैं. आयशा के माता और पिता की मुलाकात भारत में ही हुई थी. इसके बाद दोनों ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए थे. आयशा मुखर्जी जन्म भारत में हुआ, लेकिन उनकी परवरिश ऑस्ट्रेलिया में हुई.

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की लव स्टोरी (shikhar dhawan and ayesha mukherjee love story)

शिखर धवन ने एक दिन हरभजन सिंह के फेसबुक अकाउंट पर आयशा की तस्वीर देखी. शिखर धवन को पहली ही नजर में आयशा पसंद आ गई. इसके बाद शिखर धवन ने आयशा फेसबुक पर ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. आयशा ने भी शिखर धवन की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और फिर प्यार हो गया.

शिखर धवन की उपलब्धियां (Shikhar Dhawan Achievements)

  1. शिखर धवन को साल 2013 और साल 2018 में इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर चुना जा चुका है.
  2. आईसीसी विश्व कप 2015 में शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे.
  3. शिखर धवन पहले 100 वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी है.
  4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2017 में शिखर धवन ने सर्वाधिक रन बनाए थे. वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 2 गोल्डन बैट पाने वाले खिलाड़ी है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.