Yuzvendra Chahal Biography – जानिए National Chess Champion युज़वेंद्र चहल कैसे बने Cricket Player

0

युज़वेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। उन्होंने अपनी प्रतिभा से भारतीय क्रिकेट टीम को कई मैच जिताए हैं। युज़वेंद्र चहल टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 6 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि युज़वेंद्र चहल इंटरनेशनल शतरंज प्लेयर भी रह चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई शतरंज चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। युज़वेंद्र चहल एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो शतरंज और क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Yuzvendra Chahal Date Of Birth :- युज़वेंद्र चहल का पूरा नाम युज़वेंद्र सिंह चहल है और उनका जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था।

Yuzvendra Chahal Family – उनके पिता का नाम केके चहल और मां का नाम सुनीता देवी चहल है। युज़वेंद्र चहल के पिता जींद कोर्ट के एडवोकेट है और मां हाऊस वाइफ़ है। युज़वेंद्र चहल की दो बड़ी बहनें है, जो ऑस्ट्रेलिया में रहती है।

Yuzvendra Chahal Girlfriend – युज़वेंद्र चहल ने अभी तक शादी नहीं की हैं। हालांकि युज़वेंद्र चहल ने कोरोना काल में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से सगाई कर ली है। धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर होने के साथ ही डॉक्टर और यूट्यूबर हैं। इससे पहले फिल्म अभिनेत्री तनिष्का कपूर को कथिततौर पर युज़वेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड माना जाता था। लेकिन दोनों ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया था।

Yuzvendra Chahal Education – युज़वेंद्र चहल ने अपने स्कूल की शिक्षा जींद के DAV पब्लिक स्कूल से पूरी की है।

Yuzvendra Chahal Chess Career – युज़वेंद्र चहल का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। उन्हें बचपन से ही चेस और क्रिकेट खेलने का शौक था। युज़वेंद्र चहल ने महज सात साल की उम्र में चेस खेलने शुरू कर दिया था और साल 2002 में 12 साल की उम्र में चेस की अंडर-12 की राष्ट्रीय बाल चैम्पियनशिप में जीत हासिल की। इसके बाद युज़वेंद्र चहल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्रीस में आयोजित जूनियर विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारत के प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा युज़वेंद्र चहल ने अंडर -16 राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप भी भाग लिया था।

Yuzvendra Chahal Cricket Career – चेस खेलने का दौरान युज़वेंद्र चहल कभी भी क्रिकेट से अलग नहीं हुए। युज़वेंद्र चहल के पिता उन्हें एक कामयाब क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन को क्रिकेट पिच के रूप में तैयार किया, जहाँ पर युज़वेंद्र चहल रोजाना क्रिकेट की प्रैक्टिस करते थे। साल 2006 में जब चेस के लिए स्पॉन्सर मिलने बंद हो गए तो युज़वेंद्र चहल ने चेस छोड़कर क्रिकेट पर पूरी तरह से ध्यान लगाना शुरू कर दिया। युज़वेंद्र चहल ने अपनी प्रतिभा के दम पर जल्द ही अपने राज्य की क्रिकेट टीम में जगह बना ली। उन्होंने साल 2009 में अपने राज्य की टीम से खेलते हुए बिहार ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ 34 विकेट लिए।

Yuzvendra Chahal Entry in ipl – युज़वेंद्र चहल को साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा। हालांकि शुरुआत के तीन सालों में युज़वेंद्र चहल को आईपीएल में खेलने का खास मौका नहीं मिला, लेकिन मुंबई इंडियंस में रहने के दौरान उन्होंने हरभजन सिंह जैसे दिग्गज गेंदबाज से काफी कुछ सीखा। इसके बाद साल 2014 में युज़वेंद्र चहल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ख़रीदा। इस आईपीएल में युज़वेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया। साल 2016 के आईपीएल में युज़वेंद्र चहल ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि वह इस आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

Yuzvendra Chahal International Career –  आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत युज़वेंद्र चहल को 2016 में ज़िम्बाब्वे जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। इस सीरीज में युज़वेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद युज़वेंद्र चहल का चयन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए किया गया। इस सीरीज के आखिरी मैच में युज़वेंद्र चहल ने चार ओवरों में मात्र 25 रन देकर 6 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। अपने इस प्रदर्शन के बाद युज़वेंद्र चहल ने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। आज वह भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और कप्तान विराट कोहली को उन पर काफी भरोसा भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.