दुनिया के टॉप-10 मार्शल आर्टिस्ट्स में शामिल है विद्युत जामवाल का नाम

0

Vidyut Jamwal Biography in hindi – 

बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल (bollywood actor Vidyut Jamwal) आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे बन चुके हैं. वे अपनी फिल्मों के साथ ही अपने मार्शल आर्ट के लिए भी कासी लोकप्रियता बटोरे हुए हैं. बात चाहे विद्युत जामवाल की फिल्मों (Vidyut Jamwal films) की हो या विद्युत जामवाल की बॉडी (Vidyut Jamwal body) की लोग उनके दीवाने हैं. आज हम आपको विद्युत जामवाल की लाइफ के बारे में बताने का रहे हैं. तो चलिए जानते हैं (Vidyut Jamwal Biography) :

सबसे पहले आपको बता दें कि विद्युत जामवाल का जन्म (Vidyut Jamwal date of birth) 10 दिसम्बर 1980 को जम्मू में हुआ था. एक्टर के पिता का निधन जब एक्टर काफी कम उम्र के थे तभी हो गया था. उनके पिता आर्मी में कार्यरत थे. उनके पिता के निधन के बाद ही उनकी मां उन्हें और उनकी बहन के साथ केरल के पलक्कड में रहने आ गई थीं. विद्युत जामवाल की परवरिश भी यहीं हुई है.

एक्टर के पिता आर्मी में थे और इस कारण विद्युत की पढाई पर भी असर हुआ है. विद्युत जामवाल ने कई राज्यों से अपनी पढ़ाई (Vidyut Jamwal education) को कम्पलीट किया है. एक्टर ने हिमाचल प्रदेश के आर्मी पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूलिंग को पूरा किया. 

विद्युत जामवाल पढ़ाई में अच्छे होने के साथ ही मार्शल आर्ट (Vidyut Jamwal martial art) में भी ट्रेंड हैं. उन्होंने महज तीन साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. केरल के एक मार्शल आर्ट आश्रम से ही एक्टर ने अपनी यह ट्रेनिंग पूरी की है.

Neena Gupta Biography – बिना शादी के दिया विवियन रिचर्ड्स की बेटी को जन्म, जानिए नीना गुप्ता…

इस संस्थान को चलाने के काम भी एक्टर की मां ही करती थीं. विद्युत की मां पूर्व मिस जम्मू कश्मीर रह चुकी हैं. दुनिया के 10 मार्शल आर्ट एक्सपर्ट्स की लिस्ट में विद्युत जामवाल (top 10 martial artist in the world) का नाम भी शामिल है. ऐसा कर एक्टर ने भारत देश का नाम रोशन किया है.

पढ़ाई और मार्शल आर्ट में अपने नाम के झंडे गाड़ने वाले विद्युत को मॉडलिंग का भी शौक रहा. इस शौक के चलते ही वे साल 2008 में मॉडलिंग (Vidyut Jamwal modeling) करने के लिए सपनों के शहर मुंबई आ गए थे. हालाँकि यहाँ उन्हें सफलता नहीं मिली, जिस कारण उन्होंने फिल्मों में काम करने का मन बनाया और अपना रुख हिंदी फिल्म सिनेमा की तरफ किया.

साल 2011 में विद्युत जामवाल की झोली में एक तेलुगु फिल्म ‘शक्ति’ ( Vidyut Debut Movie Shakti) आई और यही से एक्टर का एक्टिंग डेब्यू हुआ. फिल्म से अभिनेता को खास तो नहीं लेकिन पहचान मिलना जरुर शुरू हो गया था.

जिसके बाद साल 2012 में एक्टर को बॉलीवुड (Vidyut Jamwal in bollywood) फिल्म ‘फ़ोर्स’ में देखा गया. इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ ही जॉन अब्राहम और जिनेलिया डिसूजा भी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली.

साथ ही इस फिल्म के लिए विद्युत जामवाल को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड (Best Debut Award) भी दिया गया. यहाँ से उन्होंने बोल्ल्य्वू में भी पहचान बनाना शुरू किया. इसके बाद उनकी झोली में बॉलीवुड की कई फ़िल्में आ चुकी हैं जिनमें उन्होंने अपने अभिनय और मार्शल आर्ट का कौशल दिखाया है.

Radhika Apte Biography – जानिए क्या है राधिका आप्टे के पति का नाम, लंदन में हुई थी मुलाकात

विद्युत जामवाल की फिल्मों की लिस्ट (Vidyut Jamwal film list) भी अच्छी है. एक्टर की फिल्मों के नाम कुछ इस प्रकार हैं : फोर्स, कमांडो, कमांडो 2, बुलेट राजा, बादशाहो, जंगली, कमांडो 3, यारा, खुदा हाफिज.

विद्युत जामवाल के रिलेशनशिप (Vidyut Jamwal relationship) के बारे बात करें तो अक्सर ही हम उनके रिलेशंस को लेकर सुनते रहे हैं. साल 2012 में एक्टर को एक्ट्रेस मोना सिंह (Vidyut Jamwal and mona singh) के साथ रिलेशनशिप में देखा गया था. हालाँकि कभी खुलकर वे इसे लेकर सामने नहीं आए.

वहीं अकसर ही विद्युत जामवाल की वाइफ को लेकर भी बातें होती रहती हैं. लेकिन हम बता दें कि एक्टर अभी तक कुंवारे हैं और उनकी शादी नहीं हुई है.

13 साल की कम उम्र से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने वाले विद्युत ने इसके चलते ही करीब 30 देशों की मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया है. कहा जाता है कि वे मुंबई भी अपने मार्शल आर्ट के लिए ही गए थे लेकिन यहां जाकर उन्हें फोर्स के बारे में पता चला और उन्होंने इसके लिए ऑडिशन दे दिया.

Arijit Singh Biography : जब अरिजीत सिंह के गाने बजते हैं तो हर कोई गुनगुनाता है

फिल्म के लिए निशिकांत कामथ ऑडिशन ले रहे थे और वे उसमें सिलेक्ट हो गए. फिल्म के बारे में आपको बता दें कि फोर्स तमिल फिल्म ‘काखा काखा’ का हिंदी रीमेक है.

मार्शल आर्ट में ट्रेंड आर्टिस्ट एक ऐसे कोर्से की शुरुआत भी कर चुके हैं जिसके अंतर्गत लड़कियों को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. ताकि वे खुद को हर परिस्थिति में सुरक्षित रख सकें.

साल 2001 से पहले विद्युत जामवाल मांसाहारी थे, लेकिन साल 2002 से उन्मेंहोंने मांस का सेवन बंद कर दिया और वे पूरी तरह शाकाहारी (Vidyut Jamwal vegetarian 2013) बन गए. साल 2014 में विद्युत जामवाल को जानवरों के हित में काम करने वाली संस्था PETA के द्वारा ‘सबसे बड़े शाकाहारी 2013’ का अवार्ड दिया गया है.

विद्युत जामवाल को कभी सलमान खान के साथ भी काम करने का मौका मिला था. फिल्म का नाम था ‘प्रेम रतन धन पायो’, इस फिल्म में एक्टर को सलमान खान के छोटे भाई के रोल के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन डेट्स की कमी के चलते उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.

विद्युत जामवाल की गर्लफ्रैंड का नाम नंदिता महतानी है. विद्युत और नंदिता (vidyut jamwal and nandita mahtani) की सगाई की खबरें भी सामने आईं.

तो दोस्तों यह थी विद्युत् जामवाल की बायोग्राफी (Vidyut Jamwal Biography). आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.