Arijit Singh Biography : जब अरिजीत सिंह के गाने बजते हैं तो हर कोई गुनगुनाता है

0

बॉलीवुड में अपनी आवाज़ से अपनी पहचान बनाने वाले अरिजीत सिंह (arijit singh) हर किसी की पसंद बने हुए हैं. अरिजीत सिंह के गाने (arijit singh songs) सभी को पसंद आते हैं और सभी हर अवसर पर उनके गानों को सुनना पसंद करते हैं. अरिजीत का गाना ‘मेरी आशिकी’ उनके सबसे फेमस गानों में से एक है. यह गाना जब भी कहीं बजता है तो हर कोई इसे गुनगुनाने लगता है.

अरिजीत सिंह की आवाज़ (arijit singh voice) में एक जादू है जो सभी को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहता है. बॉलीवुड के कई गानों में हम अरिजीत की आवाज़ को सुन ही चुके हैं. सिंगर के गानों में इतना अपनापन होता है कि न चाहते हुए भी लोग उनके गानों के दीवाने हो जाते हैं. चलिए जानते हैं अरिजीत सिंह के बारे में खास बातें :

अरिजीत सिंह का जन्म (arijit singh DOB) 25 अप्रैल 1986 को पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुआ था. सिंगर के पिता पंजाबी है तो वहीं सिंगर की मां बंगाली थीं. अरिजीत की मां का देहांत कोरोना के कारण मई 2021 में हुआ.

कॉमेडियन और एक्ट्रेस होने के साथ ही शानदार सिंगर भी हैं सुगंधा मिश्रा

सिंगर को संगीत की शिक्षा अपने घर से ही मिली थी. दरअसल वे गायक फैमिली से ही बिलोंग करते हैं. अरिजीत की दादी भी एक गायिका रही थीं, जबकि उनकी चाची क्लासिकल संगीत में प्रशिक्षित हैं. इसके साथ ही अरिजीत को अपनी मां से भी संगीत का ज्ञान मिला. उनकी मां गाने के साथ-साथ तबला भी बजाती थीं.

इस बात से तो हम सभी वाकिफ है कि सिंगर काफी शर्मीले स्वभाव के हैं और कम ही बोलते हैं. साल 2005 में अरिजीत ने एक रियलिटी शो ‘फेम गुरूकुल’ में ऑडिशन भी दिया था. इस ऑडिशन के लिए वे गुरु की डांट खाकर पहुंचे थे.

अरिजीत इस ‘फेम गुरूकुल’ (fame gurukul) के फाइनल में हार गए थे. लेकिन उनकी आवाज को काफी पसंद किया गया और भारत में उन्हें पहचान भी मिली. उनके बारे में एक खास बात यह भी बता दें कि इस शो ‘फेम गुरुकुल’ के जज जावेद अख्तर (javed akhtar) भी अरिजीत सिंग की गायकी (arijit singh singing) के फैन हैं.

इस शो में हार का सामना करने के बाद अरिजीत ने एक नए शो का रुख किया. इस शो का नाम ‘10 के 10 ले गए दिल’ था. इस शो में फेम गुरूकुल और इंडियन आइडल (indian idol) के विनर्स के बीच में मुकाबला देखने को मिला. इस शो की जीत के साथ अरिजीत ने खुद का रिकॉर्डिंग सेटअप बनाया और अपना करियर शुरू किया.

पिता की मोत के बाद बचपन मे मां के साथ स्टेज पर गाने वाला प्लेबैक सिंगर बन गया इंडिया का स्टार

अरिजीत सिंह ने साल 2010 के दौरान ही प्रीतम चक्रवर्ती संग काम शुरू किया और उनके लिए गाने गाना शुरू किया. अरिजीत ने प्रीतम के साथ कई फिल्मों गोलमाल-3, क्रुक, एक्शन रीप्ले आदि में काम किया.

अरिजीत के बॉलीवुड में सिंगिंग करियर की शुरुआत मिथुन के गाने फिर मोहब्बत से हुई थी. यह गाना फिल्म मर्डर-2 का था. इसे साल 2009 में रिकॉर्ड किया गया लेकिन मार्केट में आते-आते इसे दो साल हो गए और इसे साल 2011 में रिलीज किया गया.

फिल्म ‘आशिकी-2’ (aashiqui 2) को अरिजीत के लिए लाइफ चेंजिंग मोमेंट माना जाता है. महेश भट्ट की यह फिल्म अरिजीत के गानों से भरी हुई थी. आशिकी-2 से अरिजीत को पहचान मिलना शुरू हुई. इस फिल्म को कई अवार्ड्स भी मिले. फिल्म में गानों के लिए अरिजीत को फिल्मफेयर पुरस्कार के बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का ख़िताब दिया गया.

अरिजीत अपने पोपुलिरिटी के साथ ही विवादों से भी घिरे रह चुके हैं. जैसे अरिजीत को साल 2013 में एक जर्नलिस्ट अपूर्वा चौधरी (apurva choudhary and arijit singh) के साथ बदतमीजी के कारण अरेस्ट भी किया गया था. 

इसके अलावा अरिजीत सिंह को कई बार सलमान खान (arijit singh and salman khan) के साथ अनबन के लिए भी चर्चा में देखा जाता रहा है. सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ (film sultan) का एक गाना ‘जग घूमेया’ भी अरिजीत ने गाया था जिसे सलमान ने हटवा दिया था. इसके अलावा सलमान और अरिजीत को अवार्ड शो के दौरान भी गर्म होते हुए देखा जा चुका है.

कभी इस म्यूजिक कंपोजर पर लगा था चोरी का आरोप, आज उनके गानों पर झूमती है दुनिया

बहुत कम लोग ही इस बारे में जानते हैं कि अरिजीत सिंह ने दो शादियाँ की हैं. अरिजीत ने पहली शादी जिस लड़की से की थी वह उनके साथ में एक शो में काम करती थी. हालाँकि अरिजीत की पहली वाइफ के बारे में कोई नहीं जानता है. यह शादी भी काफी कम समय तक ही टिक पाई थी. अरिजीत की दूसरी शादी उनकी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से हुई है. कोयल पहले से मैरिड थीं और उनकी एक लड़की भी है.

अरिजीत सिंह अपने गानों से काफी फेमस हो चुके हैं और इस कारण ही वे गानों के लिए अच्छी खासी रकम भी लेते हैं. अरिजीत सिंह एक गाने के लिए 13 लाख रुपए के करीब फीस लेते हैं. जबकि लाइव परफॉरमेंस के लिए अरिजीत 1.5 करोड़ रुपए लेते हैं.

अरिजीत सिंह के फेमस गाने (songs of arijit singh) :

  • तुझे कितना चाहने लगे
  • खैरियत
  • अगर तुम साथ हो
  • तुम ही हो
  • सनम रे
  • तेरा यार हूँ मैं
  • कलंक- टाइटल ट्रैक
  • पछताओगे
  • हम मर जाएंगे
  • नेकी की राह
  • फिर मोहब्बत
  • पल-पल दिल के पास
  • तेरा फितूर
  • कभी जो बदल बरसे
  • नशे सी चढ़ गई
  • राँझना
  • इतनी सी बात आदि.

 अरिजीत सिंह आज हर किसी की पहली पसंद बन चुके हैं. उनके गानों की तरह ही उनका स्वभाव भी काफी अच्छा है और लोगों को अपनी तरफ खींचता है.  

Leave A Reply

Your email address will not be published.