Radhika Apte Biography – अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं राधिका आप्टे

Radhika Apte Wikipedia, Biography, films, career, family, net worth and more

0

Radhika Apte Biography in Hindi –

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की जीवनी (Radhika Apte biography in hindi) के बारे में. बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक राधिका आप्टे ने अपने दमदार अभिनय और फिल्मों के प्रति अपने जुनून से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फ़िल्मी बैकग्राउंड ना होने के बावजूद राधिका आप्टे ने अपना करियर अभिनय की दुनिया में बनाना चाहा और उसमें सफलता भी हासिल की.

हालांकि राधिका आप्टे ने एक सफल अभिनेत्री बनने के लिए काफी संघर्ष भी किया है. राधिका आप्टे ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी, मलयालम, तेलगु, बंगाली और तमिल कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. अपनी फिल्मों के अलावा राधिका आप्टे अक्सर सामाजिक मुद्दों पर रखे गए अपने बयानों के लिए भी चर्चा में बनी रहती है. हालांकि राधिका आप्टे उन अभिनेत्रियों में से एक है जो सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखने से कभी नहीं कतरातीं.

तो चलिए आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि राधिका आप्टे कौन है?, राधिका आप्टे के पति कौन है? कैसे राधिका आप्टे ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई.

Payal Ghosh Biography – माता-पिता नहीं चाहते थे कि फिल्म अभिनेत्री बने पायल घोष

राधिका आप्टे की जीवनी (Radhika Apte biography in hindi) :

राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था. राधिका आप्टे के पिता का नाम डॉ.चारुदत्त आप्टे है. राधिका आप्टे के पिता पुणे के मशहूर न्यूरो सृजन में से एक हैं. राधिका आप्टे के भाई का नाम केतन आप्टे है.

राधिका आप्टे की शिक्षा  (Radhika Apte Education) :

बचपन से ही राधिका आप्टे की रुझान ड्रामा और थिएटर की तरफ रहा है. राधिका आप्टे ने अपनी स्कूली शिक्षा पुणे से ही पूरी की है. इसके अलावा राधिका आप्टे ने पुणे के ही Fergusson college से इक्नोमिक्स में बैचलर की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा राधिका आप्टे ने लंदन के ट्रिनिटी लाबान संगीत विद्यालय में कंटेम्पररी डांस भी सीखा है.

राधिका आप्टे का करियर (Radhika Apte career) :

बचपन से ही ड्रामा और थिएटर की तरफ रुझान होने के कारण राधिका आप्टे ने पढाई के दौरान ही ड्रामा में काम करना शुरू कर दिया था. राधिका आप्टे ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ से की थी. इस फिल्म में राधिका आप्टे के अलावा शहीद कपूर भी थे.

फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ करने के बाद राधिका आप्टे को एक बंगाली फिल्म ‘अंतहीन’ ऑफर की गई और राधिका आप्टे ने उसे स्वीकार किया. इसके बाद राधिका आप्टे ने दो मराठी फिल्मों ‘समांतर’ और ‘घों माला असला हावा’ में काम किया. फिल्म ‘घों माला असला हावा’ के लिए राधिका आप्टे के अभिनय की काफी तारीफ़ भी की गई. इसके बाद राधिका आप्टे ने कई हिंदी, मराठी, तेलगु, बंगाली सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया.

राधिका आप्टे ने अपने करियर में बदलापुर, हंटर, मांझी, पार्च्ड, पैडमैन जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. राधिका आप्टे ने अपने करियर में कई शोर्ट फिल्मों में भी काम किया है. उनकी कई शोर्ट फिल्मों को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है.

कहां गुमनाम हो गई आशिकी फेम अभिनेत्री अनु अग्रवाल, जानिए ग्लैमर छोड़ क्यों बन गई जोगन, यहां पढ़ें…

राधिका आप्टे की लव लाइफ (Radhika Apte Love Life) :

राधिका आप्टे की लव लाइफ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राधिका आप्टे किसी समय तुषार कपूर के साथ रिलेशन में थी. कई बार तो मीडिया में दोनों की शादी की खबरें भी आई. हालांकि राधिका आप्टे ने इन बातों का खंडन किया. राधिका आप्टे के पति का नाम (Radhika Apte Husband Name) बेनेडिक्ट टेलर है. बेनेडिक्ट टेलर पेशे से एक म्यूजिशियन है. राधिका आप्टे और बेनेडिक्ट टेलर की मुलाकात साल 2011 में लंदन में कंटेम्पररी डांस की शिक्षा लेने के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और साल 2012 में राधिका आप्टे और बेनेडिक्ट टेलर शादी के बंधन में बंध गए.

राधिका आप्टे की फिल्मों की सूचि (Radhika Apte Film List) :

Life Ho Toh Aisi!, Antaheen, Samaantar, Gho Mala Asla Hava, The Waiting Room, Rakta Charitra I, Rakta Charitra II, I Am, Shor in the City, Dhoni, Ha Bharat Maza, Tukaram, Rupkatha Noy, All in All Azhagu Raja, Pendulum, Legend, Postcard, Vetri Selvan, Lai Bhaari, Badlapur, Haram, Hunterrr, Lion, Manjhi – The Mountain Man, Kaun Kitne Paani Mein, The Bright Day, X: Past Is Present, Parched, Phobia, Kabali, Madly, Pad Man, Lust Stories, Andhadhun, Baazaar, Bombairiya, Chithiram Pesuthadi 2, The Wedding Guest, The Ashram, A Call to Spy, Raat Akeli Hai

राधिका आप्टे की सम्पत्ति (Radhika Apte net worth) :

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राधिका आप्टे की सम्पत्ति लगभग 4 मिलियन डॉलर है. राधिका आप्टे एक एक फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए से अधिक चार्ज करती है.

अभिनेत्री स्मृति मल्होत्रा कैसे बनी मंत्री स्मृति ईरानी, सहेली के पति से ही कर ली थी शादी

Leave A Reply

Your email address will not be published.