Neena Gupta Biography – बिना शादी के दिया विवियन रिचर्ड्स की बेटी को जन्म, जानिए नीना गुप्ता की life story

0

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री, टीवी कलाकार और फिल्म निर्देशक-निर्माता नीना गुप्ता के जीवन से जुडी घटनाओं (neena gupta biography) बारे में. नीना गुप्ता ने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. नीना गुप्ता आज भी बॉलीवुड में काम कर रही है और उन्होंने अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है.

अभिनय के अलावा नीना गुप्ता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है. खासकर अपने पास्ट को लेकर. दरअसल नीना गुप्ता किसी समय वेस्टइंडीज के प्रसिद्ध क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (neena gupta and viv richards) के साथ रिलेशनशिप में थी. यहीं नहीं नीना गुप्ता ने बिना शादी किए ही  विवियन रिचर्ड्स की बेटी को जन्म भी दिया. इसको लेकर लोगों ने नीना गुप्ता की काफी आलोचना भी की, लेकिन नीना गुप्ता ने समाज की परवाह किए बिना अपनी जिंदगी को अपने मूल्यों पर जीने की ठानी. सच में नीना गुप्ता आज समाज में महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल है. तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे नीना गुप्ता का जीवन परिचय.

नीना गुप्ता जीवनी (neena gupta biography in hindi)

नीना गुप्ता का जन्म 4 जुलाई 1954 दिल्ली में हुआ था. नीना गुप्ता के पिता का नाम आर एन गुप्ता है. नीना गुप्ता ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सनावर लौरेंस स्कूल से ग्रहण की है. नीना गुप्ता ने         संस्कृत से एम. फिल (M. Phil.) किया है. इसके अलावा नीना गुप्ता ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama) से अभिनय की बारीकियों को सीखा है. नीना गुप्ता नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की सर्वश्रेष्ठ छात्रों में से एक थीं.

Radhika Apte Biography – जानिए क्या है राधिका आप्टे के पति का नाम, लंदन में हुई थी मुलाकात

नीना गुप्ता का करियर (neena gupta career)

नीना गुप्ता ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल और कई फिल्मों में काम किया है. नीना गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म ‘ये नजदीकियां’ से की थी. इसके बाद नीना गुप्ता ने ‘जाने भी दो यारों’, ‘मंडी’, ‘त्रिकाल’ सहित कई फिल्मों में काम किया. फिल्मों के अलावा नीना गुप्ता को ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने के लिए पहचाना जाता है. उनका यह गाना काफी प्रसिद्द हुआ था.

बॉलीवुड फिल्मों के अलावा नीना गुप्ता ने कई कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया है. नीना गुप्ता ने साल 1982 में ही अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘गाँधी’ में महात्मा गांधी की भतीजी का किरदार निभाया था. इसके अलावा नीना गुप्ता ने साल 1988 में ‘मर्चेंट आइवरी फिल्म द डीसीवर’, साल 1989 में ‘मिर्जा गालिब’, साल 1993 में ‘इन कस्टडी’ और साल 1999 में ‘कॉटन मैरी’ में भी काम किया है.

इसके अलावा टेलीविज़न इंडस्ट्री की बात करे तो नीना गुप्ता को टीवी की दुनिया में सबसे बड़ा ब्रेक साल 1985 में टीवी शो ‘खानदान’ से मिला था. वैसे नीना गुप्ता को लोकप्रिय टीवी शो ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ में उनके द्वारा निभाए किरदार के लिए पहचाना जाता है. उनका यह किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था.

Madhuri Dixit Biography : हर फिल्म से धक्-धक् गर्ल माधुरी दीक्षित ने जीता लोगों का दिल

नीना गुप्ता लव स्टोरी (neena gupta love story)

नीना गुप्ता का नाम सबसे पहले किसी व्यक्ति के साथ जोड़ा गया था तो वह थे आलोक नाथ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीना गुप्ता और आलोक नाथ (neena gupta and alok nath) 80 के दशक में रिलेशनशिप में थे. दोनों एक टीवी शो के दौरान मिले और फिर अलग हो गए.

इसके बाद नीना गुप्ता का नाम भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के बेटे शारंगदेव के साथ जोड़ा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन फिर किसी कारण से दोनों का रिश्ता टूट गया.

इसके बाद नीना गुप्ता को वेस्ट इंडीज की किक्रेट टीम के कप्तान विवियन रिचर्ड्स से प्यार हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 80 के ही दशक में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम किक्रेट खेलने भारत आई थी. उसी दौरान मुंबई में एक पार्टी के दौरान नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स (neena gupta and viv richards) की मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आए.

Sai Pallavi Biography : अपनी फिल्मों में बिना मेकअप नजर आती हैं साई पल्लवी

नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स (neena gupta and viv richards) के रिलेशन के कुछ साल बाद नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो गई. जिस समय यह सब हुआ उस समय विवियन शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे. नीना जानती थी कि रिचर्ड्स से उनकी शादी नहीं हो पाएगी. इसके बावजूद नीना गुप्ता ने अपने दोस्तों और परिवार के खिलाफ जाकर विवियन की बेटी को जन्म दिया.

1989 में नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी (neena gupta and viv Richards daughter) मसाबा को जन्म दिया. हालांकि मसाबा के जन्म के बाद काफी समय तक नीना गुप्ता ने मसाबा के पिता का नाम दुनिया को नहीं बताया, लेकिन बाद में मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट अखबारों में छप गया और दुनिया को इसके बारे में पता चल गया. इसके बाद विवियन रिचर्ड्स ने भी माना कि मसाबा उनकी बेटी है. इसके बाद विवियन रिचर्ड्स अक्सर भारत आते थे और कभी-कभी उनको अपने साथ वेस्टइंडीज़ ले जाते थे. मसाबा आज भी अपने पिता से मिलने के लिए वेस्टइंडीज़ जाती है.

नीना गुप्ता के पति का नाम (neena gupta husband name) विवेक मेहरा है. नीना गुप्ता और विवेक मेहरा साल 2002 में हुई थी. विवेक मेहरा पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट है. नीना गुप्ता और विवेक मेहरा ने लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. साल 2008 में नीना गुप्ता और विवेक मेहरा ने शादी कर ली.

Divyanka Tripathi Biography : दिव्यांका त्रिपाठी के जन्म से एक्ट्रेस बनने का सफर

नीना गुप्ता की फिल्मों की सूचि (neena gupta films list)

Saath Saath, Aadat Se Majboor, Gandhi, Yeh Nazdeekiyan, Jaipur Junction, Aadharshila, Jaane Bhi Do Yaaron, Mandi, Utsav, Laila, Agnidaah, Trikaal, Taniya, Susman, Rihaee, The Deceivers, Batwara, Kaarnama, Swarg, Drishti, Vasthuhara, Aadhi Mimansa, Aham, Zulm Ki Hukumat, Balwaan, Suraj Ka Satvan Ghoda, Yalgaar, Angaar, Kal Ki Awaz, Khalnayak, Suraj Ka Satvan Ghoda, Veerta, Phir Teri Kahani Yaad Aayee, Bhagavad Gita, Aankhen, Woh Chokri, Jazbaat, Eena Meena Deeka, Sone Ki Sita, Anth, In Custody, Nazar, Dushmani: A Violent Love Story, Uff! Yeh Mohabbat, Jeeo Shaan Se, Cotton Mary, Raat Ke Saudagar, Meri Biwi Ka Jawab Nahin, Nazar, Teree Sang, The White Elephant, Veer, Hello Zindagi, Na Ghar Ke Na Ghaat Ke, Chhevan Dariya (The Sixth River), Mere Dost Picture Abhi Baaki Hai, Issaq, Alone, The Threshold, Veere Di Wedding, Mulk, Badhaai Ho, Music Teacher, The Last Color, Panga, Shubh Mangal Zyada Saavdhan, Sardar Ka Grandson.

नीना गुप्ता की टीवी सीरियल और वेब सीरिज (neena gupta tv and web series)

Khandaan, Yatra, Gul Gulshan Gulfaam, Dard, Daddy, Junoon, Daane Anaar Ke, Saans, Pal Chhin, Siski, Son Pari, Kamzor Kadii Kaun, Saanjhi, Kyun Hota Hai Pyarrr, Jassi Jaissi Koi Nahin, Saat Phere, Ladies Special, Dil Se Diya Vachan, Kehne Ko Humsafar Hain, Made in Heaven, Panchayat, Masaba Masaba, PariWar.

नीना गुप्ता को मिले अवार्ड्स (neena gupta awards)

National Film Awards in Best First Non-Feature Film catagory for film Bazaar Sitaram

National Film Awards in Best Supporting Actress catagory for film Woh Chokri

Screen Awards in Best Actress (Television) catagory for Saans

Screen Awards in Best Actress (Critics) catagory for film Badhaai Ho

Lions Gold Awards in Best Actor (Female) catagory for film Badhaai Ho

Filmfare Awards in Best Actress (Critics) catagory for film Badhaai Ho

Filmfare OTT Awards in Best Supporting Actor (Female) catagory for web series Panchayat

कॉमेडियन और एक्ट्रेस होने के साथ ही शानदार सिंगर भी हैं सुगंधा मिश्रा

Deepika Padukone Biography: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं दीपिका

Leave A Reply

Your email address will not be published.