Shriya Saran Biography : मुख्यमंत्री के सामने शॉर्ट ड्रेस में पहुँच गई थीं श्रिया सरन

0

Actress Shriya Saran Biography In hindi – 

साउथ फिल्म सिनेमा की सुपरस्टार कही जाने वाली श्रिया सरन (south actress Shriya Saran) आज तमिल के साथ ही हिंदी फिल्मों (Bollywood) में भी अपना अच्छा नाम बना चुकी हैं. श्रिया सरन ने काफी मेहनत से आज उस मुकाम को हासिल किया है जहाँ पहुँच पाना हर किसी से लिए संभव नहीं है. आज श्रिया का नाम साउथ के बड़े कलाकारों में लिया जाता है. यही नही श्रिया सरन बॉलीवुड (Bollywood actress Shriya Saran) में भी एक्टिव हैं कई फिल्मों में अपने अभिनय की झलक दिखा ही चुकी हैं.

एक्ट्रेस आए दिन अपनी किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियाँ बटोरती रहती हैं. वे कभी अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में आ जाती हैं तो कभी अपनी किसी फिल्म को लेकर. एक बार श्रिया सरन के कपड़ों को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. दरअसल वे इस दौरान तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि (M. karunanidhi and Shriya Saran) के सामने छोटे कपड़ों में पहुँच गई थीं और इस कारण उन्हें लोगों की काफी बातें भी सुनना पड़ी थीं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको श्रिया सरन की लाइफ से जुडी कई बातें बताने जा रहे हैं. हम बात करेंगे श्रिया सरन की बायोग्राफी, श्रिया सरन की पर्सनल लाइफ, श्रिया सरन का फिल्म करियर, श्रिया सरन की जीवनी के बारे में. तो चलिए जानते हैं.

Priyamani Biography : साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी फेमस हैं प्रियामणि

Shriya Saran life story, Shriya Saran Biography, Shriya Saran Jivani, Shriya Saran film career, Shriya Saran family, Shriya Saran Personal life etc.

श्रिया सरन का जन्म और पढ़ाई (Shriya Saran DOB and education) :

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन का जन्म (Shriya Saran date of birth) 11 सितम्बर 1982 को हुआ था. श्रिया सरन की उम्र (Shriya Saran age) 39 साल है और उन्होंने खुद को काफी मेंटेन किया हुआ है. उत्तराखंड के हरिद्वार में जन्मीं श्रिया सरन के पिता पुष्पेन्द्र सरन, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में काम करते हैं. जबकि एक्ट्रेस की माता का नाम नीरजा सरन है और वे एक टीचर हैं. श्रिया सरन के भाई का नाम अभिरूप सरन है.

एक्ट्रेस का बचपन हरिद्वार में ही बिता है और इस कारण उनकी शुरूआती पढ़ाई भी हरिद्वार से ही दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर से हुई है. यहाँ से अपनी स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद श्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी चली गई और यहाँ लेडी श्री राम कॉलेज से उन्होंने अपने ग्रेजुएशन पूरा किया.

श्रिया सरन ने सीखा डांस (Shriya Saran Dancer) :

पढ़ाई के साथ ही श्रिया सरन एक कत्थक डांसर भी हैं. दरअसल उनकी माँ एक कत्थक डांसर भी रही और उनसे ही श्रिया सरन ने भी कत्थक सीखा. अपनी माँ से कत्थक और राजस्थानी डांस सीखने के साथ ही एक्ट्रेस ने शोवना नारयण से भी डांस की ट्रेनिंग ली और खुद को बेहतर से बेहतरीन बनाया.

Heena Panchal Biography : एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं हिना पांचाल

श्रिया सरन का फिल्म करियर (Shriya Saran Film career) :

जब श्रिया सरन अपने कॉलेज में थी उस दौरान उन्होंने एक एल्बम ‘थिरकती क्यों हवा में’ में काम किया. इस वीडियो की शूटिंग बनारस में की गई थी. उन्होंने इस वीडियो में कम ही काम किया लेकिन उनपर रामोजी राव फिल्म्स की नजर पढ़ी और उन्होंने श्रिया को अपनी अगली फिल्म के चयनित कर लिया.

जिसके बाद श्रिया सरन (Shriya Saran actine debut) को अपनी डेब्यू फिल्म ‘इष्टंम’ लीड रोल में देखा गया. हालाँकि जब यह फिल्म रिलीज हुई तब तक श्रिया सरन ने 4 और फिल्मों को भी साइन कर लिया था. उनकी फिल्म इंडस्ट्री में धूमधाम से एंट्री हुई और उन्होंने आते ही अपने लुक्स का जादू चलाना भी शुरू कर दिया.

श्रिया सरन का तेलुगु फिल्मों में भी सफर काफी सुहाना रहा है लेकिन इस सफर की शुरुआत ‘टैगोर’ फिल्म से हुई. यह फिल्म ना केवल हिट बल्कि सुपरहिट रही और श्रिया सरन को तेलुगु सिनेमा में भी एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिलना शुरू हो गई. आज उनकी गिनती बड़े स्टार्स में की जाती है.

इनके साथ ही श्रिया सरन ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. बॉलीवुड में (Shriya Saran in bollywood) श्रिया सरन का डेब्यू ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म से हुआ था. इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और जिनेलिया डिसूजा भी बतौर कलाकार नजर आए थे. इसके अलावा भी उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और अपना नाम बनाया है. उनकी फिल्मों में अजय देवगन की दृश्यम का नाम भी शामिल है.

Samantha Akkineni Biography : पैसों की तंगी ने समांथा अक्किनेनी को बनाया साउथ का सुपरस्टार

श्रिया सरन ने अपना नाम काफी तेजी से बनाया है लेकिन जब रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म ‘शिवाजी: द बॉस’ आई तो वे एक बड़ी स्टार बन गई. रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करना कई एक्ट्रेसेस के लिए आज भी किसी सपने से कम नहीं है.

एक्ट्रेस को तमिल से लेकर तेलुगु और हिंदी सिनेमा में भी खासी पहचान मिल चुकी है. श्रिया सरन के बारे में यह कहें कि वे एक नेशनल सेलेब्रिटी बन गई है तो भी कुछ गलत नहीं होगा.

श्रिया सरन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं और उनकी फ़िल्में देखना भी बेहद पसंद करते हैं.

Munmun Dutta Biography : बबिताजी बन सब के दिलों में रहती हैं मुनमुन दत्ता

करूणानिधि के सामने पहनी थी छोटी ड्रेस (Shriya Saran wore short dress in front of m. karunanidhi) :

श्रिया सरन की ड्रेस को लेकर विवाद कुछ ऐसा था कि उनकी फिल्म ‘शिवाजी : द बॉस’ (shivaji : the boss) के सफल होने के बाद इसका सिल्वर जुबली फंक्शन रखा गया था. जहाँ तात्कालिन मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता करुणानिधि भी बतौर गेस्ट पहुंचे थे. यहाँ फिल्म के अन्य स्टार्स और क्रू मेम्बर्स भी मौजूद थे. ऐसे में श्रिया सरन ने शॉर्ट बेबी पिंक कलर का ड्रेस पहना हुआ था. और वे इस ड्रेस में ही करूणानिधि के सामने चली गई थीं. जिसे देखने के बाद काफी बवाल हुआ था और आखिर में श्रिया सरन को माफ़ी भी मंगनी पड़ी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.