Bharti Singh Biography : कौन हैं भारती सिंह ? जानिए भारती के बारे में खास बातें

0

Bharti Singh Biography in Hindi –

हेलो दोस्तों ! आज हम जिस स्टार के बारे में बात करने जा रहे हैं उन्हें किसी परिचय की जरुरत नहीं है. यह भी कह सकते है कि उनका चेहरा और उनका अंदाज ही उनकी पहचान है. हम बात कर रहे हैं कॉमेडी क्वीन (Comedy Queen) के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) की. भारती ने अपने करियर (Bharti Singh Comedy Career) में इतने कॉमेडी सीन्स को अंजाम दिया है कि उन्हें आज बच्चा-बच्चा जानता है. टीवी का जाना माना नाम बन चुकी भारती का लल्ली (Bharti Singh as lalli) वाला किरदार तो सबकी जुबान पर ही रहता है. ऐसे में आज हम आपको भारती सिंह की बायोग्राफी (Bharti Singh Biography in Hindi) यानि भारती सिंह की लाइफ (Bharti Singh life story) के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं :

भारती सिंह का जन्म : (Bharti Singh date of birth)

कॉमेडियन भारती सिंह (comedian Bharti Singh) का जन्म पंजाब के अमृतसर में 3 जुलाई 1986 को हुआ था. भारती की मॉम का नाम कमला है. कॉमेडियन के पिता नहीं है. भारती के पिता का देहांत तब हो गया था जब भारती की उम्र काफी कम थी. पिता के जाने के बाद उनका पालन पोषण उनकी मां ने ही किया है. भारती सिंह तीन भाई-बहन हैं. भारती और उनकी बहन पिंकी तो काफी हद तक एकजैसे ही दिखते हैं.

भारती सिंह की पढ़ाई : (Bharti Singh education)

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की शुरुआती पढ़ाई अमृतसर से ही हुई है. उन्होंने इतिहास में मानक डिग्री भी हासिल की है. पढ़ाई में अच्छी होने के साथ ही यह बात तो हम भी जानते हैं कि वे एक बेहतरीन कॉमेडियन भी हैं. इन सब के अलावा भारती राष्ट्रीय स्तर की शूटर भी रह चुकी हैं. भारती को शूटिंग के चलते गोल्ड मेडल भी मिल चुका है.

भारती सिंह का करियर :  (Bharti Singh career)

भारती सिंह के कॉमेडी करियर की शुरुआत सोनी टीवी के मशहूर शो “इंडियन लाफ्टर चैलेंज” (Bharti Singh in indian laughter challange) से हुई थी. शो में भारती के काम को काफी पसंद भी किया गया. यही नहीं भारती की कॉमेडी ने दर्शकों के दिलों पर इस तरह जादू किया कि इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखने की जरुरत ही नहीं पड़ी.

भारती सिंह ने कई शोज जैसे कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी सर्कस का जादू, कहानी कॉमेडी सर्कस की और कॉमेडी नाइट्स बचाओ में काम कर चुकी हैं. भारती सिंह कॉमेडी के साथ ही एक बेहतरीन एक्टर और डांसर (Bharti Singh actor and dancer) भी हैं. हम उन्हें डांस शो झलक दिखला जा में भी देख चुके हैं.

भारती सिंह का निजी जीवन : (Bharti Singh personal life)

भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिम्बचिया (Bharti Singh and harsh limbachiya) से शादी की थी. हर्ष भी एक कॉमेडियन के तौर पर एक्टिव हैं, इसके साथ ही वे एंकर का काम भी करते हैं. भारती और हर्ष दोनों ही साथ में ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा ले चुके हैं. इसके बाद भी दोनों को साथ में कुछ और शोज में भी देखा जा चुका है. दोनों की इस जोड़ी को खूबसूरत कपल के तौर पर देखा जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.