Sanjay Leela Bhansali Biography – अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों के लिए जाने जाते हैं भंसाली

Sanjay Leela Bhansali wikipedia, biography, net worth, movies, controversy and more

0

Sanjay Leela Bhansali Biography in Hindi –

हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्देशक के रूप में पहचान बना चुके संजय लीला भंसाली को आज सभी जानते हैं. वे अक्सर ही अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में रहते हैं. फिल्मों के साथ ही संजय लीला भंसाली को कई बार विवादों के चलते भी सुर्ख़ियों में देखा जाता रहा है. वे अक्सर ही अपनी फिल्मों के लिए विवाद में पड़ जाते हैं और फिर अख़बार की हैडिंग में नजर आते हैं. भंसाली ने हिंदी फिल्म सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी है.

संजय लीला भंसाली कौन हैं ? यह तो हम जानते ही हैं. लेकिन इसके अलावा भी संजय लीला भंसाली के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिनसे हम अंजान हैं. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में बात करते हैं संजय लीला भंसाली की बायोग्राफी (Sanjay Leela Bhansali Biography), संजय लीला भंसाली का परिवार, संजय लीला भंसाली का करियर, संजय लीला भंसाली के विवाद, संजय लीला भंसाली की नेट वर्थ आदि के बारे में और जानते हैं संजय लीला भंसाली की जीवनी (Sanjay Leela Bhansali Biography).

पद्मावत से विवादों में आई थीं स्वरा भास्कर, भंसाली को लिखे लेटर पर मच गया था बवाल!

संजय लीला भंसाली का शुरूआती जीवन :

मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1964 को हुआ (Sanjay Leela Bhansali date of birth and age) था. गुजराती परिवार से बिलोंग करने वाले संजय लीला भंसाली का जन्म सपनों के शहर मुंबई में हुआ था. उनकी उम्र 58 साल है. भंसाली की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के ही स्कूल से हुई थी. इसके बाद की पढ़ाई के लिए वे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे चले गए. यहाँ से संजय लीला भंसाली ने फिल्मों के बारे में जानकारी हासिल की और फ़िल्में बनाना भी सीखा.

पुणे से संजय लीला भंसाली ने फ़िल्में बनाने का कोर्स पूरा किया और इसके बाद संपादन यानि एडिटिंग का कोर्स भी पूरा किया. बचपन से ही भंसाली का सपना फिल्मे बनाने का था और वे शुरू से ही एक निर्देशक बनना चाहते थे.

संजय लीला भंसाली का परिवार (Sanjay Leela Bhansali family) :

संजय लीला भंसाली के पिता का नाम नवीन भंसाली है. उनके पिता एक फिल्म निर्माता के तौर पर काम करते थे. जबकि उनकी माँ का नाम लीला भंसाली है. लीला भंसाली कपड़े सिलती थीं. उनकी बहन के बारे में बात करें तो उनका नाम बेला सहगल है जोकि एक सिनेमेटोग्राफर हैं.

वैसे तो निर्देशक का नाम संजय भंसाली है लेकिन वे अपनी माँ से बेहद प्यार करते है और इसी कारण उन्होंने अपने नाम के साथ अपनी माँ का नाम जोड़ा है और अपना नाम संजय लीला भंसाली लिखते हैं.

संजय लीला भंसाली की पर्सनल लाइफ (Sanjay Leela Bhansali personal life) :

रियल लाइफ में संजय लीला भंसाली काफी शांत स्वभाव के हैं चाहे उन्होंने अपनी फिल्मों में कितनी ही लव स्टोरीज को बनाया हो. कहते हैं कि जब भंसाली हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें एक लड़की जिसका नाम वैभवी था से प्यार हो गया था. वैभवी मर्चेंट फिल्म की कोरियोग्राफर थीं. दोनों के बीच प्यार हुआ और यह बात शादी तक भी पहुंची लेकिन शादी नहीं हो पाई. जिसके बाद संजय लीला भंसाली की लाइफ में किसी और लड़की का नाम नहीं आया.

संजय लीला भंसाली का करियर (Sanjay Leela Bhansali career) :

अपनी पढाई को पूरा करने के बाद भंसाली ने सबसे पहले विधु विनोद चोपड़ा के साथ अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया. इस जोड़ी ने साथ में दो फिल्मों का निर्माण किया. इनमें एक एक फिल्म का नाम था परिंदा और दूसरी फिल्म का नाम था 1942 लव स्टोरी. इन फिल्मों को 1989 और 1994 में रिलीज किया गया था. संजय लीला भंसाली ने इन दोनों ही फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम किया था. इस दौरान ही उन्होंने काम को और भी करीब से देखा और सीखा.

इसके बाद संजय लीला भंसाली ने साल 1996 में अपनी पहली फिल्म का निर्माण बतौर निर्देशक (film director Sanjay Leela Bhansali) किया. फिल्म का नाम था ‘ख़ामोशी’ और इस फिल्म में सलमान खान और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म में सभी को संजय लीला भंसाली का काम काफी पसंद आया लेकिन फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई.

जिसके बाद साल 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ ने ना केवल उनकी कामयाबी के रास्ते खोल दिए बल्कि साथ ही बॉक्स ऑफस पर भी एक अलग ही मुकाम हासिल किया. इस फिल्म में सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म इतनी अधिक सफल हुई कि इसे चार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले.

इसके बाद संजय लीला भंसाली का नाम भी फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्देशकों में शामिल हो गया. वहीँ साल 2002 में भंसाली ने एक और बड़े बजट की फिल्म देवदास का निर्माण किया. इस फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया और कमाई के मामले में भी यह फिल्म सफल रही. इस फिल्म में शाहरुख़ खान लीड रोल में दिखाई दिए थे.

संजय लीला भंसाली की सफल फिल्मो (Sanjay Leela Bhansali Films) में इसके बाद कई बड़े नाम शामिल हुए. जिनमें सांवरिया, ब्लैक, रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत आदि फिल्मों के नाम शामिल हैं. सभी फिल्मों में संजय लीला भंसाली का काम देखने लायक है. आज वे एक ऐसी निर्देशक बन गए हैं जिनके नाम के साथ ही लोग फ़िल्में देखने चले जाते हैं.

सेल्समैन की नौकरी करने से लेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा का फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक बनाने का सफ़र 

संजय लीला भंसाली के अवार्ड्स (Sanjay Leela Bhansali awards) :

भंसाली को हिंदी फिल्म जगत में अपने योगदान के लिए कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. यहाँ तक की भारत सरकार ने संजय लीला भंसाली को साल 2015 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. इसके अवाला उन्हें 4 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया जा चुका है. यही नहीं वे 10 फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं.

संजय लीला भंसाली के विवाद (Sanjay Leela Bhansali controversy) :

साल 2013 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला : राम-लीला’ (goliyon ki raasleela ram-leela) को भी लोगों के विरोध के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. इस फिल्म में उपयोग किए गए रामलीला शब्द को धार्मिक समूहों ने गलत देखा और इसका विरोध शुरू कर दिया. ये मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था और इस शब्द को रामलीला से राम-लीला किया गया.

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ (bajirao mastani) के एक गाने को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था. फिल्म का एक गाना पिंगा जैसे पेश किया गया था उसे लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी और इसे लेकर लोगों का यह आरोप लगाया गया था कि यह एक आइटम सॉंग की तरह पेश किया गया था.

साल 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ (padmaavat) को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. फिल्म का काफी विरोध किया गया था और लोगों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ही तोड़फोड़ शुरू कर दी थी. यही नहीं भंसाली के साथ ही लोगों ने हाथापाई की थी. जिसके बाद फिल्म के नाम में भी बदलाव किया गया और फिल्म को पूरा किया गया.

जानिए कौन थी गंगूबाई काठियावाड़ी, जिसने नेहरु के सामने रखा था शादी का प्रस्ताव

साल 2022 की फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को भी विवादों के घेरे में देखा गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गंगुबाई काठियावाड़ी का टाइटल बदलने की सलाह दी गई है. फिल्म को लेकर गंगूबाई के दत्तक पुत्र बाबू जी शाह ने आरोप लगाया गया है कि उनकी माँ को किताब और फिल्म में एक वैश्या की तरह दिखाया गया है. साथ ही उन्हें माफिया क्वीन भी बताया गया है.

संजय लीला भंसाली की कुल संपत्ति (Sanjay Leela Bhansali net worth) :

हिंदी फिल्म जगत में एक सफल निर्देशक के तौर पर अपना नाम बनाने वाले संजय लीला भंसाली की कमाई भी लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में होती है. एक खबर के अनुसार संजय लीला भंसाली की नेट वर्थ 37 करोड़ रुपए के करीब है. वे अपनी फिल्मों के जरिए काफी कमाई करते हैं.

दोस्तों ! आपको संजय लीला भंसाली की बायोग्राफी (Sanjay Leela Bhansali Biography) कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.