Alia Bhatt Biography : बॉलीवुड में टैलेंट का खजाना हैं आलिया भट्ट

Alia Bhatt wikipedia, Biography, age, dob, career, bollywood and more.

0

Alia Bhatt Biography in hindi –

अभिनेत्री आलिया भट्ट (bollywood actress Alia Bhatt) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. आलिया भट्ट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में अपना नाम शुमार कर चुकी हैं. वे एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ ही खूबसूरती के मामले में भी सबसे आगे हैं. उनका स्टाइल भी सबसे अलग है और ये सब बातें ही उन्हें सबसे सुंदर और अलग भी बनाती हैं. आलिया भट्ट सोशल मीडिया (Alia Bhatt on social media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज (Alia Bhatt photos and videos) भी अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

आलिया भट्ट एक एक्ट्रेस (actress Alia Bhatt) होने के साथ ही सिंगर भी हैं और कई गानों में अपनी आवाज़ दे चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और अच्छी बात यह है कि उनकी लगभग फ़िल्में सुपरहिट रही है. आज स्लिम एंड फिट दिखाई देने वाली आलिया भट्ट का वजन फिल्मों में आने से पहले काफी अधिक था. लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत से अपने इस वजन को कम किया और खुद को फैट से फिट (fat to fit Alia Bhatt) बनाया.

Kareena Kapoor Khan Biography : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं करीना कपूर खान

बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट के बारे में वैसे तो हम कई बातें जानते हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसी चीजे हैं जिनसे हम अंजान हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं आलिया भट्ट की बायोग्राफी (Alia Bhatt Biography) के बारे में. साथ ही हम जानेंगे आलिया भट्ट कौन हैं ? (who is Alia Bhatt?) आलिया भट्ट किनकी बेटी हैं (Alia Bhatt father name)? आलिया भट्ट की जीवनी (Alia Bhatt biography), आलिया भट्ट का फिल्म करियर (Alia Bhatt film career), आलिया भट्ट का रिलेशन (alia bhatt relation) आदि के बारे में.

कौन हैं आलिया भट्ट ? Who is Alia Bhatt ?

जैसा कि हम आपको इस बारे में पहले ही बता चुके हैं कि आलिया भट्ट एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस होंने के साथ ही वे एक सिंगर के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग हैं और आए दिन जिम में नजर आती हैं. उनकी खूबसूरती की तारीफ भी जिनती की जाए वह कम है. आलिया भट्ट मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी हैं.

आलिया भट्ट का शुरूआती जीवन और पढ़ाई (Alia Bhatt Birth and Education) :

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का जन्म (Alia Bhatt date of birth) 15 मार्च 1993 को हुआ था. सपनों के शहर मुंबई में जन्मी आलिया भट्ट की उम्र 27 साल (Alia Bhatt age) है. एक्ट्रेस की शुरूआती पढ़ाई यानि स्कूल की पढ़ाई मुंबई स्थित एक स्कूल से ही हुई है. अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आलिया ने आगे पढ़ाई नहीं की. दरअसल आलिया भट्ट ने 12वीं तक पढ़ाई की और इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलना शुरू हो गए जिस कारण उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की.

Deepika Padukone Biography: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं दीपिका

आलिया भट्ट का परिवार (Alia Bhatt Family) :

मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पिता का नाम महेश भट्ट (Alia Bhatt father mahesh bhatt) है. महेश भट्ट बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता हैं. वहीं आलिया की मां का नाम सोनी राजदान (Alia Bhatt mother soni razdan) है. आलिया के बारे में एक खास बात बता दें कि उनके पिता जहां गुजराती मूल के ब्राह्मण हैं तो उनकी मॉम सोनी जर्मन मूल की भारतीय कश्‍मीरी हैं.

आलिया भट्ट के पास ब्रिटेन की नागरिकता है और इसके साथ ही आलिया के पद संयुक्त राजशाही पासपोर्ट भी है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आलिया भट्ट के पास भारत की नागरिकता नहीं है.

आलिया भट्ट का एक्टिंग/बॉलीवुड करियर (Alia Bhatt acting/bollywood career) :

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज हिंदी फिल्म सिनेमा का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. लेकिन उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार हुई है. आलिया भट्ट ने सबसे पहले एक फिल्म ‘संघर्ष’ में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने प्रीति जिनता के बचपन का किरदार निभाया था.

वहीं बतौर एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करें तो यह कारण जौहर की फिल्म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Alia Bhatt bollywood debut film student of the year) से हुआ था. इस फिल्म को साल 2012 में रिलीज किया गया था और इसमें उनके साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे. फिल्म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्ट के काम को काफी पसंद किया गया और उन्हें एक एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिलना शुरू हुई.

इस फिल्म के बाद आलिया भट्ट ने ‘हाइवे’ और ‘टू स्‍टेट्स’ में काम किया. इन फिल्मों में आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई और उनके आगे रास्ते भी साफ होने लगे. यही नहीं इसके बाद वे ‘हम्‍टी शर्मा की दुल्‍हनिया’ में नजर आईं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और आशुतोष राणा नजर आए थे.

Sunny Leone Biography :करोड़ों की मालकिन हैं बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियॉन

आलिया भट्ट ने अपनी अब तक की फिल्मों में बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ काम किया है. वे अब तक वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणदीप हुड्डा, अर्जुन कपूर, शाहरुख़ खान, रितेश देशमुख, रणबीर कपूर, संजय दत्त आदि के साथ काम कर चुकी हैं. उनकी फिल्मों ‘गली बॉय’ और ‘राजी’ को लोगों का काफी प्यार मिला और दोनों ही फ़िल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.

एक्ट्रेस की कई ऐसी आने वाली फ़िल्में हैं जिनका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. आलिया ने कई फिल्मों के साथ ही सिंगिंग में भी अपना हाथ अजमाया है. उनके गानों को भी लोगों का काफी प्यार मिला है.

आलिया भट्ट की लेटेस्ट फिल्म का नाम ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Alia Bhatt in Gangubai Kathiawadi) है. इस फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई के किरदार में नजर आ रही हैं.

आलिया भट्ट की फ़िल्में (Alia Bhatt movies list) :

संघर्ष, स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर, हाईवे, टू स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, शानदार, कपूर एंड सन्स, उड़ता पंजाब, ऐ दिल है मुश्किल, डियर ज़िन्दगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, वेलकम टू न्यूयॉर्क, राज़ी, ज़ीरो, गली बॉय, कलंक, ब्रह्मास्त्र.

आलिया भट्ट का लव रिलेशन (Alia Bhatt love relation) :

बीते काफी समय से आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है. सुनने में यह भी आ रहा है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor love story) जल्द ही शादी भी कर सकते हैं. दोनों अपने प्यार का इजहार पहले भी कर चुके हैं. दोनों एकदूजे को काफी समय से डेट कर रहे हैं और अक्सर ही साथ में टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.