Kareena Kapoor Khan Biography : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं करीना कपूर खान

0

Kareena Kapoor Khan Biography in Hindi –

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे नामी एक्ट्रेसेस में शामिल है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से खासा नाम कमाया है. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan Movies) की मूवीज भी लोग देखना पसंद करते हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम (Kareena Kapoor Khan Instagram) पर हमेशा उनके फोटोज और वीडियोज देखने को मिल जाते हैं.

एक्ट्रेस कपूर खानदान (Kapoor Family) से बिलोंग करती हैं और कपूर खानदान का नाम बॉलीवुड में एक्टिंग से लेकर सिंगिंग, प्रोडक्शन और डायरेक्शन में भी सबसे आगे रहा है. ऐसे में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan Films) का फिल्मों में आना कोई इत्तेफाक नहीं है. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan Marry with Saif Ali Khan) की शादी सैफ अली खान यानि छोटे नवाब से हुई है.

करीना के बारे में ऐसी कई बातें हैं जिनसे अब तक आप भी वाकिफ नहीं होंगे. जैसे करीना कपूर खान कौन हैं ? करीना कपूर खान विकिपीडिया जानकारी क्या है ? करीना कपूर खान की मूवीज के नाम क्या है ? करीना कपूर खान के पति और बच्चों के क्या नाम हैं ? करीना कपूर खान की फैमिली और करीना कपूर खान से जुडी सभी जानकारियां. तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में विस्तार से :

Who is Kareena Kapoor Khan ?, Kareena Kapoor Khan Wikipedia, Kareena Kapoor Khan husband and childrens Name, Kareena Kapoor Khan Movies list, Kareena Kapoor Khan Family, Kareena Kapoor Khan biography in Hindi, About Kareena Kapoor Khan.

1. करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर, 1980 (Kareena Kapoor Khan date of birth) को सपनों के शहर मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता का नाम रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और मां का नाम बबिता (Babita) है. करीना के पेरेंट्स भी बॉलीवुड यानि हिंदी फिल्म सिनेमा में काफी बेहतरीन एक्टर रहे हैं.

2. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का निक नेम या घर का नाम बेबो (Bebo) है. वे हिंदी फिल्म सिनेमा की फर्स्ट फैमिली की लाड़ली बेटी हैं.

3. एक्ट्रेस के अनुसार उनके नाम को एक बुक एन्ना करेनिना से लिया गया है.

Rashmika Mandanna Biography – जानिए रश्मिका मंदाना कौन है? फैंस कहते है उन्हें National Crush

4.करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता राज कपूर (Raj Kapoor) की पोती और पृथ्वीराज कपूर (PrithviRaj Kapoor) की परपोती हैं.

5. एक्ट्रेस की बहन का नाम करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) है. करिश्मा कपूर खुद भी एक एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड में काफी नाम कमा चुकी हैं. उनके अंकल ऋषि कपूर हैं.

6. कपूर खानदान से बिलोंग करने के बावजूद करीना का फिल्मों में आना आसान नहीं था. क्योंकि उनके पिता रणधीर कपूर हमेशा से यह चाहते थे कि करीना भारतीय प्रथा के अनुसार शादी कर लें और बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहें.

7. करीना की मां ने अपनी दोनों बेटियों के साथ परिवार में कुछ मतभेद होने के बाद घर छोड़ दिया था. इस कारण जब तक करिश्मा ने फिल्मों में काम करना शुरू नहीं किया.

8. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan Bollywood Debut) ने बॉलीवुड डेब्यू किया साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के साथ. इस फिल्म में करीना कपूर के अपोजिट अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) यानि जूनियर बच्चन नजर आए थे . फिल्म में बेबो का सिंपल लुक नजर आया था.

9. बेबो का फ़िल्मी करियर साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से होने वाला था. लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्होंने इस फिल्म को ना कह दिया. बाद में करीना ने कहा था- अच्छा हुआ मैंने ये फिल्म नहीं की क्योंकि फिल्म में पूरा ध्यान लड़के पर था.

10. सिंपल से लुक में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कई बार बोल्ड लुक्स में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘कभी खुदही कभी गम’ में पू का किरदार निभाया था जोकि काफी फेमस हुआ था. इस फिल्म में उनकी जीरो फिगर छवि ने सबको अपनी तरफ खींचा था.

11. करीना के बॉलीवुड (Kareena Kapoor Khan in Bollywod) में कदम ज़माने से पहले ही करिश्मा कपूर ने हिंदी फिल्म सिनेमा को कई बड़ी फ़िल्में दी थीं. और छोटी बहन के फिल्मों में आने के बाद दोनों ही करीना और करिश्मा (Kareena Kapoor sister Karisma Kapoor) धूम मचा रही थीं.

12. साल 2001 में करीना की तुषार कपूर के साथ फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ रिलीज हुई थी. यह फ़िल्म उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई थी. 

Sonal Chauhan Biography : जन्नत गर्ल के नाम से मशहूर हैं सोनल चौहान

13. इसके बाद करीना की फिल्मों जैसे ‘यादें’ और ‘अजनबी’ भी रिलीज हुई लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया.

14. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘अशोका’ में भी काम किया. इस फिल्म को फैंस का प्यार मिला और उन्होंने अपनी खूबसूरती से खुद वाहवाही लूटी.

15. साल 2002 और 2003 के दौरान करीना की कुछ फिल्मों ने असफलता का भी स्वाद चखा था. इन फिल्मों में तलाश, खुशी, मैं प्रेम की दीवानी हूँ, एलओसी कारगिल भी शामिल हैं.

16. एक्ट्रेस की फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे लेकिन फिल्म ने देश में अच्छा कारोबार नहीं किया, हालाँकि फिल्म का विदेशी कारोबार अच्छा रहा था.

17. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इसके बाद भी कई फिल्मों में काम किया है और भी सक्रीय हैं. करीना की फ़िल्में दर्शकों को काफी पसंद आती हैं और उनकी फ़िल्में काफी अच्छा बिज़नस भी करती हैं. करीना का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है.

18. करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी की और करीना कपूर से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बन गईं. फैंस के द्वारा इस जोड़ी को सैफिना (Saifeena) के नाम से भी बुलाया जाता है.

19. एक्ट्रेस ने शादी के चार साल बाद यानि 20 दिसंबर, 2016 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. करीना और सैफ के इस बेटे का नाम तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) है. तैमूर अली खान भी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहते हैं.

Urvashi Rautela Biography : फिल्मों के इतर रॉयल लाइफ जीती हैं उर्वशी रौतेला

20. करीना और सैफ के यहां दूसरे बेटे का जन्म 21 फरवरी 2021 को हुआ है. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दूसरे बेटे का नाम जहाँगीर बताया जा रहा है. 

21. एक्ट्रेस के बारे में एक जानकारी जिससे शायद आप भी अंजान होंगे वह यह है कि करीना एक कलाकार होने के साथ ही बहुत ही अच्छी डिज़ाइनर और राइटर भी हैं. वे अपने डिज़ाइनर कपड़ों की एक श्रृंखला भी शुरू कर चुकी हैं.

22. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने साल 2009 में न्यूट्रिशनिस्ट रुजता दिवाकर के साथ ‘Don’t Lose Your Mind, Lose Your Weight’ नाम से एक बुक भी लिखी थी. इस बुक के फॉलोअप ‘Women and The Weight Loss Tamasha’ को दो साल बाद रिलीज किया गया था. इसके बाद साल 2013 में ‘The Style Diary of a Bollywood Diva’ नाम से उन्होंने एक ऑटो बायोग्राफिकल मेमॉवयर भी पब्लिश किया था.

23. करीना कपूर की फिल्मों के नाम : 

Angrezi Medium (2020)

Good Newwz (2019)

Veere Di Wedding (2018)

Chef (2017)

Udta Punjab (2016)

Ki And Ka (2016)

Singh Is Bliing (2015)

Brothers (2015)

Bajrangi Bhaijaan (2015)

Gabbar Is Back (2015)

Happy Ending (2014)

Happy New Year (2014)

Singham Returns (2014)

Gori Tere Pyaar Mein! (2013)

Satyagraha (2013)

Dabangg 2 (2012)

Talaash (2012)

Heroine (2012)

Rowdy Rathore (2012)

Agent Vinod (2012)

Ek Main Aur Ekk Tu (2012)

Ra.One (2011)

Bodyguard (2011)

F.A.L.T.U (2011)

Golmaal 3 (2010)

We Are Family (2010)

Milenge Milenge (2010)

3 Idiots (2009)

Kurbaan (2009)

Main Aurr Mrs Khanna (2009)

Kambakkht Ishq (2009)

Billu (2009)

Golmaal Returns (2008)

Roadside Romeo (2008)

Tashan (2008)

Halla Bol (2008)

Jab We Met (2007 )

Kya Love Story Hai (2007)

Don (2006)

Omkara (2006)

Chup Chup Ke (2006)

36 China Town (2006)

Dosti (2005)

Kyon Ki (2005)

Bewafaa (2005)

Hulchul (2004)

Aitraaz (2004)

Fida (2004)

Dev (2004)

Yuva (2004)

Chameli (2004)

L.O.C Kargil (2003)

Main Prem Ki Diwani Hoon (2003)

Khushi (2003)

Talaash (2003)

Jeena Sirf Merre Liye (2002)

Mujhse Dosti Karoge (2002)

Kabhi Khushi Kabhie Gham (2001)

Asoka (2001)

Ajnabee (2001)

Yaadein (2001)

Mujhe Kucch Kehna Hai (2001)

Refugee (2000)

Leave A Reply

Your email address will not be published.