Kangana Ranaut Biography – विवादों और बॉलीवुड की ‘क्वीन’ हैं कंगना रनौत

Kangana Ranaut Biography, age, career, personal life, love affair, bollywood and more

0

Kangana Ranaut Biography in Hindi – 

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) फिल्म इंडस्ट्री की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक हैं. फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में कंगना रनौत का नाम आता है. कंगना रनौत को पांच बार फोर्ब्स की फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलीब्रिटीज (Forbes India Top 100 Celebrities) की लिस्‍ट में जगह मिल चुकी है. कंगना रनौत की एक्टिंग स्किल की उनके विरोधी भी तारीफ करते हैं. कंगना रनौत अब तक चार बार नेशनल अवार्ड जीत चुकी है. इसके साथ ही कंगना को साल 2021 में भारत सरकार ने पद्मश्री ने भी सम्मानित किया है.

चाहे वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को न्याय दिलाने की बात हो या फिर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan and Kangana Ranaut) के साथ विवाद का मामला हो, कंगना ने हमेशा बिना किसी की परवाह किए अपना पक्ष हमेशा खुलकर सामने रखा है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानते हैं कंगना रनौत की फिल्मों और उनके निजी जीवन (Kangana Ranaut Biography) से जुड़ी घटनाओं के बारे में…

Hrithik Roshan Biography : 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड ले चुके हैं ऋतिक, अफेयर को लेकर बटोरी सुर्खियां

कंगना रनौत का जन्म और परिवार (Kangana Ranaut Date of Birth and age) :– कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 (उम्र 35 साल) को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भांबला नाम के गाँव में हुआ था. कंगना रनौत के पिता का नाम अमरदीप रनौत जबकि माता का नाम आशा रनौत है. उनके पिता अमरदीप रनौत एक व्यापारी थे. कंगना रनौत की एक बड़ी बहन भी है, जिसका नाम रंगोली रनौत (Kangana Ranaut sister Rangoli) है. रंगोली हर विवाद में अपनी बहन कंगना रनौत के साथ खड़ी रहती है. कंगना रनौत का एक भाई भी है, जिसका नाम अक्षत रनौत है.

कंगना रनौत की शिक्षा (Kangana Ranaut Education):- कंगना रनौत की प्रारम्भिक शिक्षा डीएवी स्‍कूल चंडीगढ़ से हुई है. कंगना रनौत के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन कंगना को पढ़ाई नहीं बल्कि एक्टिंग पसंद थी. 12वीं क्लास में एक विषय में फ़ैल होने के बाद कंगना अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश से दिल्ली आ गई.

Javed Akhtar Biography – काम के साथ ही बयानों को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहते है जावेद अख्तर

कंगना रनौत का करियर (Kangana Ranaut Film Career):- दिल्ली आने के बाद कंगना रनौत ने थियेटर ग्रुप ज्‍वाइन कर लिया. हालांकि दिल्ली आने के बाद शुरूआती दिनों में कंगना को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके पास ना रहने को घर था और ना ही पैसे. हालांकि उन्होंने बड़ी मुश्किलों से 4 महीने का एक्टिंग कोर्स किया. कंगना ने अभिनय सिखने के बाद फिल्मो में काम करने के लिए बहुत संघर्ष किया था. उस समय उनकी आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब थी की उन्होंने सिर्फ अचार और ब्रेड खाकर अपना गुज़ारा किया था.

शुरूआती संघर्षों के बाद कंगना बॉलीवुड के फिल्‍म प्रोड्यूसर महेश भट्ट (mahesh bhatt) के संपर्क में आईं. इसके बाद उन्‍हें अनुराग बासू की रोमांटिक थ्रिलर फिल्‍म ‘गैंगेस्‍टर’ (Kangana Ranaut Debut film Gangster) में लीड रोल मिला. कंगना ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. फिल्म में कंगना ने अपनी एक्टिंग स्किल का झंडा गाड़ दिया. ‘गैंगेस्‍टर’ फिल्म के लिए कंगना रनौत को बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड (Kangana Ranaut Best Female Debut Award) से भी नवाजा गया.

इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी. खासकर ‘फैशन’, क्वीन और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड में कंगना को एक नई पहचान दी. कंगना को अपनी फिल्मों के लिए पद्म श्री, नेशनल अवार्ड, फिल्म फेयर जैसे अवार्ड मिल चुके हैं.

उद्धव ठाकरे बायोग्राफी :- प्रसिद्ध फोटोग्राफर थे उद्धव, जानिए कैसे बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

कंगना रनौत के विवाद (Kangana Ranaut controversy)

कंगना रनौत बॉलीवुड के उन कुछ अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपने दम पर फिल्म हिट करवाने का माद्दा रखती है. हालांकि कंगना रनौत का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. बॉलीवुड के शुरूआती दिनों में ही कंगना रनौत अपने से 20 साल बड़े और विवाहित आदित्य पंचोली के साथ रिश्ते में आ गई थी.

हालांकि बाद में कंगना रनौत ने आदित्य पर हिंसा का आरोप भी लगाया था. इसके अलावा कंगना का नाम अध्ययन सुमन और अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ भी जुड़ चुका हैं. एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने ऋतिक रोशन को अपना एक्स बताया था, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था.

कंगना रनौत के नेशनल अवार्ड (Kangana Ranaut Won National Award)

कंगना रनौत ने अब तक चार बार नेशनल अवार्ड जीता है. पहली बार कंगना को साल 2010 में फिल्म ‘फैशन’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. दूसरी बार कंगना को नेशनल अवॉर्ड साल 2015 में फिल्म ‘क्वीन’ के लिए मिला था. साल 2016 में तीसरी बार ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए कंगना ने नेशनल अवॉर्ड जीता था और साल 2021 में एक बार फिर कंगना ने फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल किया.

कंगना रनौत की यह बायोग्राफी (Kangana Ranaut Biography) आपको कैसी लगी? कमेंट के माध्यम से हमें जरुर बताएं. 

कंगना रनौत को मिला पद्मश्री (Padma Shri Kangana Ranaut) :

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को 8 नवंबर 2021 को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रशस्ति पत्र के साथ पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया. बता दें पद्मश्री, भारत सरकार द्वारा किसी भारतीय नागरिक को दिया जाने वाला चौथा सबसे बड़ा पुरस्कार है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.