Javed Akhtar Biography – काम के साथ ही बयानों को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहते है जावेद अख्तर

Javed Akhtar Biography, Age, Wife, Children, Family, Wiki

0

Javed Akhtar Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारत के मशहूर गीतकार, लेखक और कवि जावेद अख्तर के बारे में बात करेंगे. पदम भूषण से सम्मानित जावेद अख्तर किसी पहचान के मोहताज नहीं है. सलीम खान के साथ मिलकर जावेद अख्तर ने शोले सहित कई एक से बढ़कर एक सुपरहिट हिंदी फिल्मों की पटकथा और संवाद लिखे है. अपने काम के अलावा जावेद अख्तर अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते है. जावेद अख्तर हमेशा बिने डरे अपनी बात खुलकर कहते हैं. हालाँकि इस कारण वह अक्सर विवादों से भी घिर जाते हैं.

दोस्तों जावेद अख्तर कौन है? (Who is Javed Akhtar) यह तो हम सभी जानते ही है. आगे इस आर्टिकल में हम जावेद अख्तर के करियर (Javed Akhtar Career), जावेद अख्तर के परिवार (Javed Akhtar Family) और जावेद अख्तर के विवाद (Javed Akhtar controversy) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं जावेद अख्तर का जीवन परिचय.

Saira Banu Biography – शादीशुदा राजेन्द्र कुमार से प्यार करती थी सायरा बानो

जावेद अख्तर जीवनी (Javed Akhtar Biography)

दोस्तों जावेद अख्तर का जन्म 17 जनवरी 1945 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ था. जावेद अख्तर के पिता (Javed Akhtar Father) का नाम जान निसार अख्तर है. जान निसार अख्तर एक प्रसिद्द कवि थे. जावेद अख्तर की माता (Javed Akhtar Mother) का नाम सफिया अख्तर है. सफिया अख्तर एक मशहूर उर्दू लेखिका और शिक्षिका थी.

जावेद अख्तर के पिता कवि और मां लेखिका था, इसलिए उनके घर में अक्सर शेरो-शायरी का दौर चलता रहता था. यहीं कारण है कि जावेद अख्तर की भी बचपन से ही शायरी के प्रति दिलचस्पी बढ़ने लगी.

जावेद अख्तर की शिक्षा (Javed Akhtar Education)

जावेद अख्तर के जन्म के कुछ समय बाद ही उनका परिवार लखनऊ में आकर बस गया था. यही कारण है कि जावेद अख्तर ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से ही पूरी की है. जावेद अख्तर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मैट्रिक की पढ़ाई की है. इसके बाद जावेद अख्तर ने भोपाल के ‘साफिया कॉलेज´ से स्नातक की शिक्षा हासिल की.

Rohan Shrestha Biography – जानिए श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ कौन है?

जावेद अख्तर करियर (Javed Akhtar Career)

अपने सपनों को गति देने के लिए साल 1964 में जावेद अख्तर मुंबई आ गए. कलम पर उनकी पकड़ बचपन से ही मजबूत थी. यहीं कारण है कि वह मुंबई में 100 रूपए के मेहताने पर फिल्मों के डायलॉग लिखने लगे. इस बीच मुंबई में उनकी मुलाकात सलीम खान से ही हुई. सलीम खान भी उस समय बतौर संवाद लेखक बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहते थे. ऐसे में दोनों ने ही साथ में काम करने का निर्णय लिया.

1970 में फिल्म ‘अंदाज’ के लिए संवाद लिखने के बाद जावेद अख्तर की बॉलीवुड में पहचान बन गई. इसके बाद जावेद अख्तर और सलीम खान को कई हिंदी फिल्मों में संवाद लिखने का काम मिलने लगा. सलीम-जावेद की जोड़ी ने ‘हाथी मेरे साथी’, ‘सीता और गीता’, ‘जंजीर’ और ‘यादों की बारात’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए संवाद लिखे. खासकर ‘जंजीर’ में उनके द्वारा लिखे संवादों को खूब पसंद किया गया. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई.

‘शोले’ जावेद अख्तर और सलीम खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. आज भी इस फिल्म के नाम कई बड़े रिकॉर्ड है. इस फिल्म के संवादों को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म के जरिए जावेद अख्तर और सलीम खान को एक नई पहचान भी मिली. इसके बाद भी इस जोड़ी ने साथ मिलकर कई फिल्मों में शानदार काम किया.

Armaan Kohli Biography – अरमान कोहली की वजह से सुपरस्टार बने शाहरुख खान

जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी ने करीबन 24 फिल्मों में साथ किया, जिनमें से करीब 20 फ़िल्में ब्लाक-बस्टर हिट साबित हुई थी. हालांकि साल 1987 में आई ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म के बाद जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी अलग हो गई. इसके बाद भी जावेद अख्तर ने फिल्मों में संवाद लिखने का काम जारी रखा.

फिल्मों में संवाद लिखने के अलावा जावेद अख्तर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने भी लिखे है. साल 1994 में जावेद अख्तर ने गीत ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को लोगो ने खूब प्यार दिया. इस गाने के लिए जावेद अख्तर को सर्वश्रेष्ठ गीतकार के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इसके अलावा जावेद अख्तर को ‘संदेशे आते है’, ‘घर से निकलते ही’, ‘पंछी नदिया पवन के झोंके’, ‘सुन मितवा’, ‘कल हो ना हो’, ‘तेरे लिए’ गीत लिखने के लिए भी सर्वश्रेष्ठ गीतकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा जावेद अख्तर को उनके गीतों के लिए 5 बार नेशनल अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Prakash Raj Biography : तमिल के सुपरहिट एक्टर और बॉलीवुड के विलेन हैं प्रकाश राज

जावेद अख्तर की पत्नी (javed akhtar wife)

फिल्म ‘सीता और गीता’ के निर्माण के दौरान जावेद अख्तर की मुलाकात हनी ईरानी से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और जल्द ही जावेद अख्तर ने हनी ईरानी से शादी कर ली. हनी ईरानी से जावेद अख्तर को दो बच्चे हुए. जावेद अख्तर के बच्चों का नाम फरहान अख्तर और जोया अख्तर. हालांकि जावेद अख्तर और हनी ईरानी का रिश्ता लंबा नहीं चला और साल 1978 में दोनों का तलाक हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हनी ईरानी को जावेद अख्तर की शबाना आजमी से करीबी के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद हनी ईरानी ने जावेद अख्तर को तलाक दिया था. अपने करियर के शुरूआती दिनों में जावेद अख्तर, शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी के सहायक हुआ करते थे. साल 1984 में जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से शादी कर ली.

Prateek Gandhi Biography – हर्षद मेहता के किरदार से हुए फेमस, जानिए प्रतीक गांधी कौन है

जावेद अख्तर के विवाद (Javed Akhtar controversy)

  1. जावेद अख्तर ने CAA के विरोध में मोदी सरकार को घेरते हुए कहा था कि, ‘भारत अगर सभी पीड़ितों को नागरिकता दे रहा है तो फिर पाक में रहने वाले शियाओं को भी नागरिकता देनी चाहिए.’
  2. जावेद अख्तर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से टकराव के कारण भी सुर्ख़ियों में आ चुके हैं. कंगना ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘ऋतिक रोशन के साथ विवाद के दौरान जावेद अख्तर ने उन पर चिल्लाते हुए ऋतिक के परिवार से माफी मांगने के लिए कहा था.’
  3. दिल्ली दंगों के दौरान जावेद अख्तर ने आरोपी ताहिर के खिलाफ हुई कार्रवाई को धर्म से जोड़कर देखा था. इस मामले में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी.
  4. साल 2021 में जावेद अख्तर ने आरएसएस की तुलना तालिबान से कर दी थी. इस मामले को लेकर भी काफी बवाल हुआ था.
Leave A Reply

Your email address will not be published.