Prateek Gandhi Biography – हर्षद मेहता के किरदार से हुए फेमस, जानिए प्रतीक गांधी कौन है

0

Prateek Gandhi Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता और अपनी एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना लेने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी के बारे में बात करेंगे. प्रतीक गांधी को खासतौर पर SonyLiv पर रिलीज हुई वेबसीरिज ‘Scam 1992’ के लिए पहचाना जाता है. इस वेबसीरिज में प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था. यह वेबसीरिज जबरदस्त हिट हुई और इसमें प्रतीक गांधी के अभिनय को लोगों ने जमकर सराहा. इस वेबसीरिज से प्रतीक गांधी को एक नई पहचान मिली.

दोस्तों हम यह तो जान ही गए हैं कि प्रतीक गांधी कौन है. (Who is Prateek Gandhi) आगे इस आर्टिकल में हम प्रतीक गांधी के परिवार (Prateek Gandhi family), प्रतीक गांधी के करियर (Prateek Gandhi career) और अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं प्रतीक गांधी का जीवन परिचय.

Akshara singh Biography – भोजपुरी सिनेमा की जान और सेंसेशन हैं अक्षरा सिंह

प्रतीक गांधी जीवनी (Prateek Gandhi Biography)

प्रतीक गांधी का जन्म गुजरात के सूरत में 7 जुलाई 1980 को हुआ था. प्रतीक गांधी के माता और पिता दोनों ही टीचर है. प्रतीक गांधी की माता का नाम रीटा गांधी है. प्रतीक गांधी का एक भाई भी है, जिसका नाम पुनीत गांधी है. पुनीत गांधी पेशे से एक डिज़ाइनर है. इसके अलावा उन्होंने ‘Love Ni Bhavai’ नाम की फिल्म के एक गाने में अपनी आवाज भी दी है.

प्रतीक गांधी की शिक्षा (Prateek Gandhi Education)

प्रतीक गांधी ने अपनी स्कूली शिक्षा सूरत के भुलका भवन स्कूल से पूरी की है. प्रतीक गांधी बचपन में पढ़-लिखकर एक अच्छा डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन कम नम्बर आने के कारण वह मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर नहीं बना पाए. इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र युनिवर्सिटी से औद्योगिक इंजीनियरिंग में स्नातक की शिक्षा हासिल की.

प्रतीक गांधी करियर (Prateek Gandhi Career)

इंजीनियरिंग करने के बाद प्रतीक गांधी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में बतौर इंजीनियर काम करना शुरू कर दिया. प्रतीक गांधी को अभिनय का भी काफी शौक था. इसीलिए वह दिन में काम करते थे और शाम को थिएटर में अभिनय करते थे. थिएटर में काम करने से उनके अभिनय में काफी सुधार हुआ.

राखी सावंत ने 50 रुपए के लिए परोसा था अंबानी की शादी में खाना, जानिए उनके विवाद

साल 2005 में प्रतीक गांधी को एक गुजराती नाटक ‘Aa Paar Ke Pele Paar’ में काम करने का मौका मिला. इस नाटक में उनके साथ विप्रा रावल, फिरोज भगत और अपरा मेहता ने काम किया था. यह नाटक बहुत ही सफल रहा. इस तरह प्रतीक गांधी के लिए अभिनय की दुनिया के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए. उन्होंने साल 2014 में मनोज शाह के साथ ‘Bey Yaar’ नाम की गुजराती फिल्म में काम किया. यह फिल्म भी काफी सफल रही.

प्रतीक गांधी ने साल 2016 में ‘Wrong Side Raju’ नाम एक गुजराती फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई. यह फिल्म भी काफी सफल रही. इस फिल्म के लिए प्रतीक गांधी को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया. इसके अलावा प्रतीक गांधी ने गुज्जू 11 जैसी कामयाब फिल्मों में भी काम किया.

फिल्मों के अलावा प्रतीक गांधी ने कई नाटकों में भी काम किया. प्रतीक गांधी ने ‘Mohan’s Masala’ नाम के एक नाटक के लिए एक दिन में अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती का एक मोनोलॉग शूट किया. इसके लिए प्रतीक गांधी का नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया.

Aastha Gill Biography – ‘डीजे वाले बाबू’ से बनाई आस्था गिल ने अपनी पहचान

गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद प्रतीक गांधी की साल 2020 में SonyLiv पर वेबसीरिज ‘Scam 1992’ रिलीज हुई. इस वेबसीरिज को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. यह वेबसीरिज उस साल की सबसे लोकप्रिय वेबसीरिज में से एक रही. वेबसीरिज में प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था. प्रतीक गांधी के अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया. इस वेबसीरिज के जरिए प्रतीक गांधी पूरे भारत में प्रसिद्द हो गए.

प्रतीक गांधी की पत्नी  (Prateek Gandhi wife)

प्रतीक गांधी को अपनी एक्टिंग करियर के दौरान ही भामिनी ओझा से प्यार हो गया था. प्रतीक गांधी की तरह भामिनी ओझा भी अभिनय की दुनिया से जुड़ी हुई है. भामिनी ओझा ने टेलीविजन और थिएटर में काम किया है. साल 2009 में प्रतीक गांधी और भामिनी ओझा ने शादी की थी. प्रतीक गांधी की एक बेटी भी है, जिसका नाम मिराया है.

प्रतीक गांधी नेट वर्थ (Prateek Gandhi net worth)

एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार प्रतीक गांधी की सम्पत्ति लगभग 14 करोड़ रुपए हो सकती है.

Sara Ali Khan Biography – कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, ड्रग केस में आ चुका है नाम

प्रतीक गांधी की फिल्में (Prateek Gandhi movies)

योर इमोशनली, 68 pages, बे यार, Wrong side raju, तंबुरो, लव नी भवई, लवयात्री, मित्रो, वेंटिलेटर, धुनकी, गुज्जू 11, लव नी लव स्टोरी, रावण लीला (raavan leela).

Leave A Reply

Your email address will not be published.