Aastha Gill Biography – ‘डीजे वाले बाबू’ से बनाई आस्था गिल ने अपनी पहचान

0

Aastha Gill Biography in Hindi – आस्था गिल बॉलीवुड (bollywood singer aastha gill) की एक फेमस सिंगर के रूप में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘फुगली’ से की थी. इस फिल्म में आस्था गिल ने ‘धुप चिक’ (aastha gill dhup chik song) गाना गया था. यह गाना लोगों को पसंद आया और उन्होंने बॉलीवुड में पहचान मिलना शुरू हुई. आस्था गिल अपने गानों के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.

सिंगर (singer aastha gill) के रूप में अपनी पहचान बना चुकी आस्था गिल ने बॉलीवुड के कई गानों को अपनी आवाज़ दी है. लेकिन उनका गाना ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ काफी फेमस हुआ. इस गीत को काफी प्रसद्धि मिली और उनका नाम भी नई ऊँचाइयों पर पहुँच गया. आस्था गिल के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (aastha gill in bigg boss ott) में भी आने की खबरें सामने आई थीं.

आज हम आस्था गिल कौन है ? (who is aastha gill?) से लेकर आस्था गिल की बायोग्राफी (aastha gill biography), आस्था गिल के सॉन्ग्स (aastha gill songs) आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं आस्था गिल की लाइफ को करीब से :

Millind Gaba Biography – मशहूर पंजाबी सिंगर है मिलिंद गाबा, मशहूर यूट्यूबर की बहन को कर रहे…

कौन हैं आस्था गिल ? (who is aastha gill?)

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आस्था गिल एक भारतीय पार्श्व गायिका (professional singer aastha gill) के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं. आस्था गिल नई दिल्ली की रहने वाली हैं और हिंदी फिल्म सिनेमा में अपने सुपरहिट गानों के लिए जानी जाती हैं. सिंगर आस्था गिल ने रफ़्तार और बादशाह जैसे रैपर्स के साथ गाने किए हैं जिन्हें लोगों का काफी प्यार मिला है.

आस्था गिल जीवनी (aastha gill biography) :

1. बॉलीवुड सिंगर आस्था गिल का जन्म (aastha gill date of birth) 1 जनवरी 1991 को हुआ था. दिल्ली की रहने वाली आस्था गिल का जन्म स्थान पंजाब है. साथ ही आस्था गिल के बारे में यह भी बता दें कि उनका असली नाम आस्था एच गिल है. आस्था गिल की उम्र 30 साल है.

2. वे एक सिख परिवार से बिलोंग करती हैं और उन्हें कई चीजें जैसे डांसिंग, स्केटिंग, घूमने आदि का काफी शौक है.

3. आस्था गिल की फैमिली (aastha gill family) के बारे में आपको बता दें कि उनकी मॉम का नाम सीमा गिल है. वहीं उनके पिता का नाम जसपाल गिल है. आस्था के भाई का नाम रमीज़ और उनकी बहन का नाम प्रेरणा गिल है.

4. सिंगर आस्था गिल का पहला गाना ‘धुप चिक’ था जिसके बाद में उनका दूसरा गाना ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ (abhi to party shuru hui hai) था. इस गाने में उन्हें बादशाह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था. इसके बाद उनके कुछ फेमस सॉंग्स देखने को मिले जिनमें ‘डीजे वाले बाबू’ (DJ wale babu) और ‘नैन’ (Nain) भी शामिल हैं.

कॉमेडियन और एक्ट्रेस होने के साथ ही शानदार सिंगर भी हैं सुगंधा मिश्रा

5. आस्था को बचपन से ही सिंगिंग और डांसिंग का शौक रहा है. हालाँकि समय के साथ उन्होंने करियर बनाने के लिए सिंगिंग की तरफ बढ़ने का फैसला किया और इसी दिशा में अपना करियर बनाया भी.

6. बादशाह (Badshah) को आस्था गिल अपना फेवरेट सिंगर मानती हैं और हमेशा यह कहती हैं कि बादशाह के साथ काम करने में उन्हें काफी अच्छा लगता है.

7. आस्था गिल के बारे में एक और खास बात यह बता दें कि उन्हें खुद के डिजाईन किए हुए कपडे पहनना बेहद पसंद है. और इस कारण ही वे खुद के कपड़ों को खुद ही डिजाईन करती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.