राखी सावंत ने 50 रुपए के लिए परोसा था अंबानी की शादी में खाना, जानिए उनके विवाद

0

Rakhi Sawant Biography in Hindi – राखी सावंत (Rakhi Sawant) भारत की लोकप्रिय डांसर, बॉलीवुड अभिनेत्री  और मशहूर मॉडल है. राखी सावंत ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा राखी सावंत कन्नड़, मराठी, ओडिया, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी है. अभिनय की दुनिया के अलावा राखी सावंत ने राजनीतिक में भी हाथ अजमाया है. साल 2014 में राखी सावंत ने अपनी एक स्वतंत्र राजनीति पार्टी ‘राष्ट्रीय आम पार्टी’ बनाई और लोकसभा चुनाव लड़ा.

हालांकि उनकी पार्टी को चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद राखी सावंत ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया’ (Rakhi Sawant Republican party of India) में शामिल हो गई. राखी सावंत को कंट्रोवर्सी क्वीन भी कहा जाता है. वह अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है. राखी सावंत के बारे में कहा जाता है कि वह सुर्ख़ियों में आने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

हालांकि राखी सावंत (Rakhi Sawant) आज भले ही जाना-माना चेहरा है, लेकिन इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए राखी सावंत ने काफी कोशिश की है. राखी सावंत का बचपन बेहद ही तंगहाली में गुजरा है. राखी सावंत ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है. तो चलिए आज हम राखी सावंत (Rakhi Sawant Biography) के सफ़र के बारे में जानते हैं :-

Avneet Kaur Biography – टिक-टोक की क्वीन बन चुकी हैं एक्ट्रेस अवनीत कौर

राखी सावंत का परिवार (Rakhi Sawant’s family) :

राखी सावंत का जन्म (Rakhi Sawant date of birth) 25 नवंबर 1978 को मुंबई में हुआ था. राखी सावंत के पिता का नाम आनंद सावंत है. आनंद सावंत वर्ली पुलिस स्टेशन में एक पुलिस कांस्टेबल थे. राखी सावंत की माता का नाम जया सावंत हैं. जया सावंत फ़िल्म निर्देशक राकेश सावंत व पूर्व अभिनेत्री उषा सावंत की बहन है.

राखी सावंत की शिक्षा (Rakhi Sawant’s education) :

राखी सावंत ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के विले पार्ले में स्थित गोकिलाबाई हाई स्कुल से पूरी की है. इसके बाद राखी सावंत ने मीठीबाई कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई की है.

तंगहाली में गुजरा बचपन :

बता दे कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) का बचपन बेहद तंगहाली में गुजरा है. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण राखी सावंत ने 10 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. बहुत कम लोग जानते है कि राखी सावंत ने अनिल अंबानी और टीना अंबानी (Rakhi Sawant in Ambani Marriage) की शादी में खाना सर्व करने का काम भी किया था. राखी सावंत को इस काम के लिए 50 रुपए मिले थे.

Mandira Bedi Biography : एक्ट्रेस होने के साथ ही सफल फैशन डिज़ाइनर, फिटनेस मॉडल और एंकर भी हैं मंदिरा…

मां की मर्जी के खिलाफ जाकर किया काम :

11 साल की उम्र में राखी सावंत एक डांडिया इवेंट में हिस्सा लेना चाहती थी, लेकिन इस बात से उनकी मां इतनी नाराज हो गई कि उन्होंने राखी सावंत को मारा और उनके बाल काट दिए. इससे राखी सावंत को बहुत दुःख पहुंचा और उन्होंने ठान लिया कि अब अपने सपनों को पूरा करने के लिए अगर पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ जाना पड़े तो वह जाएगी.

राखी सावंत का फ़िल्मी करियर (Rakhi Sawant film Career) :

राखी सावंत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत (Rakhi Sawant Debut Film) फिल्म अग्निचक्कर से की थी. इसके बाद राखी सावंत ने ‘जोरू का गुलाम’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएँ निभाई. राखी सावंत ने साल 2003 में फिल्म ‘चुरा लिया हैं तुमने’ में एक आइटम सांग किया था. राखी सावंत ने साल 2005 में वीडियो एल्बम परदेशिया में भी काम किया है.

राखी सावंत का टेलीविजन करियर (Rakhi Sawant’s tv Career) :

राखी सावंत (super girl Rakhi Sawant) ने टेलीविजन इंडस्ट्री में ‘सुपर गर्ल’ नाम के शो से कदम रखा था. इसके बाद राखी सावंत ने अपना शो ‘राखी का स्वयंवर’ लांच किया. इस शो में राखी सावंत ने कनाडा के एक प्रतिभागी इलेश परुजनवाला को अपने पति के रूप में चुना. हालांकि दोनों कुछ महीनों तक ही साथ रहे फिर अलग हो गए. बाद में राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पैसे के लिए एलेश परुजनवाला से मिलीं थी. इसके अलावा राखी सावंत बिग बॉस (Rakhi Sawant in Bigg Boss) के पहले सीजन में भी नजर आ चुकी है. इस शो में वह आखिरी तक रही थी, लेकिन वह शो जीत नहीं पाई थी. यही नहीं आगे चलकर राखी सावंत ने बिग बॉस के 14वें और 15वें सीजन में भी हिस्सा लिया.

कॉमेडियन और एक्ट्रेस होने के साथ ही शानदार सिंगर भी हैं सुगंधा मिश्रा

राखी सावंत के विवाद (Rakhi Sawant’s controversy) :

राखी सावंत (Bollywood actress Rakhi Sawant) अक्सर विवादों में रहती है. अपने बयानों से मीडिया में कैसे सुर्खियाँ बटोरना है, यह राखी सावंत को अच्छी तरह से आता है. राखी सावंत पहली बार विवादों में तब आई जब एक पार्टी में मिका सिंह (Rakhi Sawant and mika singh) ने उन्हें सबके सामने किस कर दिया था. इसके बाद राखी सावंत ने काफी हंगामा किया था.

द ग्रेट खली (Rakhi Sawant and the great khali) की कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट प्रमोशन के दौरान राखी सावंत एक अमेरिकी महिला पहलवान से जा भिड़ी.  इस दौरान महिला पहलवान ने राखी सावंत को उठाकर पीठ के बल पटक दिया. इससे राखी सावंत वहीं बेहोश हो गई और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावा ऋषि वाल्मीकि पर विवादित टिप्पणी करने के लिए राखी सावंत को 4 अप्रैल 2017 को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

राखी सावंत की फ़िल्में (Rakhi Sawant Movies) :

Agnichakra, Dil Ka Sauda, Chudail No 1, Kurukshetra, Joru Ka Ghulam, Jis Desh Mein Ganga Rehta Hain, Ehsaas: The Feeling, 6 Teens Nandini, Badmaash No. 1, Gautam Govinda, Na Tum Jaano Na Hum, Dum, Chura Liyaa Hai Tumne, Om, Bad Boys, 2-Oct, Patth, Gambeeram, Paisa Vasool Dilkhush, Masti: Sanam Teri Kasam Ms. Saxena, Main Hoon Na Mini, Saatchya Aat Gharat Marathi Mumbai Xpress, Khamoshh… Khauff Ki Raat, Shootout at Lokhandwala, Journey Bombay to Goa: Laughter Unlimited, Buddha Mar Gaya, Gumnaam – The Mystery, Dhoom Dadakka, Dil Bole Hadippa, Mungilal Rocks, Mumbai Can Dance Saala, Ek Kahani Julie Ki

राखी सावंत के पति (Rakhi Sawant Husband) :

राखी सावंत ने अपने पति का नाम रितेश बताया है. राखी सावंत बिग बॉस के 15वें सीजन में अपने पति रितेश के साथ ही पहुंची थी. बिग बॉस में आपने से पहले राखी के पति रितेश कभी भी मीडिया के सामने नहीं आए थे. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठता था कि राखी सावंत ने सच में शादी की भी है या नहीं.

राखी सावंत की नेट वर्थ या राखी सावन की संपत्ति (Rakhi Sawant Net Worth) :

कहा जाता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के पास कुल 37 करोड़ की संपत्ति है. राखी के पास मुंबई में ही दो बंगले हैं जिनकी कीमत करोड़ों में आती हैं. वही उनके पास लग्ज़री गाड़ियाँ भी हैं जो लाखों की कीमत रखती हैं. राखी की कमाई (Rakhi Sawant Income) की बात करें तो मुख्य रूप से यह स्टेज शोज से होती है. इसके साथ ही वे कई ब्रांड्स के साथ भी जुडी हुई हैं. जहाँ से उन्हें अच्छी-खासी कमाई हो जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.