Prakash Raj Biography : तमिल के सुपरहिट एक्टर और बॉलीवुड के विलेन हैं प्रकाश राज

0

Prakash Raj Biography in Hindi –

प्रकाश राज (Prakash Raj) एक बेहद ही शानदार कलाकार के तौर पर अपना नाम बना चुके हैं. उन्हें अगर भारतीय सिनेमा का मंझा हुआ कलाकार कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. वे एक एक्टर होने के साथ ही एक टीवी होस्ट और फिल्म निर्माता भी हैं. वे साउथ इंडियन फिल्मों में ही अधिकतर अभिनय करते हुए नजर आते हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने हिंदी सिनेमा (Hindi Films) में भी अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है.

वे हिंदी की कुछ सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘वांटेड’, ‘सिंघम’, ‘दबंग-2’ आदि में भी नजर आ चुके हैं. वे बॉलीवुड की फिल्मों में विलेन यानि खलनायक की भूमिका में दिखाई दिए हैं और उन्होंने खुद को एक बेहतर अभिनेता के तौर पर स्थापित भी कर लिया है. प्रकाश राज (Prakash Raj) को कमल हासन (Kamal Hassan) के बाद दूसरा ऐसा कलाकार माना जाता है जिन्होंने तमिल से हिंदी फिल्म सिनेमा (Tamil films and Bollywood) में आकर भी अपना नाम बनाया है.

आज के इस आर्टिकल में हम प्रकाश राज के जीवन से जुडी कुछ खास बातों पर नजर डालने वाले हैं. जैसे प्रकाश राज की जीवनी, प्रकाश राज का फिल्म करियर, प्रकाश राज की पत्नी, प्रकाश राज की फ़िल्में, प्रकाश राज का परिवार, प्रकाश राज की बायोग्राफी आदि. तो चलिए जानते हैं प्रकाश राज के बारे में विस्तार से.

Mahesh Babu Biography – तमिल सिनेमा के मोस्ट डैशिंग एक्टर हैं महेश बाबू

Prakash Raj Biography, Prakash Raj film career, Prakash Raj films, Prakash Raj Wife, Prakash Raj family, Prakash Raj jivani etc.

प्रकाश राज का प्रारम्भिक जीवन :

अभिनेता प्रकाश राज का जन्म (Prakash Raj date of birth) 26 मार्च 1965 (उम्र 56 साल) को हुआ था. कर्णाटक के बैंगलोर में जन्मे प्रकाश राज का रियल नेम प्रकाश राय है. लेकिन फिल्मों में अभिनय की शुरुआत करने से पहले ही उन्होंने तमिल डायरेक्टर के. बालाचंदर के कहे पर अपना नाम प्रकाश राय (Prakash Rai to Prakash Raj) से बदलकर प्रकाश राज कर लिया था.

अभिनेता के बारे में एक बात और बता दें कि वे बैंगलोर के निम्न परिवार से बिलोंग करते हैं. एक्टर प्रकाश राज की पढ़ाई बैंगलोर के सेंट जोसफ स्कूल से पूरी हुई है. जबकि अभिनेता का ग्रेजुएशन सेंट जोसफ कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से हुआ है.

प्रकाश राज की फैमिली (Prakash Raj Family) :

एक्टर प्रकाश राज के पिता का नाम मंजुनाथ राय है जबकि एक्टर की माता का नाम स्वर्णलता राय है. एक्टर की दो शादियाँ हुई हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम ललिता कुमारी (Prakash Raj wife Lalita Kumari) है. ललिता भी एक अभिनेत्री के रूप में कार्य कर चुकी हैं. प्रकाश राज और ललिता कुमारी (Prakash Raj and Lalita Kumari) की शादी साल 1994 के दौरान हुई थी. इस कपल का एक बेटा और दो बेटियां भी हैं. यह शादी बहुत अधिक नहीं चली और साल 2009 में कुछ पारिवारिक कारणों के चलते दोनों अलग हो गए.

जिसके बाद प्रकाश राज ने साल 2010 में दूसरी शादी पोनी वर्मा (Prakash Raj and Pony Verma) से की थी. इस कपल के एक बेटा है और दोनों बेहद खुश हैं. प्रकाश राज और पोनी वर्मा (Prakash Raj Wife Pony Cerma) ने अपनी शादी की 11वीं वर्षगांठ पर फिर एक बार एकदूजे से अपने बेटे के लिए शादी की. उनके बेटे का नाम वेदांत है.

Sai Pallavi Biography : अपनी फिल्मों में बिना मेकअप नजर आती हैं साई पल्लवी

प्रकाश राज का फिल्म करियर (Prakash Raj Film Career) :

एक्टर प्रकाश राज के एक्टिंग करियर (Prakash Raj acting career) की शुरुआत किसी फिल्म से नहीं बल्कि एक टीवी शो से हुई थी. अभिनेता ने सबसे पहले दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले टीवी शो ‘बिसिलु कुदुरे’ में अभिनय किया था. इस शो में प्रकाश की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.

जिसके बाद प्रकाश राज ने फिल्मों में काम करना शुरू किया. उन्होंने अपने फिल्म करियर में कई फिल्मों में काम किया है. वे कई सुपरहिट फ़िल्में बॉक्स ऑफिस को दे चुके हैं. यही नहीं उन्होंने अपनी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किया है. उन्होंने तमिल फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड की भी फिल्मों में काम किया.

प्रकाश राज ने सबसे बॉलीवुड (Prakash Raj Bollywood Debut) की फिल्मों में साल 1998 में काम किया था और फिल्म का नाम था ‘हिटलर’. हालाँकि यह फिल्म अधिक नहीं चली. जिसके बाद अभिनेता को फिल्म वांटेड में गनी भाई के किरदार में देखा गया था. इस किरदार ने ना केवल उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई बल्कि उनकी लोकप्रियता भी हिंदी सिनेमा के चाहने वालों में बढ़ने लगी.

उन्होंने बॉलीवुड और तमिल दोनों ही सिनेमा में काफी काम किया है और अपने फैंस को कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. प्रकाश राज आज तमिल सिनेमा के बड़े स्टार बन चुके हैं और कई फिल्मों में काम कर रहे हैं.

Rajinikanth Biography : फैंस के लिए भगवान हैं रजनीकांत, लोगों ने बनाए हैं एक्टर के मंदिर

प्रकाश राज से जुडी कुछ और खास बातें :

1. वे बॉलीवुड के विलेन के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्हें बॉलीवुड की अब तक की उनकी सभी फिल्मों में बेहतरीन विलेन के रूप में देखा गया है. इन फिल्मों में वांटेड , सिंघम, दबंग-2, सिंह साहब द ग्रेट, जंजीर आदि फ़िल्में शामिल हैं.

2. एक्टर होने के साथ ही प्रकाश राज फिल्म निर्माता और निर्देशक के रूप में भी काम करते हैं. वे अब तक कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

3. प्रकाश राज अब तक करीब दो हजार से भी अधिक प्ले में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपना पहला प्ले अपने स्कूल के दिनों में किया था.

4. प्रकाश राज को फिल्मों में काम करते हुए 3 दशक हो चुके हैं और अब तक उन्हें 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

5. एक्टर के बारे में एक बात तो सभी जानते हैं और वह यह है कि प्रकाश राज को गुस्सा बहुत आता है. वह कई बार लोगों पर गुस्सा करते हुए नजर आ ही जाते हैं. इसलिए ही उनपर तमिल सिनेमा के द्वारा 6 बार प्रतिबन्ध भी लग चुका है.

प्रकाश राज की फ़िल्में (Prakash Raj films) :

इंद्रप्रस्थम, बन्धनं, VIP, नंदनी, शांति-शांति, वन्नावली, आज़ाद, गीता, ऋषि, दोस्त, मुरारी, इंद्रा, शक्ति द पावर, फूल्स, गंगोत्री, पोकरी, राणा, लायन, रुद्रमादेवी आदि.

Leave A Reply

Your email address will not be published.