Mahesh Babu Biography – तमिल सिनेमा के मोस्ट डैशिंग एक्टर हैं महेश बाबू

0

Mahesh Babu Biography in Hindi –

तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) के सबसे हैंडसैम और डैशिंग एक्टर कहे जाने वाले महेश बाबू (Mahesh Babu) को आज के टाइम में शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा. महेश बाबू ने अपने स्टाइल और अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना रखी है. यही वजह है कि आज हमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों मे भी महेश बाबू (Mahesh Babu fan following) के चाहने वाले देखने को मिल ही जाते हैं.

महेश बाबू की फ़िल्में चाहे तमिल सिनेमा में बनाई जाती हैं लेकिन उन्हें चाहने वाले पूरे भारत देश में बड़ी तादाद में मौजूद हैं. दर्शकों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आती है और वे महेश बाबू को बेहद प्यार भी देते हैं. आजे के इस आर्टिकल में हम महेश बाबू की फिल्मों (Mahesh Babu films) के साथ ही, महेश बाबू की बायोग्राफी (Mahesh Babu Biography in hindi), महेश बाबू की पर्सनल लाइफ (Mahesh Babu personal life) आदि के बारे में भी बात करेंगे और देखेंगे महेश बाबू की लाइफ को करीब से.

जैसे कि हम आपको बता ही चुके है कि महेश बाबू एक तमिल स्टार (Telugu star Mahesh Babu) हैं और अपने फैंस के बीच काफी फेमस भी हैं. साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दें कि उन्होंने यह मुकाम खुद की मेहनत और काबिलियत से हासिल किया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि महेश बाबू आज जिस पोजीशन पर हैं वह उन्होंने खुद ही बनाई है. तो चलिए जानते हैं उनके बारे मे.

तमिल के लोकप्रिय अभिनेता धनुष की कुछ जानने योग्य बातें

महेश बाबू का प्रारम्भिक जीवन :

बता दें महेश बाबू का जन्म (Mahesh Babu date of birth) 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ था. महेश बाबू (Mahesh Babu age) 46 साल के हो चुके हैं और अपनी स्मार्टनेस के लिए जाने जाते हैं. वे अपनी फैमिली के साथ में हैदराबाद में रहते हैं. एक्टर की शुरूआती पढ़ाई चेन्नई से ही एक स्कूल सेंट बेदेस ऐंगलो हाई स्कूल से हुई है. जबकि उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई लोयोला कॉलेज, चेन्नई से हुई है.

महेश बाबू की फैमिली (Mahesh Babu family)  :

एक्टर के पिता का नाम (Mahesh Babu father) कृष्णा घटृामनेनी है और उनकी माता का नाम (Mahesh Babu mother) इंदिरा देवी है. बता दें कि महेश बाबू के पिता भी एक एक्टर हैं और वहीँ माँ हाउस वाइफ हैं. महेश बाबू के चार भाई-बहन हैं. यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि महेश बाबू शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी का नाम (Mahesh Babu wife name namrata shirodkar) नम्रता शिरोडकर है. इस कपल के दो बच्चे भी हैं जिनके नाम सितारा और गौतम हैं.

महेश बाबू का फिल्म करियर (Mahesh Babu film career) :

एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रही है और इसके चलते ही उन्होंने बचपन में ही काम करना भी शुरू कर दिया था. महेश बाबू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में नीदा, पोरातम, शंखरवम्, बाजार रावडी, बालचंद्रुडु,अन्ना थम्मुदु आदि के नाम शामिल हैं.

यह बात तो देखने को अमूमन मिल ही जाती है कि महेश बाबू की अधिकतर फ़िल्में या तो हिट साबित होती है या फिर वे सुपरहिट रहती हैं. बहुत ही कम चांस ऐसे होते हैं जब एक्टर की फिल्मों को दर्शकों का प्यार नहीं मिलता है.

Priyamani Biography : साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी फेमस हैं प्रियामणि

महेश बाबू ने वैसे तो अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में दी हैं लेकिन बात करें उनकी एक फिल्म ‘ओक्काडू’ की तो यह साल 2003 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म से ही महेश बाबू को नाम मिलना भी बड़े लेवल पर शुरू हो गया था. ओक्काडू एक ब्लाकस्टर फिल्म रही जिसे महेश बाबू के फिल्म करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी कहा गया.

ओक्काडू को तमिल भाषा में रिलीज किए जाने के बाद कई और भाषाओँ में भी इसका निर्माण किया गया और हर तरफ इसकी धूम ही रही. इसके बाद महेश बाबू ने कई और फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

साल 2005 में आई महेश बाबू की एक फिल्म ‘अथाडु’ ने भी सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम किया और तेलगू सिनेमा को एक नया आयाम दिया. तमिल सिनेमा की बात करें तो यह कहा जाता है कि महेश बाबू के आगे रजनीकांत का ही नाम है जो कमाई के मामले में महेश बाबू से आगे हैं.

महेश बाबू का एक प्रोडक्शन हाउस भी हैं जोकि महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Mahesh Babu entertainment private limited) के नाम से फ़िल्में बनाता है. एक्टर को अपनी एक फिल्म ‘राजाकुमरुडू’ के लिए राज्य नंदी पुरस्कार भी मिल चूका है. इसके साथ ही उनकी फिल्म ‘मुरारी’ के लिए उन्हें पहले ‘नंदी विशेष जूरी पुरस्कार’ और फिर ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्म फेयर अवार्ड’ भी मिला, यही नहीं उन्होंने अपनी फिल्म अथूडू और पोकिरी से अपनी पहचान को नेशनल लेवल पर स्थापित किया.

एक्टर महेश बाबू को 7 नंदी पुरस्कार, 5 फिल्म फेयर पुरस्कार, 3 सिनेमा पुरस्कार, 3 दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 1 अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार मिल चुका है. इसके अलावा वे साल 2012 के दौरान फोर्ब्स की सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में 31 वें नंबर पर भी रह चुके हैं.

Samantha Akkineni Biography : पैसों की तंगी ने समांथा अक्किनेनी को बनाया साउथ का सुपरस्टार

महेश बाबू का परिवारिक जीवन (Mahesh Babu Personal life) :

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि महेश बाबू बहुत ही सरल व्यक्ति हैं और हमेशा विवादों से भी बचकर रहना पसंद करते हैं. वैसे ही उन्होंने अपनी निजी जिन्दगी को भी काफी सुलझा हुआ रखा है. महेश बाबू ने बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर (Bollywood actress namrata shirodkar) के साथ शादी की है. और दोनों के दो बच्चे भी हैं.

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर (mahesh babu and namrata shirodkar marriage) शादी से पहले करीब 4 साल तक एकदूजे को डेट कर चुके हैं. नम्रता, महेश बाबू से ढाई साल बड़ी हैं. नम्रता शिरोडकर ने महेश बाबू से शादी करने के बाद से ही बॉलीवुड में एक्टिंग को अलविदा कह दिया और तब से फैमिली पर ही ध्यान दे रही हैं. महेश बाबू ने बॉलीवुड की फिल्म में भी काम किया है. उन्होंने प्रीती जिंटा के साथ काम किया है.

महेश बाबू की फ़िल्में (mahesh babu movis list) :

Poratam, Sankharavam, Bazaar Rowdy, Mugguru Kodukulu, Gudachari 117, Koduku Diddina Kapuram, Anna Thammudu, Okkadu, Naani, Athadu, Dookudu, Businessman, Srimanthudu, Bharat Ane Nenu, Maharshi, Sarileru Neekevvaru etc.

Leave A Reply

Your email address will not be published.