Rajinikanth Biography : फैंस के लिए भगवान हैं रजनीकांत, लोगों ने बनाए हैं एक्टर के मंदिर

0

हेलो दोस्तों ! आज हम बात कर रहे हैं भारतीय सिनेमा जगत के जाने वाले सुपरस्टार के बारे में जिन्हें लोग अपना भगवन भी मानते हैं. वैसे आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे है? ये स्टार और कोई नहीं बल्कि सुपरस्टार रजनीकांत हैं. रजनीकांत को किसी पहचान की या परिचय की जरुरत नहीं है. उनकी फ़िल्में उनकी पहचान है और इसके अलावा भी उनका चरित्र भी बेहद अच्छा है. जिसके चलते उन्हें लोग पूजते हैं. चलिए आज पढ़ते हैं सुपरस्टार रजनीकांत की बायोग्राफी के बारे में विस्तार से :

रजनीकांत का जन्म और प्रारम्भिक जीवन :

रजनीकांत का जन्म 12 दिसम्बर 1950 को हुआ था. एक्टर एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखते हैं.  रजनीकांत के पिता का नाम रामोजी राव था जो कि बैंगलोर में एक पुलिस कांस्टेबल के पद पर काम करते थे. रजनीकांत की मां का नाम रमा बाई राव था जो एक गृहणी थी. इसके अलावा यह भी बता दें कि रजनीकांत अपने घर में चार भाई- बहनों में सबसे छोटे हैं. इनकी बहन का नाम बालूभाई और उनके भाइयो का नाम सत्यनारायण राव और नागेश्वर राव है. रजनीकांत के पूर्वज पुणे से थे. आपको यह जानकारी भी दे दें कि रजनीकांत का पूरा नाम शिवाजी राव गायकवाड है.

रजनीकांत की शिक्षा :

रजनीकांत की प्रारम्भिक शिक्षा कन्नड़ मॉडर्न प्रायमरी गवर्मेंट स्कूल गाविपुरम से हुई है. उनकी स्कूल की पढ़ाई के दौरान भी रजनीकांत ने नाटको में भाग लेना शुरू कर दिया था. वक़्त के साथ उनका थियेटर का शोक भी बढ़ता चला गया. और साल 1973 में उन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट में एक्टिंग डिप्लोमा के लिए एडमिशन लिया. अभिनय में रूचि के चलते ही उन्होंने नाटकों पर और भी अधिक जोर दिया और इसके गुर सिखने लगे.

रजनीकांत की डेब्यू फिल्म :

रजिनीकांत ने अपना डेब्यू साल 1975 में तमिल ड्रामा फिल्म ‘अपूर्वा रागगाल’ से किया था. इस फिल्म में रजनीकांत ने साइड रोल किया था और कमल हासन ने मुख्य रोल निभाया था. हालाँकि इस फिल्म को तीन राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार भी मिले थे. फिल्म के लोकप्रिय होने के साथ ही लोगों को रजनीकांत का काम भी पसंद आया था.

रजनीकांत का फ़िल्मी सफ़र :

रजनीकांत ने अपनी एक्टिंग और अपने डायलॉग बोलने के अंदाज से देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी लोगों को अपना दीवाना बना दिया. लेकिन आपको बता दें कि रजनीकांत का फिल्मी सफ़र भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में नेगेटिव रोल निभाए जिनके लिए उन्हें फैंस का प्यार मिला.विलेन बनने के बाद रजनीकांत ने फिल्मों में साइड रोल किए. एक बेहतरीन कलाकार होने के बावजूद उन्हें कई सालों तक नजर अंदाज किया गया. लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्रयास करते रहे. दुनिया की नजर में रजनीकांत ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लिए कोई काम नामुमकिन नहीं है. रजनीकांत पर कई चुटकुले भी बनाए गए हैं.

साल 1978 के दौरान एक्टर ने तमिल के साथ ही कई अन्य भाषाओँ जैसे तेलुगु, कन्नड़ आदि की फिल्मों में भी काम किया और करीब 20 फ़िल्में की. लेकिन जिस फिल्म से रजनीकांत को सुपरस्टार का दर्जा मिला वह थी ‘बेरवी’. इस फिल्म से न केवल स्टार को पहचान मिली बल्कि साल 1980 तक तो वे साउथ इंडियन सिनेमा ले पोपुलर स्टार तक बन चुके थे. एक्टिंग के करियर में एक छोटा गैप देने के बाद उन्होंने फिर वापसी की. उन्होंने ‘बिल्ला’ फिल्म से वापसी की और देखते ही देखते यह फिल्म लोगों के दिलों पर छा गई. रजनीकांत कई फिल्मों में जहाँ विलेन का रोल कर चुके हैं तो वहीँ कुछ फिल्मों में उन्होंने डबल रोल भी किए हैं. यही नही वे तीन तीन रोल भी एक ही फिल्म में निभा चुके हैं.

रजनीकांत के अवार्ड्स :

जिस तरह से रजनीकांत की फिल्मों और उनके द्वारा निभाए गए रोल्स की लाइन काफी लम्बी होती है. कुछ उस तरह ही उन्हें मिले अवार्ड्स की लाइन भी बड़ी है. चलिए जानते हैं इस बारे में –

साल 2000 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

साल 1984 में Nallavanuku Nallavan के लिए सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता का ख़िताब.

साल 2007 में शिवाजी और साल 2010 में Enthiran के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार का नामांकन.

साल 2014 में रजनीकांत को कई फिल्मों में तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार मिले.

एक्टिंग के लिए ही रजनीकांत को ऑफ स्क्रीन सिनेमा एक्सप्रेस और Filmfans एसोसिएशन से मिले अवार्ड्स.

महाराष्ट्र सरकार के राज कपूर पुरस्कार से भी एक्टर को सम्मानित किया जा चूका है.

इसके अलावा भी रजनीकांत को तमिल सिनेमा में अपने योगदान के लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं.

रजनीकांत का प्यार और परिवार :

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि रजनीकांत की शादी लता रंग्चारी से हुई है. लेकिन इसके पीछे भी एक स्टोरी है. दरअसल लता एक कॉलेज मैगज़ीन के लिए रजनीकांत का इंटरव्यू लेने के लिए आई थीं. उन्हें देखते ही रजनीकांत ने उन्हें प्रपोज कर दिया. लता इसे ना नहीं कह पाईं और 26 फरवरी 1981 को आंध्रप्रदेश के तिरुपति में ही रजनीकांत और लता की शादी हुई. एक्टर की दो बेटियां ऐश्वर्या रजनीकांत और सौंदर्या रजनीकांत हैं.

रजनी की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की शादी साउथ एक्टर धनुष से हुई है जिनके दो बेटे हैं. वहीँ छोटी बेटी सौंदर्या भी उनकी तरह ही फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने आश्विन रामकुमार से शादी की है और उनका एक बेटा है.

रजनीकांत को लोग मानते हैं भगवान :

रजनीकांत को लोग वैसे तो काफी प्यार करते हैं लेकिन आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि उन्हें भगवान की तरह पूजा भी जाता है. बता दें कि साउथ की कई जगहों पर तो रजनीकांत के मंदिर तक बने हुए हैं और लोग वहां रजनीकांत की पूजा करते हैं. शायद ही इतना प्यरा कहीं और किसी एक्टर को दिया जाता है.

रजनीकांत को यह जगह लोगों ने उनके अच्छे कामों को देखते हुए दी है. जी हाँ, रजनीकांत को लोग इसलिए पूजते हैं क्योंकि एक्टर किसी भी मदद मांगने वाले को खाली हाथ नहीं भेजते हैं. सफलता के इस मुकाम पर पहुचने के बाद भी इतनी सहजता के लिए ही लोग उन्हें भगवान मानते हैं.

रजनीकांत की फ़िल्में :

बाबा, बुलन्दी, आगाज़, क्रांतिकारी, आतंक ही आतंक, इंसानियत के देवता, त्यागी, चोर के घर चोरनी, हमकुमार, फूल बने अंगारे, फरिश्ते, दलपतिसूर्या, खून का कर्ज़, किशन कन्हैया, भ्रष्टाचार, चालबाज़, तमाचा, उत्तर दक्षिण, भगवान दादा, दोस्ती दुश्मनी, असली नकली, वफ़ादार, महागुरु, बेवफ़ाईरणवीर, आज का दादा, मेरी अदालत, जॉन जानी जनार्दन, ज़ुल्म की ज़ंजीर, गंगवा, इंसाफ कौन करेगा, आखिरी संग्राम, अंधा कानून, राम रॉबर्ट रहीमराम, जॉनी, प्रिया, गायत्री, मूंदरू मुदिचू, रोबोट, 2.0 आदि.

Leave A Reply

Your email address will not be published.