Mohammed Shami Biography – उप्र से मौका नहीं मिला तो कोलकाता गए और बने स्टार तेज गेंदबाज

Mohammed Shami Biography - Wiki, Bio, Family, Career, Wife, Net Worth, Controversy

0

Mohammed Shami Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बारे में बात करेंगे. मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और उन्होंने अपनी शानदार बॉलिंग से भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलवाई है. मोहम्मद शमी रिवर्स स्विंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं.

दोस्तों मोहम्मद शमी कौन है (who is mohammed shami) यह तो हम सभी जानते ही है. आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मोहम्मद शमी का जन्म कहां हुआ था? (Where was Mohammed Shami born), मोहम्मद शमी कहां के रहने वाले हैं? (Where is Mohammed Shami from), मोहम्मद शमी की पत्नी का क्या नाम है? (What is name of Mohammed Shami wife?), मोहम्मद शमी के पास कितनी संपत्ति है? (How much property does Mohammed Shami have?)

इसके अलावा हम इस आर्टिकल में हम मोहम्मद शमी के करियर (Mohammed Shami Career), मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड (Mohammed Shami Records) और मोहम्मद शमी की उपलब्धियों (Mohammed Shami achievements) पर भी बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है मोहम्मद शमी का जीवन परिचय.

Yuzvendra Chahal Biography – जानिए National Chess Champion युज़वेंद्र चहल कैसे बने Cricket…

मोहम्मद शमी जीवनी (Mohammed Shami Biography)

दोस्तों भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Indian cricketer Mohammed Shami) का जन्म 3 सितंबर 1990 को उत्तरप्रदेश के अमरोहा में हुआ था. अगर बात करें मोहम्मद शमी के धर्म (Mohammed Shami Religion) की तो बता दे कि मोहम्मद शमी मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं.

मोहम्मद शमी परिवार (Mohammed Shami Family)

मोहम्मद शमी के पिता (Mohammed Shami Father) का नाम तौसिफ अली है जो कि एक किसान थे. मोहम्मद शमी की माता का नाम अंजुम आरा है. मोहम्मद शमी के तीन भाई और एक छोटी बहन है. मोहम्मद शमी की पत्नी (Mohammed Shami Wife) का नाम हसीन जहाँ है. मोहम्मद शमी की बेटी का नाम आइराह शमी है.

मोहम्मद शमी का करियर (Mohammed Shami Career)

मोहम्मद शमी को बचपन से क्रिकेट खेलने का काफी शौक था. वह तेज गेंदबाजी करते थे. साल 2005 में जब मोहम्मद शमी 15 साल के थे तब मोहम्मद शमी के पिता उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर उन्हें मुरादाबाद के क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास लेकर गए. बदरुद्दीन भी 15 साल के लड़के को तेज गेंदबाजी करते देख हैरान रह गए. इसके बाद बदरुद्दीन ने शमी को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई.

india vs pakistan world cup history – जानिए विश्वकप में #INDvsPAK के एक-एक मैच की…

मोहम्मद शमी घरेलु करियर (Mohammed Shami domestic career)

हालांकि इसके बावजूद मोहम्मद शमी का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-19 की टीम में नहीं हो सका. ऐसे में बदरुद्दीन ने मोहम्मद शमी को कोलकाता जाने की सलाह दी. इसके बाद शमी कोलकाता चले गए और वहां डलहौजी क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू किया. वहां बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सहायक सचिव देवव्रत दास ने मोहम्मद शमी को गेंदबाजी करते हुए देखा तो वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने शमी को मोहन बागान क्लब भेजा.

मोहन बागान क्लब में सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी को गेंदबाजी करते हुए देखा. इसके बाद मोहम्मद शमी ने बंगाल की टीम में जगह बनाई और असम के खिलाफ तीन विकेट लेकर प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में अपने पहले ही मैच में मोहम्मद शमी ने असम के खिलाफ 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

मोहम्मद शमी आईपीएल करियर (Mohammed Shami IPL career)

घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स ने साल 2014 में मोहम्मद शमी को 4.25 करोड़ की भारी कीमत में खरीदा. अपने पहले आईपीएल में मोहम्मद शमी ने 12 मैचों में 7 विकेट लिए थे. मोहम्मद शमी को साल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने साल 2019 में 19, साल 2020 में 20 और साल 2021 में 19 विकेट लिए.

Umran Malik Biography – जानिए तेज गेंदबाजी में भारत की नई सनसनी उमरान मलिक कौन है?

मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय करियर (Mohammed Shami International Career)

घरेलु क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के कारण मोहम्मद शमी को जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिल गई. मोहम्मद शमी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मैच में शमी ने 9 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने साल 2019 के विश्वकप मैच में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी. वह विश्वकप में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने.

मोहम्मद शमी ने साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना टी-20 डेब्यू किया था. इस मैच में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया था. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. अपने पहले ही टेस्ट मैच में शमी ने 9 विकेट लिए थे. डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज भी बने.

क्रिकेट से लेकर राजनीति तक, नवजोत सिंह सिद्धू ने की हमेशा बगावत

मोहम्मद शमी विवाद (Mohammed Shami Controversy)

जैसा कि हमने आपको बताया था कि मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम हसीन जहां है और वह एक मॉडल है. दोनों ने साल 2014 में शादी की थी. साल 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और विवाहेतर संबंधों का आरोप लगाया था. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी की अन्य महिलाओं के साथ कथित चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किए थे. हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि शमी ने दुबई में एक पाकिस्तानी महिला से मुलाकात की थी और उनके बीच अफेयर होने की बात कही थी. हालांकि उस समय पाकिस्तानी महिला ने शमी से दुबई में मिलने की बात स्वीकार की थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ शमी की फैन है और कुछ नहीं.

साल 2021 में हुए t20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम होने के कारण मोहम्मद शमी को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी पर पाकिस्तान से मिले होने का आरोप भी लगाया था. हालांकि इसके बाद देश के तमाम लोग मोहम्मद शमी के समर्थन में आकर खड़े हो गए थे.

मोहम्मद शमी नेट वर्थ (Mohammed Shami net worth)

बात करें मोहम्मद शमी की संपत्ति (mohammed shami property) की तो बता दे कि मोहम्मद शमी की नेट वर्थ लगभग 36 करोड़ रूपए हो सकती है. एक वेबसाइट के अनुसार मोहम्मद शमी की मासिक आय (mohammed shami monthly income) 50 लाख के आसपास हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.