Umran Malik Biography – जानिए तेज गेंदबाजी में भारत की नई सनसनी उमरान मलिक कौन है?

Umran Malik Biography - Bio, Wiki, Family, Career, Records, IPL, Cricket and More

0

Umran Malik Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारत के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी और तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Cricketer Umran Malik) के बारे में बात करेंगे. उमरान मलिक जम्मू कश्मीर के स्टार प्लेयर है और वह IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते है. उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. उमरान मलिक ने IPL में एक मैच के दौरान एक ही ओवर में 4 बॉल 150 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक स्पीड की डाली. ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज है.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि उमरान मलिक कौन है? (Who is Umran Malik?) आगे इस आर्टिकल में हम उमरान मलिक के करियर (Umran Malik Career), उमरान मलिक के रिकॉर्ड (Umran Malik Records), उमरान मलिक के परिवार (Umran Malik Family) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं उमरान मलिक का जीवन परिचय.

Ruturaj Gaikwad Biography :अपने हुनर से ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाई अपनी पहचान

उमरान मलिक जीवनी (Umran Malik Biography)

दोस्तों क्रिकेटर उमरान मलिक (Cricketer Umran Malik) का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. उमरान मलिक दांये हाथ के तेज गेंदबाज और IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते है. उमरान मलिक इस्लाम धर्म से संबंध रखते है.

उमरान मलिक का परिवार (Umran Malik Family)

उमरान मलिक के पिता का नाम अब्दुल मलिक है. अब्दुल मलिक पेशे से सब्जी और फल विक्रेता है. उमरान मलिक की दो बहने भी है. उमरान मलिक एक बेहद साधारण परिवार से आते है.

उमरान मलिक शिक्षा (Umran Malik Edcuation)

उमरान मलिक ने 10वीं तक पढ़ाई की है. 10वीं के बाद उन्हें अपनी पढ़ाई छोडनी पड़ी.

Harshal Patel Biography : तेज गेंदबाजी से सबको बोल्ड कर रहे हैं हर्षल पटेल

उमरान मलिक करियर (Umran Malik Career)

पढ़ाई छोड़ने के बाद उमरान मलिक ने 17 साल की उम्र में श्रीनगर में जम्मू और कश्मीर खेल परिषद में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उमरान मलिक में शुरू से ही अच्छा क्रिकेटर बनने की प्रतिभा थी. उमरान मलिक की प्रतिभा को उनके कोच रणधीर सिंह मिन्हास ने निखारा. इसके बाद उमरान मलिक के खेल में निखार आया और वह अंडर -19 क्रिकेट खेलने लगे.

घरेलू स्तर पर कई मैच खेलने के बाद आख़िरकार उमरान मलिक को 18 जनवरी 2021 को सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के एक टी20 मैच में रेलवे के खिलाफ खेलने के लिए जम्मू-कश्मीर की टीम में चुना गया. उस मैच में उमरान मलिक ने 4 ऑवर में 24 देकर 3 विकेट लिए.

इसके बाद 22 फरवरी 2021 को उमरान मलिक ने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. इसके बाद साल 2021 में उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने नेट गेंदबाज के रूप में अपने साथ जोड़ा. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन के कोरोना से संक्रमित होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को अपनी टीम में शामिल कर लिया. इस तरह उमरान मलिक को अपना पहला IPL मैच खेलने का मौका मिला. अपने पहले ही मैच में उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उमरान मलिक ने लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड के आसपास गेंदबाजी की.

Suresh Raina Biography – कश्मीरी पंडित है सुरेश रैना, जानिए परिवार व क्रिकेट करियर के बारे में

इमरान मलिक के बारे में रोचक जानकारी

  1. उमरान मलिक आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज है. उन्होंने आईपीएल के एक मैच में 153 किलोमीटर की स्पीड से गेंद फेंकी.
  2. उमरान मलिक के नाम आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में लगातार चार गेंदें 150 ऊपर फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है.
  3. उमरान मलिक ने अपने पदार्पण मैच में रेलवे के खिलाफ 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे.
  4. उमरान मलिक किसी समय 500 से 1000 रूपए लेकर टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते थे.
Leave A Reply

Your email address will not be published.