Suresh Raina Biography – कश्मीरी पंडित है सुरेश रैना, जानिए परिवार व क्रिकेट करियर के बारे में

0

Suresh Raina Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के बारे में. सुरेश रैना किसी समय भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अपनी काबिलियत से भारतीय क्रिकेट टीम को कई मैच जितवाए है. सुरेश रैना कई मौकों पर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. सुरेश रैना एक मध्यम क्रम के बल्लेबाज और फुर्तीले क्षेत्ररक्षक होने के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं. सुरेश रैना ने भले ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो, लेकिन वह IPL में खेल रहे हैं.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सुरेश रैना के करियर के बारे में. जानेंगे कि सुरेश रैना कहां का है?, सुरेश रैना की जाति क्या है?, सुरेश रैना की पत्नी कौन है? और कैसे सुरेश रैना एक सफल क्रिकेटर बने. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं सुरेश रैना का जीवन परिचय.

सुरेश रैना जीवनी (Suresh Raina Biography)

सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. सुरेश रैना का जन्म ब्राहमण परिवार में हुआ है. सुरेश रैना एक कश्मीरी पंडित है. उनके पिता जम्मू-कश्मीर में रेनवारी से हैं जबकि उनकी माता हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से है.

Rahul Dravid Biography – क्रिकेट की दीवार के नाम से जाने जाते हैं राहुल द्रविड़

सुरेश रैना का परिवार (Suresh Raina Family)

सुरेश रैना के पिता का नाम त्रिलोक चंद है. त्रिलोक चंद एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी थे. सुरेश रैना की माता का नाम परवेश रैना है. सुरेश रैना के तीन भाई है जिनका नाम दिनेश रैना, नरेश रैना और मुकेश रैना है. सुरेश रैना की एक बड़ी बहन है, जिसका नाम रेणू है.

सुरेश रैना की पत्नी (Suresh Raina Wife)

सुरेश रैना की पत्नी का नाम प्रियंका चौधरी है. सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी का विवाह 3 अप्रैल 2015 को हुआ था. सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी की एक बेटी भी है. सुरेश रैना की बेटी का नाम ग्रासिया रैना है.

सुरेश रैना क्रिकेट कैरियर (Suresh Raina Education)

सुरेश रैना ने 14 साल की उम्र में क्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला किया. इसके लिए सुरेश रैना साल 2000 में लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में भाग लेने चले गए. अपने अच्छे क्रिकेट प्रदर्शन के कारण सुरेश रैना को साल 2002 में उत्तर प्रदेश अंडर -16 टीम का कप्तान बनाया गया. सुरेश रैना ने अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद 15 साल की उम्र में सुरेश रैना का चयन इंग्लैंड के लिए U-19 भारतीय टीम में हुआ. इसके अलावा इसी साल सुरेश रैना को श्रीलंका के दौरे के लिए अंडर-17 टीम में भी शामिल किया गया.

Anjum Khan : किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान

सुरेश रैना ने साल 2003 में अपने रणजी करियर की शुरुआत की. हालाँकि यहाँ उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला. इसके बाद साल 2003 में ही सुरेश रैना का U-19 विश्वकप के लिए एशियाई वनडे चैम्पियनशिप और साल 2004 में U-19 टीम के लिए चयन हुआ. इस दौरान सुरेश रैना ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें गावस्कर छात्रवृत्ति के तहत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण का मौका मिला. इसके बाद सुरेश रैना ने रणजी ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया.

सुरेश रैना को उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला साल 2005 में जब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला. हालाँकि साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से हटा दिया गया. साल 2008 में हुए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने सुरेश रैना को 4.5 करोड़ रूपए में ख़रीदा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सुरेश रैना ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. सुरेश रैना आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक है.

सुरेश रैना ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला और उसमें शतक भी लगाया. इसके अलावा सुरेश रैना ने साल 2011 के विश्वकप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. सुरेश रैना ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व भी किया है. इसके अलावा जब चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल के लिए आईपीएल से हटा दिया गया तो उन्होंने गुजरात लायंस टीम की कप्तानी भी की. सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों फोर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं.

Shivam Dube Biography : आर्थिक तंगी से हुए परेशान लेकिन नहीं छोड़ा शिवम दुबे ने क्रिकेट का साथ

सुरेश रैना का सन्यास (Suresh Raina Retirement)

सुरेश रैना को साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया. सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ संन्यास की घोषणा कर दी.

सुरेश रैना के विवाद (Suresh Raina controversy)

साल 2012 में पाकिस्तान के श्रीलंका से हारने के बाद जब वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, तब सुरेश रैना ने ट्वीट किया था कि, ‘एक दो दिन लेट गए घर, वह भी बेशरम की तरह गए. बाय बाय पाकिस्तान.’ हालाँकि बाद में सुरेश रैना ने सफाई देते हुए कहा था कि, ‘उनके भतीजे ने गलती से उनके ट्वीटर से कर दिया था.’

Harleen Deol Biography : दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ियों में शामिल है हरलीन देओल का नाम

साल 2021 में सुरेश रैना ने एक मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए खुद को ब्राह्मण बताया. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर विवाद हो गया था. कुछ लोग उनके समर्थन में आ गए तो कुछ लोगों ने उनके बयान का विरोध किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.