Shivam Dube Biography : आर्थिक तंगी से हुए परेशान लेकिन नहीं छोड़ा शिवम दुबे ने क्रिकेट का साथ

0

Shivam Dube Biography in Hindi –

इंडियन क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके शिवम दुबे (Shivam Dube Cricketer) का किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. शिवम एक इंडियन क्रिकेटर (Shivam Dube) हैं और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं. आईपीएल में शिवम (Shivam Dube IPL) को कई बार अपने प्रदर्शन से सबके होश उड़ाते हुए देखा ही जा चुका है. शिवम बाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही दाएं हाथ से गेंदबाजी भी करते हैं. शिवम दुबे एक ऑलराउंडर हैं.

इंडियन क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शिवम दुबे का डेब्यू या एंट्री नवंबर 2019 में हुई थी. इसके अलावा वे आईपीएल में भी अपने नाम कई ऐसे रिकॉर्ड बना चुके हैं जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में शिवम को पहचान दिलाई है.

आज हम बात कर रहे हैं शिवम दुबे के करियर से लेकर, शिवम दुबे की जीवनी, शिवम दुबे की बायोग्राफी, शिवम दुबे की वाइफ आदि के बारे में. तो चलिए बात करते हैं शिवम दुबे के जीवन के बारे में विस्तार से :

Shivam Dube Biography, Shivam Dube Cricket Career, Shivam Dube Wife, Shivam Dube Life Story etc.

सूर्यकुमार यादव जीवनी – चाचा ने सिखाए क्रिकेट के गुर, इंटरेस्टिंग रही है लव स्टोरी

कौन हैं शिवम दुबे ? Who is Shivam Dube ?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि शिवम दुबे एक भारतीय क्रिकेटर हैं और ऑल राउंडर हैं. एक समय आर्थिक तंगी के चलते क्रिकेट को अलविदा कह चुके शिवम आज अपने खेल की बदौलत लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. एक समय उनका वजन भी काफी बढ़ चुका था, जिसे देख यह कहना मुश्किल था कि कभी वे इस मुकाम पर पहुँच पाएंगे.

शिवम दुबे की बायोग्राफी : Shivam Dube Biography in Hindi –

शिवम दुबे क्रिकेटर का जन्म (Shivam Dube DOB) 26 जून 1993 को हुआ था. सपनों के शहर मुंबई में जन्मे शिवम शुरू से ही क्रिकेट की तरफ खिंचाव महसूस करते थे. कम उम्र से ही क्रिकेट का शौक होने के चलते वे इस दिशा में ही अपना करियर भी बनाना चाहते थे. यही कारण था कि वे स्कूल से आने के बाद अपने दोस्तों के साथ सीधे क्रिकेट खेलने के लिए निकल जाते थे.

उम्र के साथ ही शिवम दुबे का यह शौक भी बढ़ता गया और वे क्रिकेट खेलते हुए ही आगे बढ़ने लगे. उन्होंने अपने शौक को ही अपना करियर भी बनाने का विचार बचपन से अपने मन में रखा हुआ था जो आज इंडिया टीम के लिए खेलकर पूरा हो रहा है.

शिवम दुबे का यह अनोखा सफ़र गलियों में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए शुरू हुआ था. धीरे-धीरे वे गली से निकलकर अकैडमी तक पहुंचे और यहाँ एडमिशन ले लिया. अकादमी जाने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना शुरू किया. यहीं से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को सुधारने का काम शुरू किया और इसे परफेक्ट बनाने में जुट गए.

ईशान किशन जीवनी – कभी स्कूल से निकाले गए थे ईशान किशन, आज बने स्टार क्रिकेटर

उनका क्रिकेट (Cricket) का यह सफर तो ठीक चल रहा था लेकिन आर्थिक तंगी भी उनका रास्ता रोके खड़ी थी. शिवम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और इस कारण ही महज 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना भी छोड़ दिया. वे अकैडमी की फीस भी नहीं भर पा रहे थे इसलिए उन्होंने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया और अपना ध्यान दूसरी तरफ लगाने लगे.

शिवम ने चाहे क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था लेकिन कभी भी उनका मन क्रिकेट से जुदा नहीं हुआ. उनके मन में हमेशा से देश के लिए खेलने की भावना रही. लेकिन पैसे ना होने के कारण उन्होंने अकादमी जाना बंद कर दिया और धीरे-धीरे उनकी प्रैक्टिस भी छुट गई. इसका परिणाम यह हुआ कि शिवम का वजन काफी बढ़ गया.

बढे हुए वजन के कारण कई बार ऐसा भी हुआ कि उन्हें क्रिकेट खिलाने तक से मना कर दिया गया और उन्हें काफी निराशा का सामना करना पड़ा. काफी जगहों से रिजेक्शन मिलने के बाद भी शिवम दुबे ने हिम्मत नहीं हारी और फिर से क्रिकेट खेलने लगे और प्रैक्टिस करने लगे.

इसके बाद वह समय आया जब मुंबई अंडर-23 (Mumbai Under-23) टीम के लिए ट्रायल शुरू हुए. इस समय शिवम की उम्र 19 वर्ष हो चुकी थी. यहाँ शिवम ने अपनी किस्मत आजमाई और मुंबई अंडर-23 के लिए ट्रायल दिया. उनका खेल सेलेक्टेर्स को काफी पसंद आया और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया.

शिवम ने भी इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और मैचेस में काफी अच्छा प्रदर्शन कर खुद की पहचान बनाने में जुट गए. उन्होंने मुश्ताक अली ट्राफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने ऑलराउंडर जलवे वे सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. शिवम ने 17 फर्स्ट क्लास खेलों में 1 हजार रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 40 विकेट भी अपने नाम किए.

उनके इस खेल को देखते हुए उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) से भी बुलावा आ गया. आईपीएल (IPL) में उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में खेलने का मौका मिला. उन्हें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम का हिस्सा बनाया गया. हालाँकि साल 2019 खेल के लिहाज से उनकी टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ और इस कारण टीम को कई मैच अपने हाथ से गंवाने पड़े.

Hanuma Vihari Biography – हनुमा विहारी को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ा परिवार

इस कारण ही शिवम ने भी अधिक मैच नहीं खेले और अपना प्रदर्शन भी वे इस दौरान नहीं दिखा सके. हालाँकि उन्होंने इस दौरान जितने मैच भी खेले उनमें उनके प्रदर्शन को पसंद किया गया और उनगे सराहना भी मिली.

उनके इस खेल के लिए ही विराट ने एक बार फिर से साल 2020 में शिवम दुबे को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. और उन्हें 5 करोड़ रुपए में ख़रीदा गया. शिवम दुबे ने हमेशा से ही अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इसके साथ ही वे काफी कम समय में अपना नाम बनाने में भी कामयाब हुए हैं.

शिवम दुबे की शादी : Shivam Dube Marriage/Shivam Dube wife name –

इंडियन क्रिकेटर शिवम दुबे ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान (Shivam Dubey wife Anjum Khan) के साथ शादी की है. वे काफी समय से अपने रिलेशन को लेकर चर्चा बटोर रहे थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.