Ruturaj Gaikwad Biography :अपने हुनर से ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाई अपनी पहचान

Ruturaj Gaikwad wikipedia, biography, age, career, girlfriend, cricket and more

0

Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi –

दोस्तों ! भारत में क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल बन चुका है जिसके फैन आपको हर कोने में देखने को मिल जाते हैं. क्रिकेट की दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि जब क्रिकेट शुरू होता है तो लोग अपने कई जरुरी काम भी छोड़ देते हैं और इसे देखने में जुट जाते हैं. आज भी क्रिकेट की दुनिया के ही एक धुरंधर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के बारे में बात करने जा रहे हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट (Indian Cricketer Ruturaj Gaikwad) का एक उभरता हुआ नाम बन रहे हैं. वे ना केवल अपने खेल को दिन प्रतिदिन एक नया रूप दे रहे हैं बल्कि साथ ही उनका यह प्रदर्शन लोगों का ध्यान भी अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ एक इंडियन क्रिकेटर हैं और उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए 6 अक्टूबर 2016 को हुआ था.

इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2017 में इंटर स्टेट ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट में भाग लिया था और महाराष्ट्र के लिए खेला था.  जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ के टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई 24 फरवरी 2017 को विजय हजारे ट्रॉफी से. यहाँ भी उन्होंने अपना खेल महाराष्ट्र के लिए ही दिखाया था.

Yuzvendra Chahal Biography – जानिए National Chess Champion युज़वेंद्र चहल कैसे बने Cricket…

आज के आर्टिकल में हम ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में ही बात करेंगे. और ऋतुराज गायकवाड़ कौन है (Who is Ruturaj Gaikwad?) ? से लेकर ऋतुराज गायकवाड़ की बायोग्राफी (Ruturaj Gaikwad Biography), ऋतुराज गायकवाड़ का क्रिकेट करियर (Ruturaj Gaikwad Cricket Career), ऋतुराज गायकवाड़ की गर्लफ्रेंड (Ruturaj Gaikwad Girfriend), ऋतुराज गायकवाड़ का परिवार (Ruturaj Gaikwad Family) आदि के बारे में जानेंगे. तो चलिए पढ़ते हैं ऋतुराज गायकवाड़ की जीवनी (Ruturaj Gaikwad Biography) :

कौन हैं ऋतुराज गायकवाड़ ? Who is Ruturaj Gaikwad ?

ऋतुराज गायकवाड़ एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो अपना खेल देश के लिए कई बार दिखा चुके हैं. पिछले कुछ समय से ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना नाम काफी तेजी से बनाया है. आपको बता दें कि ऋतुराज दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी भी है. उनका नाम ऐसे खिलाडियों में दर्ज है जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 के दौरान घरेलू टीम में सर्वाधिक रन भी बनाए थे.

ऋतुराज गायकवाड़ का शुरूआती जीवन और शिक्षा :

भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म (Ruturaj Gaikwad date of birth) 31 जनवरी 1997 को सपनों के शहर मुंबई में हुआ था. ऋतुराज गायकवाड़ की उम्र 24 साल (Ruturaj Gaikwad age) है और वे दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. क्रिकेटर के परिवार में शुरुआत से ही पढाई को अधिक महत्व दिया गया है. ऋतुराज की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ हाई स्कूल से पूरी हुई है. शिक्षा को अधिक महत्व देने के बाद भी उनकी फैमिली ने क्रिकेटर बनने में भी ऋतुराज की काफी मदद की.

क्रिकेट से लेकर राजनीति तक, नवजोत सिंह सिद्धू ने की हमेशा बगावत

ऋतुराज गायकवाड़ का परिवार (Ruturaj Gaikwad Family) :

क्रिकेटर के पिता का नाम दशरथ गायकवाड़ है जबकि उनकी माता का नाम सविता गायकवाड़ है. ऋतुराज के पिता रक्षा अनुसंधान विकास अधिकारी के पद पर काम कर रहे हैं जबकि उनकी माँ एक टीचर हैं और नगर पालिका स्कूल में पढ़ा रही हैं. ऋतुराज का पालन-पोषण एक संयुक्त परिवार में हुआ है. लेकिन इसके बावजूद भी केवल उनकी ही दिलचस्पी क्रिकेट में रही है. हालाँकि जब ऋतुराज ने अपनी इस इच्छा को सबके सामने रखा तो सभी ने उनकी आगे बढ़ने में मदद की.

ऋतुराज गायकवाड़ का क्रिकेट का सफ़र (Ruturaj Gaikwad Cricket Career) :

जब ऋतुराज की उम्र महज 5 साल थी तब ही उन्होंने लेदर बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वे साल 2003 में एक मैच जोकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे के नेहरू स्टेडियम में हुआ था उसे देखने गए थे और यही से प्रेरित होकर उन्होंने भी क्रिकेट खेलने का संकल्प लिया था. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट की तरफ अपने कदम बढाए और फिर आगे ही बढ़ते गए.

Harshal Patel Biography : तेज गेंदबाजी से सबको बोल्ड कर रहे हैं हर्षल पटेल

जब ऋतुराज अंडर-19 में खेल रहे थे तब से ही उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. अपने खेल से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना ऋतुराज ने काफी पहले ही शुरू कर दिया था. साल 2014-15 के दौरान हुई कूचबिहार ट्रॉफी में भी उनका खेल काफी अच्छा था, इस दौरान ऋतुराज ने 6 मैचों में कुल 826 रन बनाए थे.

उनके प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चयनित किया गया था. ऋतुराज का घरेलू क्रिकेट सफर भी काफी अच्छा रहा और उनके इस खेल को देखने हुए ही उन्हें आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स (Ruturaj Gaikwad In IPL) ने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था. हालाँकि वे इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल पाए. जिसके बाद साल 2020 में फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (Ruturaj Gaikwad in Chennai Super Kings) की तरफ से खेलने का मौका मिला और उन्होंने 58 गेंदों में 88 रन बनाए.

ऋतुराज गायकवाड़ का खेल प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है. यही वजह है कि काफी कम समय अन्तराल में भी ऋतुराज ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. वे आज हर घर में अपने क्रिकेट को लेकर पहचाने जाने लगे हैं. टीम के साथ ही देश को भी ऋतुराज से काफी उम्मीदें हैं.

Jhulan Goswami : कई इंटरनेशनल अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं झूलन गोस्वामी, मिल चुका है पद्मश्री

ऋतुराज गायकवाड़ की लव लाइफ (Ruturaj Gaikwad love life) :

इंडियन क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम मराठी अभिनेत्री सयाली संजीव के साथ जोड़ा जाता है. उनके बीच सोशल मीडिया पर हुई बातचीत ने काफी सुर्खियाँ बटोरी और देखते ही देखते इस कपल की चर्चा हर कहीं होने लगी. सयाली संजीव के बारे में बता दें कि वे साल 2016 के दौरान प्रदर्शित लोकप्रिय शो “कहे दिया परदेस” दे अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं. इसके अलावा वे कई फिल्मों और शोज में नजर आ चुकी हैं.

सबसे ज्यादा बार बनाई 50-

आईपीएल 2024 के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने करियर में एक और रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल CSK और LSG के बीच हुए एक मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर 1 रन लेते हुए महज 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही ऋतुराज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बतौर ओपनर अपना 17वां अर्द्धशतक बनाने में कामयाब रहे. और आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाडियों में शामिल हो गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.